Ad

Tag: NarenderModiInKanpur

नरेन्द्र मोदी ने कानपूर रैली में कांग्रेस के गरीब कार्ड की धज्जियां तो उड़ाई लेकिन सपा और बसपा को भी नहीं बक्शा

नरेन्द्र मोदी ने कानपूर रैली में कांग्रेस के गरीब कार्ड की धज्जियां तो उड़ाई लेकिन सपा और बसपा को भी नहीं बक्शा भाजपा के प्रधान मंत्री के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के कानपूर में पहली विशाल चुनावी रैली को संबोधित करते हुए जहाँ एक तरफ कांग्रेस के गरीब कार्ड का मखौल उड़ाया वहीँ प्रदेश में सत्ता रूड सामाज वादी पार्टी और मुख्य विपक्षी बसपा को भी नहीं बक्शा |
नरेन्द्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार को मालूम ही नहीं कि गरीबी क्या होती है कांग्रेस के शहजादे[राहुल गाँधी] सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं इसीलिए इनका कहना है कि गरीबी केवल मानसिक सोच भर है और गरीबी देखने के लिए उन्हें बड़े बड़े कैमरे लेकर झोपड़ों में जान पड़ता है लेकिन मैं ]नरेन्द्र मोदी] तो गरीबी में ही पैदा हुआ हूँ और गरीबी को सहा है| कांग्रेस गरीबों के जख्मो पर नमक छिड़कने का काम कर रही है |कांग्रेस के एक सांसद [राजबब्बर] कहते हैं कि १२/= में भरपेट खाना मिलता है तो दूसरे सांसद फरमाते हैं कि ५/= में ही खाना मिल जाता है| प्रधान मंत्री की अध्यक्षता में चल रहे प्लानिंग कमीशन तो ३२/= प्रतिदिन कि आय वाले शहरी नागरिक गरीब मानने से ही इनकार कर रही है|कहा जा रहा है कि देश के गरीबों के पेट भरने के लिए फ़ूड सिक्यूरिटी कानून लाया जा रहा है इस कानून के माध्यम से जितना भोजन दिया जान है वोह बच्चों को दिए जा रहे मिड डे मील[ MDM ]से भी बेहद कम है| यूं पी के प्रत्येक जिले और तहसील से लोग गुजरात जाकर रोजगार कमाते हैं अगर यहाँ विकास हुआ होता क्यूं लोग अपना घर छोड़ कर दोसरे प्रदेश में रोजगार के लिए जाते |सपा+बसपा+कांग्रेस की तिकड़ी ने यूं पी कि इज्जत को मिटटी में मिला दिया है|
मोदी ने कहा कि सरकार किसी की भी हो वोह गरीबों के लिए होती है केवल अमीरों की तिजोरियां भरने के लिए नहीं होती|
कांग्रेस के राज में महंगाई बड़ती जा रही है लेकिन प्रधान मंत्री श्रीमती सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी की तिकड़ी केवल अहंकार में जी रही है |ये लोग जनता को भूखे मार रहे हैं इसीलिए २०१४ के चुनावों में कांग्रेस की राजनीतिक भूख को शांत नहीं होने दिया जाना चाहिए कांग्रेस को भूखे ही सत्ता से बाहर किया जाना चाहिए|मोदी ने भ्रष्टाचार पर बोलते हुए कहा कि कोयला घोटालों की फाइलें गम नहीं हुई हैं वरन दिल्ली में सरकार ही गुम हो गई है और केवल सरकार ही गुम नहीं हुई पूरा देश ही गुम हुआ है|
नरेन्द्र मोदी ने यूं पी ऐ के रक्षक क्षेत्रीय दल सपा और बसपा की भी जम कर आलोचना की |उन्होंने कहा कि कांग्रेस के गुनाह में ये दल भी बराबरी के सहयोगी है ये लोग सांसद में कुछ और कहते है जबकि सांसद से बाहर आकर पलट जाते हैं| इस तरह ये लोग कांग्रेस के पाप छुपाते हैं|
उन्होंने प्रदेश में कानून व्यवस्था पर भी निशाना साधा उन्होंने बताया कि पिछले एक वर्ष में ५००० से अधिक निर्दोष लोगों की हत्या हुई है| यहाँ वोट बैंककी राजनीती के लिए देश कि सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है|

,