Ad

Tag: युवा मामले और खेल मंत्रालय

ज्‍वाला गुट्टा सहित बैडमिंटन के चार खिलाडियों को राष्‍ट्रीय खेल विकास कोष से राशि के लिए चुना

[नई दिल्ली]ज्‍वाला गुट्टा सहित बैडमिंटन के चार खिलाडियों को राष्‍ट्रीय खेल विकास कोष से राशि के लिए चुना
इन्हें टीओपी योजना के अंतर्गत चुना गया है |
टारगेट ओलंपिक पोडियम (टीओपी) योजना के अंतर्गत बैडमिंटन खिलाड़ी [१]ज्‍वाला गुट्टा[२]अश्विनी पोनप्‍पा[३]सुमित रेड्डी [४] मनु अत्री
का चयन किया गया है। इन्हें रियो ओलंपिक्‍स 2016 के लिए प्रशिक्षण और प्रतिस्‍पर्धाओं की तैयारी हेतु राष्‍ट्रीय खेल विकास कोष (एनएसडीएफ) से राशि पाने का हकदारबनाया गया हैं।
इन खिलाडि़यों को भेजे गए पत्र में युवा मामले और खेल मंत्रालय ने उन्‍हें डबल्‍स के मुख्‍य कोच के साथ विचार- विमर्श कर अपनी प्रशिक्षण योजना और आवश्‍यकताओं की सूची तैयार करने को कहा है।

राष्ट्रीय डोप परीक्षक डॉ.अलका बेओत्रा को वैश्विक डोप परीक्षकों[WAADS] में शामिल किया

[नई दिल्ली]राष्ट्रीय डोप परीक्षक डॉ. अलका बेओत्रा को वैश्विक डोप परीक्षकों[WAADS] में शामिल किया |डॉ. बेओत्रा डब्ल्यूएएडीएस के छः सदस्यीय कार्यकारी बोर्ड में एशिया से एकमात्र सदस्य हैं।
डॉ. अलका बेओत्रा को वर्ल्ड एसोशिएशन ऑफ एंटी डोपिंग साइंटिस्ट्स के कार्यकारी बोर्ड के लिए नामित किया
वर्तमान में डॉ अलका युवा कार्य और खेल मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला की वैज्ञानिक निदेशक हैं इन्हें अब डब्ल्यूएएडीएस (वर्ल्ड एसोशिएशन ऑफ एंटी डोपिंग साइंटिस्ट्स) के कार्यकारी बोर्ड में नामांकित किया गया है। डब्ल्यूएएडीएस के कार्यकारी बोर्ड में उनका कार्यकाल मार्च, 2015 से लेकर तीन वर्षों की अवधि के लिए होगा।
डब्ल्यूएएडीएस विश्व भर में सभी डब्ल्यूएडीए द्वारा मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाओं के एंटी डोपिंग वैज्ञानिकों से बना एक संगठन है। डब्ल्यूएएडीएस का उद्देश्य डब्ल्यूएडीए द्वारा मान्यताप्राप्त प्रयोगशालाओं को अपने समूह में विचार-विमर्श करने के साथ ही खेल के क्षेत्र में डोपिंग के मुद्दे से निपटने में अन्य पक्षों को सहायता प्रदान करना है।

दृष्टिहीन क्रिकेट टीम आज रात विश्‍व कप दृष्टिहीन प्रतियोगिता के लिए साउथ अफ्रीका रवाना होगी:शुभकामनाएं

[नई दिल्ली]भारत की दृष्टिहीन क्रिकेट टीम को विश्‍व कप दृष्टिहीन क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं |
केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार+सर्बानंद सोनोवाल ने आज एकदिवसीय विश्‍व कप दृष्टिहीन क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल होने वाली भारत की दृष्टिहीन क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं दी। केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्रालय ने टीम के लिए 10 लाख रूपये की सहायता राशि दी है।
यह विश्वस्तरीय प्रतियोगिता दक्षिण अफ्रीका में होगी।
श्री शेखर नायक के नेतृत्‍व में 17 सदस्‍यों का दल आज देर रात को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होगा।
इस दल में तीन अधिकारी भी शामिल किये गए हैं ।
दोनों मंत्रियों ने कहा कि टीम के साथ न केवल भारत सरकार की बल्कि पूरे देश की शुभकामनाएं हैं। उन्‍होंने उम्‍मीद जताई कि एकदिवसीय विश्‍व कप को जीतने के लिए टीम अपना बेहतर प्रदर्शन करेगी।
फोटो कैप्शन
The Union Minister for Chemicals and Fertilizers, Shri Ananthkumar and the Minister of State for Youth Affairs and Sports (Independent Charge), Shri Sarbananda Sonowal felicitated the Indian team for Blind Cricket, before the team proceeds to Blind Cricket ODI World cup in South Africa,
in New Delhi on November 24, 2014.