Ad

Tag: RMLHospital

सीआईएसऍफ़ की संरक्षिका”ने आरएम् एल में नाईट शेल्टर कैंप लगाया

[नई दिल्ली]”संरक्षिका” ने आर एम् एल में तीमारदारों के लिए नाईट शेल्टर कैंप[ ]रैनबसेरा] लगाया \बीते दिन जे पी नड्डा ने भी धर्मशाला परिसर लोगों को समर्पित किया था |
सी आई एस ऍफ़ की वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन ने बाबा खरग सिंह मार्ग पर स्थित राम मनोहर लोहिया हस्पताल में रैनबसेरा की व्यवस्था कराई|अध्यक्षा श्रीमती नीलम सिंह ने आज प्रातः ५० बिस्तरों वाले कैंप का उद्घाटन किया|डिपुटी कमांडेंट मंजीत सिंह के अनुसार
इस कैंप में महिला और पुरुष तीमारदारों को सर्दी से बचने के लिए प्रत्येक प्रकार की सुविधा मुहैय्या करवाई जाएगी |यहां एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा
इससे पूर्व जे पी नड्डा ने भी डॉ आर एम एल अस्पताल में “धर्मशाला परिसर” लोगों को समर्पित किया
दिल्ली से बाहर के गरीब रोगियों के साथ आने वाले सहायकों के लिए नि:शुल्क आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जे.पी.नड्डा ने बीते दिन डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल (आरएमएल) में ‘धर्मशाला परिसर’ का उद्घाटन किया। इस परिसर में 35 बिस्‍तरों वाले एकल, दो और शयनकक्ष कमरों के साथ एक तल महिलाओं के लिए आरक्षित होने की सुविधा उपलब्‍ध है। इस परिसर का निर्माण करीब 6.15 करोड़ रूपए के परिव्यय से किया गया है |और यह आगंतुकों के लिए नि:शुल्‍क संचार सुविधाओं का लाभ भी प्रदान करता है।