Ad

Tag: Profit For Q E JUNE 2013

नाल्को ने जून तिमाही के लिए 160 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ निकाला

खान मंत्रालय के अधीन सार्वजनि‍क क्षेत्र के नवरत्‍न प्रति‍ष्‍ठान नेशनल एल्‍यूमि‍नि‍यम कंपनी लि‍मि‍टेड (नाल्‍को) ने जून, 2013 को समाप्‍त हुई पहली ति‍माही के परि‍णाम घोषि‍त कि‍ए हैं।
आज नई दि‍ल्‍ली में आयोजि‍त बैठक में खनन मंत्रालय के अधीन सार्वजनि‍क क्षेत्र के नवरत्‍न प्रति‍ष्‍ठान राष्‍ट्रीय एल्‍यूमि‍नि‍यम कंपनी लि‍मि‍टेड (नाल्‍को) ने जून, 2013 को समाप्‍त हुई पहली ति‍माही के घोषि‍त परि‍णामों के अनुसार 160 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया है जो इस ति‍माही के नि‍र्धारित लक्ष्‍य के अनुरूप है। हालांकि‍, पि‍छले वि‍त्‍त वर्ष की पहली ति‍माही की तुलना में इस बार मुनाफे में कमी है जि‍सका कारण अंतर्राष्‍ट्रीय कीमतों में कमी है। जहां तक उत्‍पादन का संबंध है, बॉक्‍साइट का उत्‍पादन पि‍छले वि‍त्‍त वर्ष की पहली ति‍माही के 11.42 लाख टन से बढ़कर 14.63 लाख टन हुआ है, एल्‍यूमि‍ना उत्‍पादन पि‍छले वि‍त्‍त वर्ष के 4.76 लाख टन की तुलना में 4.82 लाख टन हुआ है। इस ति‍माही के दौरान, बि‍जली उत्‍पादन 1614 मि‍लि‍यन यूनि‍ट की तुलना में 1,327 मि‍लि‍यन यूनि‍ट हुई है और एल्‍यूमि‍नि‍यम उत्‍पादन पि‍छले वि‍त्‍त वर्ष के 1.03 लाख टन से 0.85 लाख टन हुआ है। वि‍त्‍त वर्ष की पहली ति‍माही के दौरान कुल एल्‍यूमि‍ना की बि‍क्री 2.53 लाख टन की तुलना में 2.83 लाख टन हुई है। धातु बि‍क्री के संबंध में, नाल्‍को ने पि‍छले वि‍त्‍त वर्ष की 1.02 लाख टन बिक्री की तुलना में इस वर्ष 0.85 लाख टन बि‍क्री की है।

जून को समाप्त तिमाही के लिए रेलवे के मालभाड़ा राजस्व अर्जन में 8.41 % की वृद्धि

जून को समाप्त तिमाही के लिए रेलवे के मालभाड़ा राजस्व अर्जन में 8.41 % की वृद्धि दर्ज की गई |
रेलवे ने 1 अप्रैल से 30 जून 2013 के दौरान मालभाड़े यातायात से 22795.55 करोड़ का राजस्‍व अर्जित किया है। पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान यह राशि 21027.96 करोड़ रूपये थी इस प्रकार राजस्‍व अर्जन में 8.41 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। रेलवे ने इस अवधि के दौरान 256.79 मिलियन टन माल की ढुलाई की जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान इसने 244.81 मिलियन टन माल की ढुलाई की थी। इस प्रकार 4.89 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। इस आय का विवरणनिम्न बताया गया है|
जून 2013 के दौरान कुल अर्जित 7471.30 करोड़ रूपये की आय में 3360.90 करोड रूपये 42.33 मिलियन टन कोयले की ढुलाई से, 668.91 करोड़ रूपये लौह अयस्‍क की निर्यात, इस्‍पात सयंत्रों और अन्‍य घरेलू उपभोक्‍ताओं को ढुलाई से, 660.35 करोड़ रूपये 8.23 मिलियन टन सीमेंट की ढुलाई से, 563.70 करोड़ रूपये 4.15 मिलियन टन अनाज की ढुलाई से, 447.67 करोड़ रूपये 3.60 मिलियन टन पैट्रोलियम तेल और लुब्रीकेंट की ढुलाई से, 473.48 करोड़ रूपये 2.96 मिलियन टन पिग आयरन और परिष्‍कृत इस्‍पात सयंत्रों और अन्‍य जगहों से ढुलाई करके, 378.4 करोड रूपये 3.77 मिलियन टन उर्वरकों की ढुलाई से, 120.01 करोड़ रूपये 1.49 मिलियन टन कच्‍चे माल की इस्‍पात सयंत्रों (लौह अयस्‍क को छोड़कर) में ढुलाई करके और 356.28 करोड़ रूपये 3.48 मिलियन टन की ढुलाई कंटेनर सर्विस द्वारा और 441.60 करोड़ रूपये 5.12 मिलियन टन अन्‍य सामानों की ढुलाई करके अर्जित की है।