Ad

Tag: information and broadcasting and environment and forests (independent charge)

पूर्व पी एम आसाम से राज्य सभा में आ सकते हैं तो प्रकाश जावड़ेकर एम पी से क्यूँ नहीं

केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी[भाजपा] ने राज्य सभा+विधान परिषद के लिए होने जा रहे उपचुनावों में तीन उम्मीदवार उतारे हैं लेकिन इनमे से एक प्रकाश जावड़ेकर चर्चा का मुख्य केंद्र हैं क्योंकि कहा भी गया है कि जो है नाम वाला वोही तो बदनाम है | जावड़ेकर अभी तक महाराष्ट्र से राजनीती करते आये हैंअब केंद्रीय मंत्री बनने के बाद भाजपा शासित मध्य प्रदेश से नामांकन भरा है इसी के स्पष्टीकरण में जावड़ेकर कह रहे हैं कि मध्य प्रदेश से उनका पुराना रिश्ता है सम्भवत इसी को लेकर पूरे मीडिया में जावड़ेकर के ही चर्चे हैं | वैसे जब पंजाब में जन्मे दिल्ली कि राजनीती करने वाले पूर्व पी एम डॉ मन मोहन सिंह आसाम से राज्य सभा का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं तो जावड़ेकर क्यूँ नहीं | डॉ मन मोहन सिंह की उनके आसाम में और अरुण जेटली के अमृतसर में निवास को लेकर बहुत आलोचना हुई थी आशा है जावड़ेकर एम पी में अपने निवास को लेकर आश्वस्त ही होंगे
[A]कौंसिल ऑफ़ स्टेट्स (राज्य सभा )
Sl.============स्टेट =================कैंडिडेट का नाम ======================चुनाव तिथि
[1] मध्य प्रदेश ========== श्री प्रकाश जावड़ेकर=====================१९ जून
[2] कर्नाटक =============== प्रभार कोरे
[B]स्टेट लेजिस्लेटिव कौंसिल (विधान परिषद )
Sl.===========स्टेट =================कैंडिडेट का नाम
[1]==========कर्नाटक =============== के एस ईश्वरप्पा