Ad

Tag: NarenderModiInJhansi

बेइमानों को नहीं देंगे-नहीं देंगे, मेरा देश नहीं देंगे :नरेंदर मोदी

भारतीय जनता पार्टी[भाजपा] प्रधान मंत्री के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के झांसी में आयोजित रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर शब्द बाण चलाये | राहुल गांधी के आईएसआई वाले बयान पर मोदी ने कहा, शहजादे हुकूमत आपकी है… आप कर क्या रहे हैं, आपकी नाक के नीचे आईएसआई ने पांव पसारने की हिम्मत कैसे की… शहजादे उनके नाम घोषित करो… जो लोग आईएसआई से मिले हैं… उनके नाम घोषित करो… अगर नाम नहीं है, तो हिन्दुस्तान के उन नौजवानों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगो। मोदी ने कहा, मैं रोने-धोने या आंसू बहाने नहीं, बल्कि कठिनाइयों में पल रहे बुंदेलखंड के लोगों के आंसू पोंछने का संकल्प लेकर आया हूं। बुंदेलखंड का विकास क्यूँ नहीं हो सकता है। लखनऊ और दिल्ली में ही दम नहीं है।
लोकसभा का चुनाव दस्तक दे रहा है। दिल्ली में जो शहजादे घूम रहे हैं, उन्हें जनता को जवाब देना चाहिए। मोदी ने कहा कि शहजादे ने भाषण के दौरान कहा था कि जब मेरी दादी मर गई, मुझे बहुत गुस्सा आया| मैं शहजादे को पूछना चाहता हूं कि सभी कांग्रेसियों को गुस्सा आया था, क्या यह सच है कि इसी गुस्से में आपने हजारों सिखों को जिंदा जला दिया, लेकिन आज तक सजा एक को भी नहीं हुई। क्या उन हजारों सिखों को मारने पर पीड़ा हुई थी।मोदी ने राहुल के रुतबे पर सवाल उठाते हुए पूछा” मैं एक गंभीर सवाल पूछता हूं कि यह शहजादे कौन हैं… भारत की गुप्तचर एजेंसी के लोग उसके साथ गुप्त जानकारी कैसे शेयर कर रहे हैं, जिसने गोपनीयता की कोई शपथ नहीं ली”
इन दिनों शहजादे नारा बुलाते हैं पहले लोग कहते थे कि आधी रोटी खाएंगे +अब शहजादे कहते हैं कि पूरी रोटी बोलो+ देखिए आधी रोटी से पूरी रोटी बोलने में 60 साल लग गए, तो पेट भरने में और 100 साल लग जाएंगे। बताइए कि २६.३२ रुपये में आपका गुजारा हो सकता है| इस देश में हम सबका संकल्प होना चाहिए कांग्रेस मुक्त भारत, सपा बसपा, कांग्रेस मुक्त भारत।झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई ने कहा था कि नहीं दूंगी, नहीं दूंगी, मेरी झांसी नहीं दूंगी मित्रों मैं कहता हूं… बेइमानों को नहीं देंगे-नहीं देंगे, मेरा देश नहीं देंगे। आप मुझे प्रधानमंत्री मत बनाइए, आप मुझे चौकीदार बनाइए। मैं दिल्ली में बैठूंगा और हिन्दुस्तान की तिजोरी पर कोई पंजा नहीं पड़ने दूंगा।