Ad

Tag: Nek Chand Rock Garden

मोदी ने ओलोंद को फ्रांसीसी द्वारा डिज़ाइन चंडीगढ़ में नेकचंद के रॉक गार्डन की सैर कराई

[चंडीगढ़]मोदी ने ओलोंद को फ्रांसीसी द्वारा डिज़ाइन किये गए चंडीगढ़ में नेकचंद के रॉक गार्डन की सैर कराई
फ्रांस के राष्ट्रपति ओलोंद ने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के साथ फ्रांसीसी द्वारा डिज़ाइन किये गए चंडीगढ़ में भारतीय नेक चंद द्वारा निर्मित रॉक गार्डन की सैर की |
प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलोंद ने आज विश्व प्रसिद्ध रॉक गार्डन की सैर की।
घुमाओदार संकरी गलियों की रोचकता लिए इस बाग में औद्योगिक एवं घरेलू कचरे से बने आकर्षक पुतले लगे हैं।
ओलोंद भारत के तीन दिनों के अपने दौरे की शुरूआत करते हुए आज दोपहर यहां पहुंचे। अपने दौरे के तहत वह दूसरे कार्यक्रमों के अलावा गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।
ओलोंद दोपहर एक बजे यहां पहुंचे। उनके आगमन के करीब 80 मिनट बाद मोदी चंडीगढ़ आए।
फ्रांसीसी वास्तुकार ल कोरबुजियर द्वारा डिजाइन किए गए शहर में मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने एक दूसरे से हाथ मिलाए और आपस में गले मिले। इस दौरान उनके स्वागत के लिए पारंपरिक पंजाबी लोक नृत्य ‘गिद्धा’ पेश किया गया।
इसके बाद मोदी और ओलोंद सीधा रॉक गार्डन गए जिसे चंडीगढ़ के सड़क निरीक्षक नेकचंद ने अपशिष्ट सामानों की मदद से तैयार किया था।
फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने रॉक गार्डन में लगे पुतले में काफी रूचि दिखायी और साथ ही चूड़ियों+सेरेमिक टाइल्स +बाथरूम फिटिंग्स से बनायी गयीं जानवरों एवं इंसानों की कलाकृतियों के बारे में भी जानकारी ली।
इस दौरान दोनों नेताओं के साथ आए लोगों ने अपने मोबाइन फोन पर तस्वीरें और सेल्फियां खींचीं।
दोनों नेताओं ने बाग में करीब 20 मिनट गुजारे। वहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थीं।सशस्त्र सुरक्षा कर्मियों ने काफी चौकसी रखी।सम्ब्वत इसीलिए कारण नेकचन्द के पुत्र कोभी बाहर रखा गया
मोदी के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री ने इस दौरान आसमानी नीले रंग की एक जैकेट पहनी थी और भूरे रंग की एक शॉल ओढ रखी थी जबकि ओलोंद ने गहरे रंग का एक सूट पहन रखा था
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi and the President of France, Mr. Francois Hollande, at Nek Chand Rock Garden, in Chandigarh on January 24, 2016.