Ad

Tag: TallestFlagInFaridabad

हरियाणवी समस्यायों को भी २५० फिट ऊपर टांगा:दूर रहेंगी और वक्त बेवक्त दिखाई भी देती रहेंगी

[चंडीगढ़ ]हरियाणा के सीएम लाला मनोहर लाल खट्टर ने फरीदाबाद में विश्व का सबसे ऊंचे डंडे पर नेशनल तिरंगा झंडा [२५० फिट]फहरा कर लिम्का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में एंट्री ले ली | इस छेत्र में कांग्रेस के पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया| राष्ट्रीय भावनाऔर भाजपाई केसरिया से ओतप्रोत समारोह में विपक्ष की भूमिका दूरबीन से देखने पर भी दिखाई नहीं दी।ऐसा लगा कि मानो विपक्ष के विरोधों को २५० फिट टांग दिया गया है।विपक्ष की बात तो ठीक है यह सभी का हक़ बनता है लेकिन ऐसा लगता है कि विपक्ष के साथ ही हरियाण की जनता की समस्यायों को भी ऊँचाई पर टांग दिया गया है जाहिर है उंचाइ पर रही समस्या एक तो दूर रहती है और वक्त बे वक्त जल्दी दिखाई दे जाती हैं |फरीदाबाद का घना शहर अभी तक राजनितिक उपेक्षा का शिकार रहा है शायद इसीलिए यहां वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाय गया है यह अपने आप में सभी को आईना दिखाने जैसा जरूर है |
इस सरकार के बनते ही फरीदाबाद के पटाखा बाजार में आग लग गई थी जिसकी आतिशबाजी में विपक्ष ने भी हाथ सेंके, उसकी जांच की रिपोर्ट ऑनलाइन नहीं हुई+सड़क दुर्घटनाएँ मंत्री अनिल विज से लेकर मनोहर खट्टर तक को ठोक रही हैं+यूरिया की खाद विपक्ष की ही बेल बढ़ने में लगी है+बैंकों में लूट से लुटेरे सरे आम लखपति बने जा रहे हैं+सरकारी वेबसाइट [हरसमाधान]+सी एम ओ विंडो] पर समस्यायों का एकाउंट जरूर रिच होता जा रहा है ।शिकायतों के निवारण के लिए रिमाइंडर्स की जनता में आदत भी बढ़ती जा रही है ।सो यह कहा जा सकता है कि फिलहाल विपक्ष के साथ ही जनता की उम्मीदों को भी २५० फिट पर टांग दिया गया है शायद ऊंचाई से ज्यादा क्लीयर दिखाई देगा और समस्यायों को सुलझाने में मदद मिलेगी