Ad

Tag: LadyPoliceStationsInHaryana

खट्टर सरकार ने हरियाणवी बहनों को रक्षाबंधन के त्यौहार पर २१ महिला पोलिस थानों का उपहार दिया

[चंडीगढ़] खट्टर सरकार ने हरियाणवी बहनों को रक्षाबंधन के त्यौहार पर २१ महिला पोलिस थानों का उपहार दिया |
पंचकुला में स्वयं सीएम मनोहर लाल खट्टर ने महिला थाने का उदघाटन किया और सलामी ली |इस अवसर पर अपने सम्बोधन में सीएम खट्टर ने भाई बहन के पवित्र रिश्ते के महत्व को भी रेखांकित किया जिसके समर्थन में उन्होंने भारतीय संस्कृति+स्वामी विवेकानंद का शिकागो भाषण और गुजरात समाज का उदहारण भी दिया |उन्होंने बताया कि भारतीय संस्कृति में नारी को पूज्य कहा गया है+स्वामी विवेकानंद ने १२० साल पहले शिकागों में अपने भाषण में भाई बहन से सम्बोधित करके अमेरिकियों का दिल जीत लिया था|गुजरात में भी नाम से पहले भाई और बहन लगाया जाता है|सी एम ने महिलाओं को आश्वस्त करते हुए बताया कि अब मनचले मजनूओं की खेर नही |इन्हें पकड़ कर थाने लाया जाएगा और इनकी पिटाई तो होगी और बहुत कुछ भी होगा | उन्होंने विपक्ष के आरोपों को निराधार बताते हुए बताया कि ये थाने खाली नहीं रहेंगे |प्रत्येक थाने में आज से ही ३० महिलायें तैनात की जा रही हैजिनमे कांस्टेबिल+इंस्पेक्टर और उच्च अधिकारी भी होंगें| इसके साथ ही १००० महिला कांस्टेबिल भर्ती करने की भी उन्होंने घोषणा की
गौरतलब है कि हरियाणा में रक्षाबंधन से एक दिन पहले आज से सरकार ने सभी २१ जिलों में महिला पुलिस थानों की शुभारंभ किया है।
इन थानों में टेलीफोन की सुविधा+ महिला हैल्पलाइन 1091 की सुविधा भी रहेगी।

हरियाणा के सभी जिलों में खुलेंगे महिला पोलिस थाना:रक्षा बंधन से होगी शुरुआत

[चंडीगढ़,हरियाणा]हरियाणा के सभी जिलों में खुलेंगे महिला पोलिस थाना:रक्षा बंधन से शुरुआत
हरियाणा सरकार ने आज घोषणा की है कि वह प्रदेश के सभी 21 जिलों में एक-एक महिला थाना खोलेगी और इनकी शुरूआत शुक्रवार को ‘रक्षाबंधन’ की पूर्व संध्या पर की जाएगी।
इन थानों की स्थापना, महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उनमें सुरक्षा तथा विश्वास की भावना जगाने के लक्ष्य से की जाएगी। ये शनिवार सुबह ‘रक्षाबंधन’ के दिन से काम करने लगेंगे।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर स्वयं पंचकुला के मनसा देवी कॉम्प्लेक्स स्थित महिला पुलिस थाने का उद्घाटन करेंगे।
अन्य जिलों के महिला थानों का उद्घाटन केन्द्रीय मंत्रियों+राज्य के कैनिबेट मंत्रियों+राज्य मंत्रियों और मुख्य संसदीय सचिवों द्वारा किया जाना है।
संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, हरियाणा के पुलिस महानिदेशक वाई.पी.सिंघल ने कहा कि इन थानों के खुलने के बाद प्रदेश में महिलाएं एक नयी तरह की सुरक्षा प्रणाली तक पहुंच सकेंगी। ऐसी सुरक्षा प्रणाली जो उन्हें बिना डरे शिकायत करने और उनके खिलाफ हुए अपराधों की महिला पुलिस अधिकारियों द्वारा संवेदनशील जांच के वातावरण का वादा करती है।
सिंघल ने कहा, ‘‘सभी 21 थानों में नियुक्त की जाने वाली महिला कर्मियों को पूर्ण प्रशिक्षण दिया गया है और उन्हें इस संबंध में सीआरपीसी के तहत अधिकारों के उपयोग की शक्ति दी गयी है।’’