Ad

Tag: saving and matching policy in air india

१६ वी लोक सभा के लिए चुनाव आ पहुंचे हैं:एयर इंडिया में कटौती के लिए प्रो ढोलकिया के सुझाव क्या लागू होंगे


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

सिविल एविएशन मिनिस्ट्री का एक चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा अब हसाडी एयर इंडिया की उड़ान सातवें आसमान पर होगी|जस्टिस धर्माधिकारी के बाद अब प्रो आर एच ढोलकिया कमेटी ने भी अपनी रिपोर्ट दे दी है| ओये एयर इंडिया को अपनी बचत बढ़ाने और खर्चों में कटौती के लिए कई तरह के उपदेश दिए गए हैं |ओये अब रोजाना १४ करोड़ रुपयों के नुक्सान से छुटकारा मिलेगा|प्रो ढोलकिया ने तो ४६ प्रबंध मन्त्र दिए हैं|
एयर इंडिया के कर्मचारियों के 26,000 के विशाल बेड़े को तर्कसंगत बनाने के लिए तकनीकी क्षमता ऑडिट कराने का सुझाव आ गया है अब तय हो जाएगा कि किसको स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) दी जाए या किसे इधर से उधर एडजस्ट किया जाए | इस बेड़े के जम्बो साईज में भी कटौती करना आसान हो जाएगा|टैक्स फ्री बांड्स के माध्यम से रकम इकट्ठा करके महंगे ब्याज वाले कर्जे चुकताये जा सकेंगे|
घाटे वाले रूट्स पर एयर इंडिया की उड़ानें खत्म करके प्राईवेट वालों को लगाया जा सकेगा|
ओये यात्री एजेंटों से टिकट खरीदते हैं और एजेंटों को कमीशन एयर इंडिया को देनी पड़ती हैं अब ऐसा नहीं चलेगा |अगर एजेंटों को कमीशन लेना हो तो भैया सीधे यात्रियों से वसूलो | भी अगर ये सब हो गया तो १०००० करोड़ का महंगे ब्याज वाले लोन से छुट्टी मिलेगी औरइसके अलावा १००० करोड़ का अतिरिक्त खर्चा भी कम होगा|

 १६ वी लोक सभा के लिए चुनाव सर पर आ पहुंचे हैं:एयर इंडिया में सुधारों के नाम पर कटौती के सुझाव क्या लागू होंगे

१६ वी लोक सभा के लिए चुनाव सर पर आ पहुंचे हैं:एयर इंडिया में सुधारों के नाम पर कटौती के सुझाव क्या लागू होंगे

झल्ला

चतुर सुजाण जी ये सारी बातें सुनने में वाकई बहुत सुहावनी लग रही हैं मगर ये सारी दिल को बहलाने वाली ही हैं क्योंकि इससे कर्मचारियों की छटनी होगी जिससे कर्मचारियों में असंतोष बढेगा |यात्रियों को सर्विस चार्ज भी देनी पडेगा उनके झटके भी झेलने को तैयार रहना पडेगा|शायद इसीलिए अभी तक जस्टिस धर्माधिकारी की छटनी वाली रिपोर्ट बाहर नहीं निकाली गई है | आप की कार्यप्रणाली के विषय में नवीनतम दो उदहारण दिए जा सकते हैं[१]आपके कर्मचारी के जेब से कोलकत्ता में ६०० बोर्डिंग पास मिले हैं |[२] आपके नियामक को ठेंगा दिखाते हुए एक निजी एयर लाइन्स ने नए पायलट्स भर्ती करने का एलान कर दिया है|इसके अलावा झ्ल्लेविचारानुसार अब क्योंकि १६ वी लोक सभा के लिए चुनाव सर पर आ पहुंचे हैं ऐसे में श्रीमती सोनिया गांधी की टीम किसी भी प्रकार के नए प्रोग का रिस्क लेने से बचेगी|