Ad

Tag: SeniorCitizens

गोल्ड मेडलिस्ट डॉ सुनील कोहली के छिप्पी टैंक”कैम्प क्लीनिक”में वरिष्ठ नागरिकों को २५% छूट

[मेरठ]गोल्ड मेडलिस्ट डॉ सुनील कोहली केछिप्पी टैंकस्थित “शिविर” क्लीनिक में वरिष्ठ नागरिकों को २५% की छूट
डॉ कोहली सीजीएचएस से अडिशनल डायरेक्टर के पद पर रिटायर हुए है और हड्डी रोग विशेषज्ञ हैं
सेवा निवृति के पश्चात डॉ कोहली समाज सेवा को समर्पित शिविर आयोजित कर रहे हैं इसी कढ़ी में ८ नवम्बर को छिप्पी टैंक स्थित चेतन काम्प्लेक्स में शिविर का आयोजन करने जा रहे हैं ,जिसमे हड्डियों के फ्री चेकउप के साथ रोगों के विषय में जागरूक किया जाएगा | डॉ सुनील कोहली ने बताया के उनके शिविर क्लीनिक में वरिष्ठ नागरिकों के साथ ही सीजीएचएस से सम्बंधित मरीजों को २५% तक की विशेष छूट दी जाएगी |इन मरीजों के लिए प्रति दिन सांय के अलावा रविवार को भी दो घंटे तक सुविधा उपलब्ध रहेगी|मेडिकल एडवाइस के अलावा इन्वेस्टीगेशन में भी छूट होगी

वरिष्ठ नागरिकों को तत्काल आरक्षण में रेलवे छूट तो देता नही उलटे अतिरिक्त राशि भी वसूलता है

[मेरठ]वरिष्ठ नागरिकों को तत्काल आरक्षण में रेलवे छूट तो देता नही उलटे अतिरिक्त राशि भी वसूलता है
वरिष्ठ नागरिकों को तत्काल में आरक्षण कराने पर कोई छूट का प्रावधान नहीं है इसपर रोष प्रगट करते हुए सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण समिति के सदस्यों ने रेलवे में तत्काल आरक्षण में विशेष छूट की मांग की है |मेरठ कमिश्नरी पार्क में सोमवार की सुबह इकट्ठा हुए वरिष्ठ नागरिकों ने एक स्वर में इस मांग का समर्थन किया |अध्यक्ष लोकेश मूर्ति ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों को न केवल छूट से वंचित रखा जा रहा है वरन अतिरिक्त चार्ज भी देना पढ़ रहा है इसका अौचित्य समझ से परे हैं|इस विषय में रेलवे मंत्री सुरेश प्रभु को एक पत्र भी लिखा गया है|

भारतीय रेल में तत्काल सेवा पाने वाले सीनियर सिटिजंस पर डबल टैक्स की मार

[नई दिल्ली]भारतीय रेल में तत्काल सेवा पाने वाले सीनियर सिटिजंस पर डबल टैक्स की मार भारतीय रेल में तत्काल सेवा पाने वाले वरिष्ठ नागरिकों को भी अतिरिक्त टैक्स चुकाना पढता है|इनके लिए यह दोहरी मार है|
भारतीय रेल ने वरिष्ठ नागरिकों को राहत प्रदान करने के लिए सामान्य प्रणाली में टिकट लिए जाने पर विशेष छूट का प्रावधान रखा हुआ है लेकिन तत्काल सेवा के अंतर्गत टिकट लेने पर यह छूट तो स्वत समाप्त हो जाती है उलटे तत्काल टैक्स अलग से देना पढता है |सम्ब्वत आय के इस नए स्रोत की खोज करके प्रफुल्लित हो रहे रेल मंत्रालय ने स्पेशल ट्रेनों को भी तत्काल ट्रैन घोषित करने की योजना बना ली है जिसके फलस्वरूप तत्काल स्पेशल ट्रैन में सीनियर सिटिजंस के लिए कोई भी अलग से तत्काल कोटा नहीं होगा।जाहिर है ऐसे में उन्हें मिलने वाली छूट तो समाप्त होगी इसके साथ ही अलग से तत्काल टैक्स भी देना पढ़ेगा
केंद्र सरकार के सत्ता में ३६५ दिन पूरे हो गए और चूंकि सुधार+सुविधा+सुरक्षा +स्वछता के दावे किये जा रहे हैं ऐसे में जन हित को दरकिनार किये जाने वाले मुद्दे भी उठाये जाने जरूरी हो जाते हैं|चूंकि वरिष्ठ नागरिकों की समस्यायों को सुलझाने के स्थान पर और बढ़ाया जा रहा है इसीलिए व्यवस्था की आलोचना भी जरूरी हो जाती है |
तत्काल सेवा से हो रही आमदनी से फूलती जा रही उत्साहित+प्रफुल्लित रेलवे मंत्रालय ने व्यस्त रूट्स पर सुविधा के नाम पर प्रीमियम ट्रैन की तर्ज पर तत्काल ट्रेनेचलने की योजना बना ली है |जाहिर है इन ट्रेनों में तत्काल की दर से ही किराया वसूला जाएगा |यही नहीं अब तो चीफ कमर्शियल मैनेजर किसी भी स्पेशल ट्रैन को तत्काल घोषित करके खजाने में इजाफा करने में सक्षम कर दिए गए हैं |इस एक कदम से प्रत्येक बर्थ के लिए १७५ से लेकर ४०० रुपये तक का भुगतान करना अनिवार्य होगा |सम्भवत ऐसे ही प्रयोगों से अप्रैल माह में रेलवे रेवेनुए में १७.६३% कि वृद्धि दर्ज की गई है |यह माल भाड़े में हुई वृद्धि से भी लगभग १% ज्यादा है
अब सेकंड क्लास के लिए ३०%तक अधिक पैसे देने होंगे |यहाँ यह भी बताते चलें कि केंद्र सरकार द्वारा दावा किया जा रहा है कि टैक्स कम किये जायेंगे लेकिन सेवा कर को १२% से १४% किया जा रहा है
फाइल फोटो