Ad

Tag: NandanNilekani

आधार कार्ड की विवादित विरासत के लिए मोदी सरकार ने ५०० करोड़ रुपये अधिक दिए;आम बजट २०१४

यूं पी ऐ सरकार द्वारा जारी किये गए आधार कार्ड[ UID ] के प्रोजेक्ट को केंद्र में नई मोदी सरकार ने भी जारी रखने का निर्णय लिया है| वित्त मंत्री अरुणजेटली ने अपने पहले आम बजट में इस भारी भरकम प्रोजेक्ट के लिए २०००+करोड़ रुपयों का प्रावधान किया है | इस प्रोजेक्ट के जनक यूं पी ऐ सरकार ने बीते वर्ष के लिए डेढ़ हजार करोड़ रुपयों का प्रावधान किया था |नई सरकार ने यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया द्वारा चलाई जा रही यूं आई डी के लिए ५०० करोड़ रुपये अधिक रखे हैं |मालूम हो कि वर्ष २००९ में नंदन नीलेकणि की अध्यक्षता में विशिष्ठ पहचान परियोजना के लिए UIDAIका गठन कियागया था| इस परियोजना के कार्यन्वयन पर और इसके चेयरमैन नंदन नीलेकणि के कांग्रेस से संबंधों पर अनेकों प्रश्न चिन्ह लगते रहे हैं यहाँ तक कि यूं आई डी कार्ड की विश्वश्नीयता पर भी सवालिया निशान लगाये जाते रहे हैं |
फोटो कैप्शन
The documents of General Budget 2014-15 being down loaded at the Parliament House Premises under security, in New Delhi on July 10, 2014.