Ad

Tag: G -20 SUMMIT IN RUSSIA

डॉ मनमोहन सिंह ने स्वयम को खुली किताब बताया और राहुल गाँधी के प्रति निष्ठां व्यक्त की

: प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने आज कहा, ‘‘मैं एक खुली किताब हूं’’और संसद से कुछ भी छुपाने की उनकी कोई इच्छा नहीं है | उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्होंने किसी को भी उनके आचरण पर गौर करने से रोका नहीं है।
डॉ सिंह ने यह बात रूस के सेंट पीटर्सबर्ग शहर में जी.20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद स्वदेश वापसी के दौरान एयर इंडिया के अपने विशेष विमान में संवाददाताओं से बातचीत में कही।
पी एम् ने राहुल गाँधी के प्रति निष्ठां व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे राहुल गाँधी के न्रेतत्व में काम करके बहुत खुशी मिलेगी:
सिंह ने यह भी कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल अगले लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री पद के लिए ‘सबसे उपयुक्त व्यक्ति’ होंगे।रूस में आठवें जी 20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आज स्वदेश के लिए रवाना हो गए।इस सम्मेलन के दौरान उन्होंने दुनियाभर के नेताओं से उभरते हुए बाजारों में मजबूत विकास को बहाल करने के लिए सामूहिक प्रतिबद्धता दिखाने को कहा है ।