Ad

Tag: ShivSena

कांग्रेस की नगमा और सपा के शाहिद मंजूर ने आखिर कार शनिवार को नामांकन रूपी स्क्रीन टेस्ट पास कर ही लिया

[मेरठ]कांग्रेस की नगमा और सपा के शाहिद मंजूर ने आखिर कार शनिवार को नामांकन रूपी स्क्रीन टेस्ट पास कर ही लिया| गौरतलब है कि बीते दिन नगमा पर्चा नहीं भर पाई थीं ममता बेनर्जी की पार्टी त्रिमूल कांग्रेस से पूर्व आई ऐ एस तुलसी गौड़ ने फ़ार्म लेने के बावजूद नही भरा| इनके साथ ही शिवसेना के हेमंत कुमार+लोकदल से विपिन चौधरी+ अन्य प्रत्याशियों ने भी मेरठ हापुड़ लोक सभा की सीट के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया| इस सीट के लिए कांग्रेस की कैंडिडेट मोरारजी नगमा अरविन्द, सहित कुल २२ कैंडिडेट्स ने पर्चा भरा है| २६ मार्च को चुनाव चिन्ह एलॉट होगा
[१]शाहिद मंजूर सपा
[२]मोरारजी नगमा अरविंद कांग्रेस
[३]हेमेन्द्र कुमार शिव सेना
[४]अर्चना गौतम बहुजन संघर्ष पार्टी कांशीराम
[५]विपिन गौतम लोकदल
[६]जसवीर सिंह नेशनल लोकदल पार्टी
[७]श्रीमती इकरा चौधरी राष्ट्रीय एकता पार्टी
[८]इसरार अहमद डा. गिरीवाला पार्टी
[९]अतुल खोडावाल निर्दलीय
[१०]अनिल कुमार निर्दलीय
[११]रवि चौहान अखिल भारतीय हिन्दु महासभा
[१२]योगेश शर्मा निर्दलीय
[१३]दिनेश मोहन निर्दलीय

कांग्रेस ने लता मंगेशकर को दिए गए सम्मान वापिस लेने की मांग की

कांग्रेस ने स्वर कोकिला के विरुद्ध मोर्चा खोल ही दिया| अब मुम्बई के अध्यक्ष जनार्दन चान्दूरकर ने लता मंगेशकर को दिए गए सम्मान वापिस ले लेने की मांग कर दी है जनार्दन ने यह कह कर विवाद खड़ा कर दिया है कि उन लोगों से देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान वापस ले लिया जाना चाहिए जो ‘‘सांप्रदायिक ताकतों’’ की तारीफ करते हैं। लता मंगेशकर देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित की जा चुकी हैं।
चान्दूरकर ने हालांकि सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर का नाम नहीं लिया लेकिन साफ तौर पर जाहिर होता है कि उन्होंने यह बात लता को लक्ष्य कर कही है।
अभी हाल ही में लता ने अपने अस्पताल के उद्घाटन समारोह में नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए कहा था कि वह गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनते देखना चाहती हैं।
मोदी ने लता के दिवंगत पिता दीनानाथ मंगेशकर के नाम पर एक नए अस्पताल परिसर का उद्घाटन किया था, जिसके बाद लता ने कहा, नरेंद्र भाई मेरे भाई की तरह हैं। हम सभी उन्हें प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते हैं। दीपावली के शुभ अवसर पर मैं आशा करती हूं कि हमारी इच्छाएं पूरी होंगी।
शिवसेना और भाजपा नेताओं ने कांग्रेस की इस मांग पर कड़ी आपत्ति जताई है। शिवसेना ने कांग्रेस अध्यक्ष पर तीखा वार करते हुए कहा कि उन्हें किसी से भी ये सम्मान वापस मांगने का हक नहीं है।