Ad

Tag: HQ Integrated Defence Staff (IDS) building complex

अरुण जेटली ने देश में पहले और विश्व में पांचवें आईडीएस मुख्‍यालय भवन की आधारशिला रखी

रक्षा मंत्री ने आईडीएस मुख्‍यालय भवन की आधारशिला रखी|तीनो सेनाओं का एकीकृत यह देश का पहला और विश्व में पांचवां परिसर है|
रक्षा मंत्री श्री अरुण जेटली ने आज दिल्‍ली कैंट स्थित मेहरामनगर में एकीकृत रक्षा कर्मचारी (आईडीएस) मुख्‍यालय भवन परिसर के लिए आधारशिला रखी।
इस अवसर पर श्री जेटली ने देश की एकता और विवि‍धता की रक्षा करने में सशस्‍त्र बलों की कर्तव्‍यनिष्‍ठा के लिए बेहद सराहना की। उन्‍होंने कहा कि भविष्‍य के प्राय: सभी संचालन, चाहे वे देश के भीतर हों या बाहर, त्रिस्‍तरीय सेवा संचालन का रूप लेने जा रहा है। उन्होंने कहा कि बल के मनमुताबिक इस्‍तेमाल तक पहुंच के लिए सेवाओं के बीच तालमेल कायम करना काफी महत्‍वपूर्ण है।
अपने स्‍वागत भाषण में सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने संक्षिप्‍त रूप से आईडीएस स्‍थापना के इतिहास और उसके आधार की चर्चा की। उन्‍होंने कहा कि कारगिल समीक्षा समिति रिपोर्ट और मंत्रियों के समूह के सुझाव के आधार पर एकीकृत रक्षा कर्मचारी की स्‍थापना भारत सरकार की ओर से अक्‍तूबर 2001 में की गई थी। एकीकृत रक्षा कर्मचारी के गठन का उदेद्श्‍य सीओएससी अध्‍यक्ष के लिए एक सचिवालय उपलब्‍ध कराना, रक्षा संकट प्रबंधन समूह (डीसीएमजी) के गठन को आसान बनाना, तीनों सेवाओं के लिए वित्‍तीय और बजटीय प्रस्‍तावों का समन्‍वय करना और रक्षा मंत्री के सामने प्रस्‍तावों का समन्वित सेट प्रस्‍तुत करना था।
प्रस्‍तावित आईडीएस परिसर का बहुमंजिला भवन दिल्‍ली कैंट के मेहरामनगर में एनएसजी मुख्‍यालय के निकट 10.57 एकड़ भूमि में बनकर तैयार होगा। इस परिसर में कार्यालय भवन, ऑफिसर मेस कम्‍पलेक्‍स, सिगनल इंटेलीजेंस निदेशालय, सेंटर फॉर ज्‍वाइंट वारफेयर स्‍टडीज, आईडीएस कैम्‍प मुख्‍यालय और खेल परिसर शामिल होंगे।
इस कार्यक्रम में अन्‍य लोगों के अलावा नौसेना प्रमुख एडमिरल आर.के.धोवन, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरूप राहा, रक्षा सचिव श्री आर.के. माथुर और सीआईएससी ले. जन. अनिल चैत ने भाग लिया।
फोटो कैप्शन
The Union Minister for Finance, Corporate Affairs and Defence, Shri Arun Jaitley unveiling the plaque to lay the foundation stone of HQ Integrated Defence Staff (IDS) building complex, in New Delhi on June 27, 2014. The Chief of Army Staff, General Bikram Singh, the Chief of Naval Staff, Admiral R.K. Dhowan and the Chief of the Air Staff, Air Chief Marshal Arup Raha are also seen.