Ad

Tag: Tear Gas In University

फ्री के लेपटाप के पंजीकरण के लिए बम चले और आंसू गैस के गोले दगे


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक सपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है?देख तो एक तरफ तो हसाड़े डायनेमिक मुख्य मंत्री अखिलेश यादव जी ने अपनी चुनावी घोषणा को अमली जामा पहनाने के लिए मुफ्त लेपटाप बंटवाने की प्रक्रिया शुरू करा दी है|सुपात्रों के रजिस्ट्रेशन शुरू करा दिए गए हैं मगर हसाडी धार्मिक नगरी इलाहाबाद की यूनिवर्सिटी में महज १२ वी पास छात्रों ने बवाल कर दिया ओये पत्थर बाजी की छोड़ो इन्होने तो देशी बम तक चला दिए |अब मजबूरन पोलिस को आंसू गास्के गोले दागने ही पड़े |अगर ऐसा ही चलता रहा तो कैसे राज चलेगा ?कैसे सरकार चलेगी?कैसे फ्री में लेपटाप बाँटेंगे ?

फ्री के लेपटाप के पंजीकरण के लिए बम चले और आंसू गैस के गोले दगे

फ्री के लेपटाप के पंजीकरण के लिए बम चले और आंसू गैस के गोले दगे

झल्ला

ओ मेरे भोले चतुर सुजाण|बात मेरी सुनो दे कर ध्यान |कहा गया है कि

माले मुफ्त दिले बेरहम

नहीं समझे तो फिर सुनो अगर सरकार फ्री में तेल बाँट रही हो और अपने पास बर्तन नहीं हो तो अपने हिस्से के तेल को अपने पल्लू में डलवा लेना चाहिए | ये नाक मुह क्या सिकोड़ रहे हो घर जाकर निचोड़ने पर कुछ तो हासिल हो ही जाएगा|मेरे कहने का अभिप्राय है कि मुफ्त की बाँट जब होती है तो मुफ्त लेने वालों में मारा मारी तो होती आ रही है |अब देखो इसी प्रदेश में भाजपाईयों ने अपने जन्म दिन पर फ्री साड़ियाँ बांटी थी तब भी तो हंगामा हो गया था और आप सरकार की तरफ से बिना किसी पर्याप्त[ सुरक्षा ]व्यवस्था के फ्री लेपटाप बाँट रहे हो| झल्लेविचारानुसार जो लोग सामाजिक इतिहास की गलतियों से सबक नहीं लेते उन्हें राजनीतिक दुःख झेलने ही पड़ते हैं

मुफ्त लेपटाप के पंजीकरण प्रक्रिया में धार्मिक नगरी इलाहाबाद की यूनिवर्सिटी में देसी बम और आंसू गैस के गोले चले

अभी तो केवल फार्म बंटने शुरू ही हुए हैं कि अपराधग्रस्त उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी इलाहाबाद की यूनिवर्सिटी में बवाल हो गया |१२ वी कक्षा उत्तीर्ण बवालियों ने देशी बम तक चला दिए और पोलिस ने आंसू गैस के गोलों से उनका उत्तर दिया| अब अगर अव्यवस्थाओं में मुफ्त लेपटाप मिलने लगे तो आने वाली व्यवस्था का अनुमान लगाया जा सकता है|
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में ९ मार्च को मुफ्त लैपटॉप के लिए फॉर्म बांटे जा रहे थे जिन्हें लेने पहुंचे छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर बवाल हो गया। दोनों गुटों के बीच यूनिवर्सिटी कैंपस में पहले पत्थर और बाद में देसी बम भी चले। छात्रों पर काबू पाने के लिए पोलिस को लाठीचार्ज के साथ आंसू गैंस के गोले भी दागने पड़े। दोपहर तक यूनिवर्सिटी में हालात काबू में हो चुके थे लेकिन तनाव बना रहा कैंपस में आरएएफ को तैनात किया गया है पुलिस के लाठीचार्ज में कुछ छात्र घायल भी हुए हैं।

 मुफ्त लेपटाप के पंजीकरण प्रक्रिया में धार्मिक नगरी इलाहाबाद की यूनिवर्सिटी में देसी बम और आंसू गैस के गोले चले

मुफ्त लेपटाप के पंजीकरण प्रक्रिया में धार्मिक नगरी इलाहाबाद की यूनिवर्सिटी में देसी बम और आंसू गैस के गोले चले


लैपटॉप देने की चुनावी घोषणा पर अमल करने के लिए यूपी में आजकल लैपटॉप के लिए छात्रों के रजिस्ट्रेशन का काम चल रहा है। शनिवार को इसके लिए इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में पंजीकरण प्रक्रिया चल रहे थी | मुफ्त लैपटॉप के लिए छात्र यूनिवर्सिटी में फॉर्म लेने पहुंचे थे। छात्रों की तादाद काफी ज्यादा थी जिन्हें कंट्रोल करने के लिए पुलिस या सुरक्षा बल तैनात नहीं थे।यहाँ तक कि शिक्षण संस्थान भी इसके लिए तैयार नहीं दिखा|
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के डीन स्टूडेंट वेलफेयर कार्यालय में सुबह दस बजे से ही लैपटॉप लेने के लिए आवेदन करने वाले पात्र जुटने लगे थे| दोपहर साढ़े बारह बजे के करीब कुछ छात्रों ने बगैर लाइन में लगे हुए आवेदन पत्र जमा करने की कोशिश की जिसका लाइन में खड़े छात्रों ने विरोध किया.
कुछ ही देर में छात्रों के दो गुट आमने-सामने आ गए.[केपीयूसी हॉस्टल V/S डॉ. ताराचंद हॉस्टल ] लैपटॉप के लिए आवेदन पत्र जमा करने को लेकर छात्र गुट इस कदर भिड़े कि डीन स्टूडेंट वेलफेयर कार्यालय में अफरातफरी मच गई. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची रैपिड एक्शन फोर्स ने बवाली छात्रों को कैंपस से बाहर खदेड़ा तो यहां पर छात्र गुट और अराजक हो गए.
करीब डेढ़ घंटे तक यूनिवर्सिटी रोड पर पत्थरबाजी और हथगोले फेंके गए जिसमें एक छात्र और एक पुलिस जवान बुरी तरह घायल हुआ है.