Ad

Tag: DVSadanandGouda

सी एम ने शताब्दी एक्सप्रेस का टूंडला स्टेशन पर ठहराव बनाये रखने का अनुरोध किया

[लखनऊ]सी एम ने शताब्दी एक्सप्रेस के लिए टूंडला रेलवे स्टेशन पर ठहराव बनाये रखने का अनुरोध किया|
उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने रेल मंत्री से पूर्व की भांति शताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव टूंडला स्टेशन पर बनाये रखने का अनुरोध किया है |
आगरा में आने वाले भ्रमणकारियों के लिए इस ठहराव से टूंडला जाना आसान हो जाता है |इसीलिए यह पर्यटन के लिए भी महत्वपूर्ण है|
राज्य सरकार के प्रवक्ता के अनुसार सी एम द्वारा इस बाबत रेल मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा को पत्र लिखा गया है|

रेल मंत्री डी.वी सदानंद गौड़ा ने आज अपने रेल बजट में मोदी एक्सप्रेस के ढेरों सुनहरे सपने दिखाए

भारतीय रेल मंत्री डी.वी सदानंद गौड़ा ने आज अपने रेल बजट में मोदी एक्सप्रेस के ढेरों सुनहरे सपने दिखाए|
कागज़ रहित कार्यालय+मोबाइल आधारित नई सेवाएं + अगली पीढ़ी की टिकट आरक्षण प्रणाली +खान पान में सुधार+सुरक्षा के ेउपाय+ रेलवे की सूचना संबंधी पहल में शामिल किये गए हैं |
रेल मंत्री डी.वी सदानंद गौड़ा ने आज 2014-15 के रेल बजट में सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी विभिन्न पहल का प्रस्ताव किया।
उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी मानव जीवन के सभी क्षेत्रों में शामिल हो गई है। इससे न केवल जीवन आरामदायक हो गया है बल्कि इससे सेवा प्रदान करना भी सरल और कारगर हो गया है और अब सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए पारदर्शी और जवाबदेही व्यवस्था उपलब्ध कराना हमारा कर्तव्य है। भारतीय रेलों की प्रमुख कार्यप्रणालियों का व्यापक स्तर पर एकीकृत रूप से कंप्यूटरीकरण करके रेलों की कार्य संस्कृति और रेल सेवाएं प्रदान करने के कार्य में आमूल-चूल परिवर्तन लाना समय की मांग है।
भारतीय रेल कंप्यूटर असिस्टड इंटरप्राइस रिसोर्स प्लानिंग सोलूशन भी शुरू करने वाली है ताकि एकरूपता लाई जा सके और इसके लिए प्रारंभ में निम्नलिखित पहल की जाएंगीः
[१]भारतीय रेल को 5 वर्षों के भीतर कागज़ रहित कार्यालय बनाने की ओर अग्रसर
[२]अगली पीढ़ी की टिकट आरक्षण प्रणाली
[३]ए1 और ए कोटि के सभी स्टेशनों और चुनिंदा रेलगाड़ियों में वाई-फाई सेवाएं
[४]रेलगाड़ियों और चल स्टॉक की रियल टाइम ट्रैकिंग
[५]यात्रियों के लिए मोबाइल आधारित वेकअप कॉल प्रणाली
[६]मोबाइल आधारित गंतव्य आगमन चेतावनी
[७]स्टेशन नेविगेशन सूचना प्रणालीरेलवे आरक्षण प्रणाली में सुधार रेल मंत्री ने कहा कि अगली पीढ़ी की ई-टिकटिंग प्रणाली को शुरू करके रेलवे आरक्षण प्रणाली का सुधार किया जाएगा। मोबाइल फोन और डाक घरों के जरिए टिकट बुकिंग को लोकप्रिय बनाया जाएगा।
· श्री गौड़ा ने कहा कि ई-टिकट के क्षेत्र में प्रणाली की क्षमताओं में सुधार किया जाएगा ताकि 2,000 टिकट प्रति मिनट की तुलना में 7200 टिकट प्रति मिनट उपलब्‍ध कराई जा सके और एक समय में एक साथ 1,20,000 उपयोगकर्ता इसका लाभ उठा सकें।
· सिक्‍के डालकर परिचालित होने वाली ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनों की सुविधा का परीक्षण किया जाएगा।
· इंटरनेट के जरिए प्‍लेटफार्म टिकट और अनारक्षित टिकट खरीदने की सुविधा मुहैया कराने के भी प्रयास किए जाएंगे।
· यात्रियों की सुविधा के लिए और उनका समय बचाने के लिए पार्किंग-सह-प्‍लेटफार्म काम्‍बो टिकट शुरू की जाएगी।
PHOTO CAPTION
The Union Minister for Railways, Shri D.V. Sadananda Gowda along with the Minister of State for Railways, Shri Manoj Sinha arriving at Parliament House to present the Rail Budget 2014-15, in New Delhi on July 08, 2014.