Ad

Tag: JShakal

ऐतिहासिक कैथोलिक दुर्ग गिरजाघर की असंवैधानिक रूप से दीवार ढाने के विरुद्ध रक्षा मंत्री को शिकायत

[मेरठ]ऐतिहासिक कैथोलिक चर्च की दीवार ढाये जाने छावनी परिषद के विरुद्ध विरोध स्वर मुखर होने लग गए हैं|पूर्व सभासद और पत्रकार जे शाकाल ने केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर परिर्कर को पत्र लिख कर केंट बोर्ड के दोषी कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है|
छावनी परिषद छेत्र में सदियों पुराना ऐतिहासिक भव्य दुर्ग गिरजाघर[संत जोसफ] हैं |यहां लगातार पैरिश प्रीस्ट की निगरानी में पूजा अर्चना की जाती हैं इसके निकट ही चर्च द्वारा एक इंटर कालेज भी चलाया जाता है |
इस गिरजा घर की बॉउंड्री वाल टूट गई है जिसकी केंट बोर्ड के नियमों के अनुरूप ही मरम्मत कराई जा रही थी लेकिन अचानक बीते दिनों भरी बरसात के मध्य दीवार तोड़ने के लिए बोर्ड के अधिकारीयों द्वारा हथौड़े चलवा दिए गए इससे शांति प्रिय समुदाय में रोष और भय का वातावरण प्याप्त है
फाइल फोटो कैंटोनमेंट बोर्ड

मेरठ छावनी के पार्षद ने होर्डिंग ठेकों में अनेकों अनियमितताओं के आरोप लगाये,परिषद से जवाब माँगा

[मेरठ]छावनी परिषद के पार्षद ने होर्डिंग आदि के ठेकों में अनेकों अनियमितताओं के आरोप लगाये और जवाब माँगाछावनी परिषद के पार्षद जे शाकाल ने परिषद द्वारा छोड़े गए होर्डिंग आदि के ठेकों में अनेकों अनियमितताओं का दावा किया है |राजस्व विभाग के अधीक्षक पदम सिंह को लिखे एक पत्र में टी वी पत्रकार +पार्षद शाकाल ने यह आरोप लगाया है |
शाकाल ने कहा कि १५ जुलाई को किये गए निरीक्षण के दौरान कुछ फाइलों में होर्डिंग आदि के ठेके +,अनुमति+संख्या +साइज + स्थानों आदि के सम्बन्ध में दर्ज आंकड़ों में भिन्नता पाई गई है |
इन्ही अनियमितताओं को लेकर निम्न प्रश्नो पर स्पष्टीकरण माँगा गया है:
[१]बीते दो वर्षों में चयनित और निजी स्थानो पर युनिपोल और होर्डिंग के ठेके में कितना राजस्व वसूला गया गौरतलब है कि पूर्व में केवल १० हजार स्क्वायर फीट के होर्डिंग के लिए ४२ लाख रुपये वसूले गए थे
[२]वेस्टएंड रोड स्थित लाइब्रेरी के सामने एक होर्डिंग के दाम ४८००/= वसूले गए जबकि वहां दो होर्डिंग्स लगे हुए हैं |इसीप्रकार सोफ़िया मार्किट+साईं मंदिर+ नेशनल जूनियर हाई स्कूल आदि स्थानों में भी अनियमितताएं पाई गई है