Ad

Tag: FarmersUnrestInDelhi

आंदोलनरत किसानों के फ्री टोलप्लाजा किसके काम के ?

#आंदोलनरतकिसान
ओए झल्लेया! हमने केंद्र की सरकार के गोड्डे लगवा ही वापिस पिंड जाणा है
आंदोलन को तेज करने के लिए हमने टोलप्लाजा फ्री करवा दिए अब हसाडे यूनियन नेता 14 दिसंबर को भूख हड़ताल पर बैठेंगे ।
यदि सरकार वार्ता करना चाहती है, तो हम तैयार हैं; लेकिन हम पहले तीन नए कृषि कानूनों को निरस्त करने पर चर्चा करेंगे
#झल्ला
भापा जी! टोल प्लाजा फ्री करवाने का फायदा क्या?
दिल्ली में टोलटैक्स देने वाले वाहनों को आने जाने नही दे रहे ऐसे में फ्री टोलप्लाजा किसके काम का??
प्रतीकात्मक अनशन ठीक है लेकिन ट्रैफिक जाम से जहां मरीजों को दिक्कत हो रही हैं वहीं पर्यावरण का भी सत्यानाश हो रहा है।सरकार कह रही है कि आपलोगों की सारी शंकाएं दूर करने के लिए संशोधन लाई जा सकते हैं लेकिन आप तीनों कानून वापिसी पर ही अड़े हैं

दिल्ली के सीएम ने किसानों के हुए नुकसान का आंकलन करने के लिये अपने विधायकों को निर्देश दिए

[नई दिल्ली]दिल्ली के सीएम ने किसानों के हुए नुकसान का आंकलन करने के लिये अपने विधायकों को निर्देश दिए
मौसम की मार से नुकसान झेल रहे किसानों को मदद दिलाने के लिये “आप”पार्टी के चार विधायकों ने सीएम से राहत की गुहार लगाई
दिल्ली के किसानों और खेतिहर मजदूरों के इलाकों से चुने गए आम आदमी पार्टी के चार विधायकों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर सुबह मुलाक़ात करके बताया कि बेमौसम बरसात और ख़राब मौसम के कारण खेतीबाड़ी का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. फसलें बर्बाद होने से दिल्ली के किसान और खेतिहर मजदूर भुखमरी के कगार पर आ गए हैं. फसलों का ऐसा नुकसान पिछले कई सालों में नहीं हुआ था. राज्य के किसानों को आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार से उम्मीद है की वह नुकसान की भरपाई कर उन्हें बर्बादी से बचाएगी.
[१]नरेला के विधायक शरद चौहान+
[२]मुंडका के विधायक सुखवीर दलाल+
[३]नज़फगढ़ के विधायक कैलाश गहलौत+
[४]मटियाला के विधायक गुलाब सिंह ने तत्काल नुकसान का आंकलन कराये जाने और सहायता पैकेज की घोषणा का आग्रह किया
मुख्यमंत्री ने इन विधायकों को आश्वासन दिया की दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार राज्य के किसानों और खेतिहर मजदूरों को हुए भारी नुकसान से वाकिफ है और उनके दर्द को समझती है. उन्होंने विधायकों से कहा कि वे किसानों के बीच जाकर तत्काल उनकी परेशनियों को जानें और उनके नुकसान का आंकलन करें. उन्होंने विधायकों से कहा कि वे किसानों को धीरज बंधाएं, और कहें की सरकार उनके नुकसान की भरपाई करेगी और उनकी सभी परेशानियों को युद्धस्तर पर दूर किया जायेगा. उन्होंने आश्वासन दिया कि दुःख और परेशानी की इस घडी में दिल्ली सरकार राज्य के किसानों के साथ खड़ी है और बहुत जल्द किसानों के लिए एक राहत पैकेज की घोषणा की जाएगी.