Ad

Tag: GreetingsOnLohri

लोहड़ी दियां सभानूं लख लख वधाइयां:सुन्दर मुंदरिये होए तेरा कौन बिचारा होए

लोहड़ी दियां सभानूं लख लख वधाइयां
परम्‍परागत खुशहाली की शुरूआत का संकेत लेकर आया लोहड़ी सब को मुबारक हो
फसल कटाई के इस त्‍यौहार से अर्थव्‍यवस्‍था में सुधार हो + परम्‍परागत लोकाचार+संस्‍कृति + खुशहाली का प्रतीक यह लोहड़ी का त्यौहार सभी के जीवन में प्रसन्‍नता और समृद्धि लेकर आएं।
ऐसी हमारी कामना है ।सुन्दर मुंदरिये होए
तेरा कौन बिचारा होए
दुल्ला भट्टी वालाःहोए

लोहड़ी पर्व अर्थव्‍यवस्‍था में किसानों के योगदान+परम्‍परागत लोकाचार+ संस्‍कृति+खुशहाली का प्रतीक हैं: डॉ मन मोहन सिंह

प्रधानमंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने लोहड़ी+ मकर संक्रांति + पोंगल के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी |
अपने संदेश में डॉ मन मोहन सिंह ने कहा कि संक्रांति का पर्व वर्ष के दौरान परम्‍परागत खुशहाली की शुरूआत का संकेत देता है। लोहड़ी और पोंगल फसल कटाई के त्‍यौहार हैं जो अर्थव्‍यवस्‍था में किसानों के योगदान और हमारे परम्‍परागत लोकाचार, संस्‍कृति और खुशहाली के प्रतीक हैं।
डॉ. मनमोहन सिंह ने कामना व्‍यक्‍त की कि ये त्‍यौहार लोगों के जीवन में प्रसन्‍नता और समृद्धि लेकर आएं।