Ad

Tag: e Greetings Portal

पीएमओ+एचआरडी+स्वास्थ्य मंत्रालयों ने ई ग्रीटिंग्स से करोड़ों लोगों को दिवाली बधाई की मेल

E Greetings From Ministry Of HRD

E Greetings From Ministry Of HRD

भारत सरकार के अनेकों मंत्रालयों ने सस्ता+सुखद+आडम्बरहीन+ई-ग्रीटिंग्‍स का प्रयोग करके करोड़ों लोगों को सीधे दिवाली की बधाई पहुंचाई|अभीतक अखबारों और चैनलों पर भरी भरकम महंगे विज्ञापनों के माध्यम से बधाई सन्देश दिए जाते रहे हैं यहां तक कि उत्तर प्रदेश जैसे बढे प्रदेश में अपनी उपलब्धियों की जानकारी देने के लिए विज्ञापनों के पैकेज जारी किये जा रहे हैं ऐसे में पर्यावरण फ्रेंडली+आडम्बर रहित+सस्ता और सीधे करोड़ों लोगों तक पहुँचने वाला ई-ग्रीटिंग्‍स दूरदर्शी गुड गवर्नेंस की तरफ एक और कदम कहा जाएगा |प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय पी एम ओ+डॉ हर्षवर्धन के स्वास्थ्य मंत्रालय और स्मृति जुबिन ईरानी के मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा ई मेल के जरिये ये ई ग्रीटिंग कार्ड्स मेल किये हैं|
गौरतलब है कि संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रवि‍शंकर प्रसाद द्वारा १४ अगस्त को एनआईसी के ई-ग्रीटिंग्‍स पोर्टल का उद्घाटन किया गया था
इसे भारत सरकार के डि‍जि‍टल इंडि‍या पहल के रूप में एनआईसी ने वि‍कसि‍त कि‍या है। इसे वि‍शेष रूप से स्‍वतंत्रता दि‍वस पर ई-ग्रीटिंग्‍स भेजने के लि‍ए डि‍जाइन कि‍या गया था
E Greetings From Ministry Of Health

E Greetings From Ministry Of Health


पोर्टल का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय मंत्री ने सभी कर्मचारि‍यों से भवि‍ष्‍य में ई-ग्रीटिंग्‍स भेजने का अनुरोध करते हुए कहा कि‍ सूचना प्रौद्योगि‍की वि‍भाग की यह नवाचार शुरूआत प्रधानमंत्री की भारत में उचि‍त सूचना प्रौद्योगि‍की की क्रांति‍ सुनि‍श्‍चि‍त करने की प्रति‍बद्धता के क्रम में है।
पोर्टल का उद्देश्‍य सरकारी अधि‍कारि‍यों और एजेंसिंयों द्वारा अपने सहयोगि‍यों और मि‍त्रों को शुभकामनाएं भेजने के एक समकालि‍क और पर्यावरण सहायक तरीके को प्रोत्‍साहि‍त करना है। इस पोर्टल से उपभोक्‍ता इस अवसर पर उपलब्‍ध अनेक नमूनों में से अपनी पसंद के ग्रीटिंग चुनकर भेज सकते हैं।
ई-ग्रीटिंग्‍स पोर्टल वि‍शि‍ष्‍ट है क्‍योंकि‍ अधि‍कांश डि‍जाइन पी एम के माइगोव पोर्टल के तहत जनता की भागीदारी में तैयार कि‍ए गए हैं। इस पोर्टल पर त्योहारों के अवसर पर भेजे जाने वाले डि‍जाइन भी विकसित किये जा रहे हैं पोर्टल को शुरू में सरकारी उपयोगकर्ताओं के लि‍ए वि‍कसि‍त कि‍या गया है लेकि‍न सभी नागरि‍क इसके द्वारा अपने परि‍वारों और मि‍त्रों को भी शुभकामनाएं भेज सकते हैं।
E Greetings From P M O

E Greetings From P M O


इसका एक नकारात्मक पहलू भी है यह वन साइडेड ग्रीटिंग हैं अर्थार्त नो रिप्लाई के टैग के भेजे जा रहे हैं इनके उत्तर में मेल प्राप्त करता धन्यवाद भी रिटर्न नहीं दे सकता |भाजपा के अपने छोटे बढे नेता इस पोर्टल का निशुल्क उपयोग करने के बजाय बढे बढे महंगे महंगे होर्डिंग्स लगवा कर बधाई सन्देश दे रहे हैं| उद्घाटन कर्ता मंत्री के मंत्रालय का ऐसा कोई प्रयास दृष्टिगोचर नहीं हुआ
फोटो कैप्शन
The Union Minister for Communications & Information Technology and Law & Justice, Shri Ravi Shankar Prasad launching the E-Greetings Portal of National Informatics Centre, in New Delhi on August 14, 2014.

Indian Government Officials To Greet On e-Greetings:Ravi Shankar Prasad Launched Portal

Government Offices To Greet On e-Greetings
Indian Government Offices To Greet On e-Greetings:Ravi Shankar Prasad Launched Portal
In future to save nature and money e-Greetings Portal of NIC Is Launched Today
Minister for Communications and Information Technology Shri Ravi Shankar Prasad today launched the “e-Greetings Portal” in the presence of Shri R.S. Sharma, Secretary Department of Electronics The e-Greetings portal has been developed by NIC as part of the the “Digital India” initiative of the Government of India. The current catalog of designs has been specifically designed for sending e-Greetings for the Independence Day,
Inaugurating the portal, Shri Ravi Shankar Prasad exhorted all Government employees to send e-Greetings in future to save nature and money.. He said “e-Greetings” on August 15 being created with the larger cooperation of the people of India through crowd sourcing is a step in the right direction.
The objective of the portal is to promote a contemporary and eco-friendly method of sending Greetings by Government officials and agencies to colleagues and friends.