Ad

Tag: MobileTowers

आप”पार्टी ने दिल्ली आवासीय छेत्रों में दूरसंचार टावर्स लगाने में डीडीऐ के निर्णय की जाँच मांगी

[नई दिल्ली] “आप” पार्टी ने आवासीय छेत्रों में दूर संचार टावर्स लगाने में डी डी ऐ के निर्णय की जाँच की मांग की |
आम आदमी पार्टी [आप ]केअनुसार राष्ट्रीय राजधानी की आवासीय कालोनियों में डी डी ऐ द्वारा लगभग 450 निजी दूरसंचार टावरों की स्थापना की अनुमति दी गई है|इन मोबाइल टावरों के विद्युत चुम्बकीय विकिरण के उत्सर्जन का हवाला देते हुए कहा गया है के बच्चों के खेल के मैदानों, स्कूलों और अस्पतालों के आसपास के क्षेत्र मेंइन टावर्स को स्थापित नहीं किया जा सकता है | सुप्रीम कोर्ट ने भी इस फैसले को बरकरार रखा है |
इसीलिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के निर्णय में एक जांच की मांग की गई है ।

छावनी में अवैध मोबाइल टावर्स राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा और न्यायालय की अवमानना है:पार्षद

[मेरठछावनी में अवैध मोबाइल टावर्स राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा और न्यायालय की अवमानना है:पार्षद
]उच्च न्यायालय की अवमानना करते हुए छावनी में निजी लाभार्थ लगवाये जा रहे मोबाइल टावर्स राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है |मेरठ छावनी में गैर कानूनी तरीके से जमीन के अंदर बिछाये जा रहे ऑप्टिकल फाइबर और प्राइवेट भवनो पर लगाये जा रहे मोबाइल टावर्स के विरुद्ध रक्षा सम्पदा महा निदेशक को एक याचिका भेजी गई है|पार्षद जे शाकाल ने आरोप लगाया है कि अपनी करतूतों पर पर्दा डालने के लिए छावनी कि महत्वपूर्ण और महंगी भुमि को भी दूसरे विभागों की मिलकियत बताया जाने लगा है|
छावनी परिषद केपार्षद+टी वी पत्रकार जे शाकाल ने रक्षा सम्पदा महा निदेशक रवि कांत चोपड़ा को लिखे एक पत्र में अंडर ग्राउंड केबिल और भवनों पर मोबाइल टावर्स को अवैध और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बताया है | शाकाल ने परिषद के वरिष्ठ अधिकारीयों पर आरोप लगाया है कि राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को रोकने के बजाय निजी लाभार्थ इन्हें बढ़ावा दिया जा रहा है|
यहाँ तक कि उच्च न्यायलय के २३ अप्रैल के आदेशों की अवमानना करते हुए बांग्ला १७७ पर मोबाइल टावर्स की संख्या बढ़ा दी गई है|पार्षद शाकाल ने सी ई ओ डॉ डी एन यादव+पियूष गौतम+ऐ के गुप्ता+मेजर जनरल सुनील यादव को कटघरे में खड़ा करने का प्रयास किया है