Ad

Tag: नासा

पृथ्वी के बेहद करीब से गुजरने के बावजूद छोटे तारे को देखने की अभिलाषा को बारिश ने धोया

[मेरठ]2 0 1 2 डी ए 1 4 नहीं दिखा मेरठ में बारिश ने किया मायूस
दक्षिण से उत्तर की और आ रहे 2 0 1 2 डी ए 1 ४[ छोटा तारा]] को देखने की अभिलाषा आज बारिश के कारण पूरी नहीं हो सकी जबकि यह धरती के करीब से गुजर रहा है |
मेरठ में इसे देखने के लिए ट्रांसलाम में प्रगति विज्ञानं संस्था द्वारा व्यवस्था कि गई थी जिसके लिए लगभग ५०० बाल वैज्ञानिको ने तैय्यारी की थी पर बारिश ने सारी आशाओ पर पानी फेर दिया इसी दौरान रूस में गिरे उल्का पिंड ने कन्फ्यूजन पैदा कर दिया की वो यही है पर ऐसा नहीं है नासा ने भी इसे स्पष्ट करते हुए दोनों को अलग अलग बताया है|
बीस फरवरी तक सेटेलाईट को खतरा बना हुआ है
गौरतलब है कि पिछले वर्ष २३ फरवरी १ २ को ही खोजा गया २ ० १ २ डी ए १ ४ आज पृथ्वी के बेहद करीब से गुजरने की भविष्यवाणी की गई थी
मेरठ के आसमान में भी सूरज छिपते ही २ घंटे तक टेलिस्कोप से यह दिखाईदेना था और रात के १ २ बजकर ५ ९ मिनट पर धरती के सबसे करीब आना था
पचास मीटर व्यास का यह पहला ऐसा पिंड है जो हमारी धरती के इतने नजदीक से निकलने की भविष्य वाणी थी वैज्ञानिको का मानना है की यह अकूत प्राकृतिक संसाधन है जिनको धरती पर लेने की कवायत की जा सकती है.

प्रगति विज्ञानं संस्था के सचिव दीपक शर्मा ने बताया कि रूस में गिरा उल्का पिंड इस छोटे तारे से अलग था रूस में गिरे उल्का पिंड से पैदा हुई कन्फ्यूजन को नासा ने भी दूर कर दिया है|

नासा के साथ मेरठ के २५ छात्रों को सूर्य और धरती की हलचलों का अध्ययन करने का सुअवसर

नासा के वैज्ञानिकों के साथ मेरठ के छात्रों को सूर्य और धरती की हलचलों का अध्ययन करने का सुनहरा अवसर मिलेगा|इनकी रिपोर्ट को लेविस एलेन देखेंगी |
प्रगति विज्ञान संस्था के सचिव दीपक शर्मा के अनुसार मेरठ के किसी भी कालेज से भौतिक विज्ञानं में रूचि रखने वाले १० से २५ वर्ष के २५ छात्र भाग ले सकेंगे |इसके लिए अवसर पाने के लिए एन ऐ एस इंटर कालेज में विज्ञानं अध्यापक दीपक शर्मा से संपर्क किया जा सकता है|
श्री शर्मा ने बताया कि इंटर नेट के माध्यम से यह अध्ययन ३ मई तक चलेगा| इस में सूर्य पर हो रही हलचल और उसके प्रथ्वी पर पद रहे प्रभावों का अध्ययन किया जाएगा|
[१]सन स्पॉट से सौर तुफानो की भविष्य वाणी करने के क्षमता का विकास होगा
[२]प्रथ्वी की चुम्बकीय क्षेत्र की हलचल नापी जा सकेगी