Ad

Tag: RedCrossSociety

जिलाधिकारी ने नेत्रदान के लिए प्रेरित किया और आई बैंक सोसाइटी को रेड क्रॉस की एंबुलेंस भेंट की

[मेरठ]
जिलाधिकारी ने नेत्रदान के लिए प्रेरित किया और आई बैंक सोसाइटी को रेड क्रॉस की एंबुलेंस भेंट की
रेडक्रास सोसाइटी की तरफ से यह एंबुलेंस भेट की गई है| जिलाधिकारी पंकज यादव ने एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया
भारतीय रेडक्रास सोसाइटी जिला शाखा के तत्वाधान में आज नेत्र विभाग मेडिकल को एक एंबुलेंस भेट की गई। जिसे डीएम पंकज यादव व रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन अजय मित्तल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सीएमओ डा0रमेश चन्द्रा+डॉ गैलेन्द्र शर्मा+डॉ अशोक अरोरा +नगीन चद जैन,+संगीता श्रीवास्तव आदि भी मौजूद रही।

रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा के आधे सदस्यों ने ही मताधिकार का प्रयोग किया

[मेरठ]रेड क्रॉस सोसाइटी के दस स्वयंसेवी सदस्यों के लिए हुए चुनावों में रेड क्रॉस सोसाइटी की बीते वर्ष निष्क्रियता की चर्चा रही |इस सोसाइटी का मुख्य कार्य ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित कारण रहता है लेकिन पूरे वर्ष मंच से इस दिशा में कुछ भी नहीं किया जा सका |नए डी एम ने बीते दिन इंटरनेशनल ब्लड डोनर डे पर ब्लड डोनेशन कैंप लगाने की घोषणा की है उम्मीद है की इन चुनावों के पश्चात शीघ्र कैंप लग सकेगा |
साढ़े तीन हजार सदस्यों की इस संस्था के मात्र १८६६ सदस्यों ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया| जिला शाखा की इस सोसाइटी के लगभग साढ़े तीन हजार सदस्य हैं जो मिल कर दस सदस्यों का चुनाव करते हैं | इन चुनावों में विजय प्राप्त करने के लिए मोबाइल पर रिकार्डेड मेसेज का भरपूर प्रयोग किया गया|चुनाव स्थल के बाहर भी उम्मीदवारों के शिविर लगे और रंगीन पर्चे बांटे गए|
रेड क्रॉस सोसाइटी के इन्हीं दस स्वयंसेवी सदस्यों के लिए खुनी पुल स्थित जी आई सी में आज सुबह चुनाव हुए| श्याम कुमार अग्रवाल और बालक राम गर्ग के दो पैनलों+दो निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में उतरे|कुल १८ कैंडिडेट्स मैदान में थे| साढ़े तीन चार हजार मेंबर्स के लिए १० बूथ बनाये गए थे| एक कक्ष में दो बूथ थे |चुनावों के लिए सुबह से चार बजे तक का समय तय किया गया था परन्तु अंतिम समय में अंतिम बूथ पर सदस्य की आई डी को लेकर दो पक्षों में नौक झोक भी हुईवहां तैनात पोलिस ने तत्काल आकर मामले को काबू में किया|चार बजते ही चुनाव समाप्ति की घोष्ाण की गई |