Ad

Tag: TouristVisaOnArrival

बीते वर्ष की फरवरी के मुकाबिले इस वर्ष आगमन पर पर्यटक वीजा की संख्‍या में 1162 % का इजाफा

[नई दिल्ली]बीते वर्ष की फरवरी के मुकाबिले इस वर्ष आगमन पर पर्यटक वीजा की संख्‍या में 1162 फीसदी का शानदार इजाफा दर्ज किया गया है
भारत सरकार ने 43 देशों के लिए 27 नवम्‍बर, 2014 को इलेक्ट्रॉनिक यात्रा अनुमोदन (ईटीए) के जरिये सक्रिय टीवीओए (आगमन पर पर्यटक वीजा) का शुभारंभ किया था और जनवरी, 2015 में गुयाना के नागरिकों को भी इस योजना के दायरे में ला दिया था।
फरवरी, 2015 के दौरान ईटीए के जरिये सक्रिय टीवीओए पर आने वाले पर्यटकों से जुड़ी निम्‍नलिखित बातें खास हैं:
(i) फरवरी, 2015 के दौरान ईटीए सक्रिय टीवीओए के जरिये कुल मिलाकर 24,985 पर्यटक आए, जबकि फरवरी 2014 में टीवीओए की संख्‍या 1980 थी। इस तरह फरवरी 2015 के दौरान टीवीओए में 1161.9 फीसदी का शानदार इजाफा हुआ है।
(ii) जनवरी-फरवरी 2015 के दौरान कुल मिलाकर 50,008 टीवीओए जारी किये गए, जबकि जनवरी-फरवरी 2014 में यह संख्‍या 3,883 थी। इस तरह जनवरी-फरवरी 2015 के दौरान टीवीओए में 1187.9 फीसदी की जोरदार वृद्धि हुई।
(iii) 44 देशों के लिए ईटीए सक्रिय टीवीओए की शुरुआत हुई इससे पहले जो टीवीओए योजना थी उसके तहत 12 देशों को कवर किया गया था।
(iv) फरवरी, 2015 के दौरान भारत में ईटीए सक्रिय टीवीओए के लिए शीर्ष 10 स्रोत देशों का हिस्‍सा कुछ इस तरह से रहा:
अमेरिका (31.01%),
रूसी संघ (14.76%),
जर्मनी (11.90%),
ऑस्‍ट्रेलिया (8.47%),
कोरिया गणराज्‍य (7.68%),
यूक्रेन (6.05%),
जापान (2.09%),
न्‍यूजीलैंड (1.83%),
इस्राइल (1.82%)
और संयुक्‍त अरब अमीरात (1.82%)।
(v) फरवरी, 2015 के दौरान भारत में ईटीए सक्रिय टीवीओए के लिए विभिन्‍न बंदरगाहों और राजधानी दिल्‍ली का हिस्‍सा कुछ इस प्रकार रहा:
नई दिल्‍ली (43.84%),
मुम्‍बई (19.84%),
गोवा (14.20%),
बेंगलुरू (6.03%),
चेन्‍नई (5.88%),
हैदराबाद (2.83%),
कोच्चि (2.73%),
कोलकाता (2.57%)
और तिरुअन्‍नतपुरम (2.09%)।