Ad

Tag: SportsMinistry

ज्‍वाला गुट्टा सहित बैडमिंटन के चार खिलाडियों को राष्‍ट्रीय खेल विकास कोष से राशि के लिए चुना

[नई दिल्ली]ज्‍वाला गुट्टा सहित बैडमिंटन के चार खिलाडियों को राष्‍ट्रीय खेल विकास कोष से राशि के लिए चुना
इन्हें टीओपी योजना के अंतर्गत चुना गया है |
टारगेट ओलंपिक पोडियम (टीओपी) योजना के अंतर्गत बैडमिंटन खिलाड़ी [१]ज्‍वाला गुट्टा[२]अश्विनी पोनप्‍पा[३]सुमित रेड्डी [४] मनु अत्री
का चयन किया गया है। इन्हें रियो ओलंपिक्‍स 2016 के लिए प्रशिक्षण और प्रतिस्‍पर्धाओं की तैयारी हेतु राष्‍ट्रीय खेल विकास कोष (एनएसडीएफ) से राशि पाने का हकदारबनाया गया हैं।
इन खिलाडि़यों को भेजे गए पत्र में युवा मामले और खेल मंत्रालय ने उन्‍हें डबल्‍स के मुख्‍य कोच के साथ विचार- विमर्श कर अपनी प्रशिक्षण योजना और आवश्‍यकताओं की सूची तैयार करने को कहा है।

एथलिटों के आहार एवं अनुपूरक शुल्कों में प्रतिदिन ७०० रुपयों तक वृद्धि

[नई दिल्ली] एथलिटों के आहार एवं अनुपूरक शुल्कों में प्रतिदिन ७०० रुपयों तक वृद्धि
युवा मामले एवं खेल मंत्रालय ने एथलिटों के आहार एवं अनुपूरक शुल्कों में वृद्धि करने का निर्णय लिया है।
प्राप्त विवरण निम्न है
[१]आहार शुल्क-
वरिष्ठ खिलाड़ियों के लिए प्रति एथलिट प्रतिदिन 650 रु. तक।
जूनियर/ सब जूनियर खिलाड़ियों के लिए प्रतिदिन 450 रु. तक।
[२]अनुपूरक शुल्क-
हेवी तथा मिडल वेट पावर स्पर्धा के लिए
प्रति एथलिट प्रतिदिन 700 रु. तक।
स्थिरता,टीम ,फरार्टा तथा लो वेट स्पर्धा के लिए
प्रति एथलिट प्रतिदिन 400 रु तक।
कौशल स्पर्धाओं के लिए
प्रति एथलिट प्रतिदिन 300 रु तक।