Ad

Tag: Tatkal Ticket

भारतीय रेल में तत्काल सेवा पाने वाले सीनियर सिटिजंस पर डबल टैक्स की मार

[नई दिल्ली]भारतीय रेल में तत्काल सेवा पाने वाले सीनियर सिटिजंस पर डबल टैक्स की मार भारतीय रेल में तत्काल सेवा पाने वाले वरिष्ठ नागरिकों को भी अतिरिक्त टैक्स चुकाना पढता है|इनके लिए यह दोहरी मार है|
भारतीय रेल ने वरिष्ठ नागरिकों को राहत प्रदान करने के लिए सामान्य प्रणाली में टिकट लिए जाने पर विशेष छूट का प्रावधान रखा हुआ है लेकिन तत्काल सेवा के अंतर्गत टिकट लेने पर यह छूट तो स्वत समाप्त हो जाती है उलटे तत्काल टैक्स अलग से देना पढता है |सम्ब्वत आय के इस नए स्रोत की खोज करके प्रफुल्लित हो रहे रेल मंत्रालय ने स्पेशल ट्रेनों को भी तत्काल ट्रैन घोषित करने की योजना बना ली है जिसके फलस्वरूप तत्काल स्पेशल ट्रैन में सीनियर सिटिजंस के लिए कोई भी अलग से तत्काल कोटा नहीं होगा।जाहिर है ऐसे में उन्हें मिलने वाली छूट तो समाप्त होगी इसके साथ ही अलग से तत्काल टैक्स भी देना पढ़ेगा
केंद्र सरकार के सत्ता में ३६५ दिन पूरे हो गए और चूंकि सुधार+सुविधा+सुरक्षा +स्वछता के दावे किये जा रहे हैं ऐसे में जन हित को दरकिनार किये जाने वाले मुद्दे भी उठाये जाने जरूरी हो जाते हैं|चूंकि वरिष्ठ नागरिकों की समस्यायों को सुलझाने के स्थान पर और बढ़ाया जा रहा है इसीलिए व्यवस्था की आलोचना भी जरूरी हो जाती है |
तत्काल सेवा से हो रही आमदनी से फूलती जा रही उत्साहित+प्रफुल्लित रेलवे मंत्रालय ने व्यस्त रूट्स पर सुविधा के नाम पर प्रीमियम ट्रैन की तर्ज पर तत्काल ट्रेनेचलने की योजना बना ली है |जाहिर है इन ट्रेनों में तत्काल की दर से ही किराया वसूला जाएगा |यही नहीं अब तो चीफ कमर्शियल मैनेजर किसी भी स्पेशल ट्रैन को तत्काल घोषित करके खजाने में इजाफा करने में सक्षम कर दिए गए हैं |इस एक कदम से प्रत्येक बर्थ के लिए १७५ से लेकर ४०० रुपये तक का भुगतान करना अनिवार्य होगा |सम्भवत ऐसे ही प्रयोगों से अप्रैल माह में रेलवे रेवेनुए में १७.६३% कि वृद्धि दर्ज की गई है |यह माल भाड़े में हुई वृद्धि से भी लगभग १% ज्यादा है
अब सेकंड क्लास के लिए ३०%तक अधिक पैसे देने होंगे |यहाँ यह भी बताते चलें कि केंद्र सरकार द्वारा दावा किया जा रहा है कि टैक्स कम किये जायेंगे लेकिन सेवा कर को १२% से १४% किया जा रहा है
फाइल फोटो

यात्री रेलों में भी तत्काल टिकट की योजना लागू होगी

भारतीय रेल मंत्रालय ने तत्काल टिकट योजना को यात्री रेलों की आरक्षित श्रेणियों में भी आरम्भ करने की घोषणा की है|रेल मंत्रालय ने तत्काल योजना को यात्री रेलों की आरक्षित श्रेणियों में भी आरम्भ करने का फैसला लिया है। यात्री रेलों की जिन आरक्षित श्रेणियों में तत्काल योजना उपलब्ध होगी वे हैं-
द्वितीय ए.सी.,
तृतीय ए.सी.,
तृतीय ए.सी. इकोनॉमी,
चेयर श्रेणी,
स्लीपर श्रेणी तथा
द्वितीय आरक्षित सिटिंग। इस कार्य के लिए श्रेत्रीय रेलवे यात्री रेल विशेष की पहचान करेगा तथा उस रेल/श्रेणी में तत्काल सेवा देने का फैसला लिया जाएगा, पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान जिसका इस्तेमाल 60 % से अधिक इस्तेमाल हुआ हो। विभिन्न श्रेणियों के लिए न्यूनतम तत्काल शुल्क सामान्य तत्काल शुल्क के अनुरूप ही होगा। चिन्हित की गयी यात्री रेल में सामान्य तत्काल योजना की सभी शर्तें लागू होंगी।
गौरतलब है कि तत्काल योजना को 1997 में उन यात्रियों की सुविधा के लिए आरंभ किया गया जिन्हें अचानक यात्रा करनी पड़ती है। ऐसे यात्रियों को दलालों के चंगुल से बचाने के लिए यह सेवा शुरू की गई। वर्तमान में यह सेवा लगभग सभी मेल/एक्सप्रेस रेलों में प्रथम श्रेणी तथा ए.सी. प्रथम श्रेणी को छोड़कर सभी आरक्षित श्रेणियों में उपलब्ध है।
क्षेत्रीय रेलवे इस योजना के आरम्भ किये जाने की तिथि तथा विशेष अधिसूचना रेल विशेष को अपने स्तर पर जारी करेगा।