Ad

Tag: Police Press Conference

योगेश भडौदा[डी-७५] को उसके साथियों के साथ गिरफ्तार करके मेरठ पोलिस ने गुड वर्क दर्ज़ किया

योगेश भडौदा[डी-७५] को उसके साथियों के साथ गिरफ्तार करके मेरठ पोलिस ने गुड वर्क दर्ज़ किया

योगेश भडौदा[डी-७५] को उसके साथियों के साथ गिरफ्तार करके मेरठ पोलिस ने गुड वर्क दर्ज़ किया

१५ वर्षों से अपराध जगत में सक्रिययोगेश भडौदा[डी-७५] को उसके साथियों के साथ एक मुठभेड़ के पश्चात मेरठ पोलिस द्वारा गिरफ्तारी दिखाई गई है|इस गिरोह के खिलाफ अनेको हत्या और लूटपाट के अलावा धन उगाही के आरोप हैं|अपराधियों को मय असलाह और इनोवा कार के साथ गिरफ्तार किया गया है| इस विषय में थाना परतापुर में विभिन्न धाराओं में केस भी दर्ज़ किया गया है| प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया है कि इनकी गिरफ्तारी के लिए पोलिस महानिरीक्षक मेरठ ज़ोन के निर्देशानुसार गठित २ टीमो ने यह गुड वर्क दर्ज़ कराया है|

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम और घोषित पुरूस्कार

[१]योगेश भदोडा=५००००/=
[२]लीलू उर्फ़ अमित=१५०००/=
[३]गौरव=१२०००/=
[४]राहुल=५०००/=
[५]अंकित =१२०००/=
[६]संदीप=

हथियारों की बरामदगी

[१]एक पिस्टल ३० एम् एम्और एक ९ एम् एम्
[२]एक रिवाल्वर ३८ एम् एम्
[३]एक कार्बाईन ३० एम् ऐ
[४] एक तमंचा ३१५ बोर
एक इनोवा कार

अपराध का स्टाईल

गिरोह का मुखिया योगेश भडौदा जेल से छूटकर आने वाले अपराधियों को गिरोह में शामिल करता था और पुरानी रंजिश का बदला लेता था और धन की अवैध वसूली करता था|