Ad

Tag: Tourists

विदेशी पर्यटकों का आगमन लगभग १०% ज्यादा और आय बारह सौ करोड़ रुपये अधिक हुई है

विदेशी पर्यटकों का आगमन बीते वर्ष के मुकाबिले लगभग दस प्रतिशत अधिक दर्ज किया गया है जिसके फलस्वरूप बारह सौ करोड़ रुपयों की अधिक आमद हुई है |यह आंकड़े पर्यटन मंत्रालय द्वारा जारी किये गए हैं
प्रमुख बन्‍दरगाहों/हवाई अड्डों से प्राप्‍त आंकड़ों के आधार पर विदेशों से आने वाले पर्यटकों का मासिक अनुमान और भारतीय रिजर्व बैंक से प्राप्‍त आकड़ों के आधार पर पर्यटन से होने वाली विदेशी मुद्रा आय का आकंलन किया जाता है।
अक्‍तूबर 2014 के दौरान भारत में विदेशी पर्यटकों की हिस्‍सेदारी मुख्‍य 15 देशों में से सबसे ज्‍यादा
14.15 प्रतिशत बांगलादेश से रही, इसके बाद
अमरीका से 12.55 प्रतिशत,
ब्रिटेन से 10.95 प्रतिशत,
श्रीलंका से 3.73 प्रतिशत,
रूसी संघ से 3.64 प्रतिशत,
कनाडा से 3.64 प्रतिशत,
जर्मनी से 3.57 प्रतिशत,
फ्रांस से 3.45 प्रतिशत,
जापान से 3.06 प्रतिशत,
ऑस्‍ट्रेलिया से 3.05 प्रतिशत,
मलेशिया से 2.66 प्रतिशत,
चीन से 2.23 प्रतिशत,
पाकिस्‍तान से 1.86 प्रतिशत,
थाईलैंड से 1.81 प्रतिशत और
नेपाल से 1.79 प्रतिशत रही।
अक्‍तूबर 2014 के दौरान इस क्षेत्र में विदेशी पर्यटकों और विदेशी विनिमय आय के जारी किये गए महत्‍वपूर्ण आंकड़े इस प्रकार है :-
विदेशी पर्यटकों का आगमन (एफटीए)
१] अक्‍तूबर 2014 में देश में 6.56 लाख विदेशी पर्यटक आए, जबकि इसी माह में वर्ष 2013 में 5.98 और 2012 में 5.56 लाख पर्यटक आए थे।
२] अक्‍तूबर 2013 के मुकाबले अक्‍तूबर 2014 में इस क्षेत्र में 9.6 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई, जबकि 2012 के मुकाबले वर्ष, 2013 में 7.5 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई थी।
३]. इस वर्ष जनवरी से अक्‍तूबर 2014 में 58.35 लाख विदेशी पर्यटकों का आगमन हुआ और इसमें 7.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। 2013 की इसी अवधि 54.12 लाख विदेशी पर्यटक आए थे। 2012 की इसी अवधि के मुकाबले जनवरी-अक्‍तूबर, 2013 के दौरान 5.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी।

भारत में पर्यटन से रूपये और डॉलर के संदर्भ में विदेशी विनिमय से कमाई
१]अक्‍तूबर 2014 में विदेशी विनिमय से कमाई अक्‍तूबर 2013 हुई 8645 करोड़ रूपये के मुकाबले 9847 करोड़ रही, जबकि 2012 में यह कमाई 8154 करोड़ थी।
२]अक्‍तूबर 2014 में विदेशी विनिमय से कमाई की वृद्धि दर अक्‍तूबर 2013 मुकाबले 13.9 प्रतिशत रही। जबकि अक्‍तूबर 2012 के मुकाबले अक्‍तूबर 2013 में यह दर 6.0 प्रतिशत रही थी।
३] इस वर्ष जनवरी से अक्‍तूबर में विदेशी पर्यटकों से होने वाली कमाई रूपये के संदर्भ में 12.9 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 96007 करोड़ दर्ज की गई, जबकि 2012 के मुकाबले 2013 में इसी अवधि में 14.6 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 85014 करोड़ रूपये थी।
४] इस वर्ष अक्‍तूबर 2014 पर्यटकों से होने वाली कमाई अमरीकी डॉलर के संदर्भ में 1.604 अरब रही, जबकि अक्‍तूबर 2013 में यह 1.404 अरब और अक्‍तूबर 2012 में 1.538 अरब थी।
फाइल फोटो