Ad

Tag: UNDP

Wow! 25% Ghost Beneficieries Of Subsidised LPG Eliminated

[New Delhi] Wow! 25% Ghost Beneficiaries Of Subsidized LPG Eliminated
Sales of subsidised LPG cylinders under the Direct Benefit Transfer scheme (DBT) have come down by about 25 per cent as most “ghost beneficiaries” have been eliminated,
CEA Arvind Subramanian in UNDP conference said.”… essentially, what we find is that on an average, the DBT scheme has reduced subsidised domestic LPG sales by about 25 per cent,” .
On the fiscal impact of DBT, the Chief Economic Advisor said, “We estimate that in 2014-15, savings could be as much Rs 12,700 crore, which is a lot of money. But savings will be lower this year at around Rs 6,500 crore.”

Dr.Nandita Chatterjee Is New Secretary Of Housing &Urban Poverty Alleviation

[New Delhi]Dr.Nandita Chatterjee Is New Secretary Of Housing &Urban Poverty Alleviation
Dr.Nandita Chatterjee takes over as new Secretary(Housing & Urban Poverty Alleviation)
Comes with experience of working in urban sector and international organizations
Dr.Nandita Chatterjee today took over as the new Secretary in the Ministry of Housing & Urban Poverty Alleviation (HUPA). Her last assignment was as Member-Secretary, National Commission for Women.
Dr.N.Chatterjee, an IAS Officer of 1980 batch belongs to West Bengal Cadre and has served in different capacities in the state and central governments and international organisations like the UNDP and WHO. She holds Masters degree in Economics from Calcutta University and Masters in Development Economics from the University of Manchester, U.K. She also holds Doctoral Degree in Sociology and Anthropology.
Dr.N.Chatterjee served as Collector of 24 Parganas and Hughli districts, Excise Commissioner, Chief Executive Officer of Calcutta Metropolitan Development Authority besides being Secretary(Urban Development) and School Education in the Government of West Bengal.
Minister of Urban Development and HUPA Shri M.Venkaiah Naidu today bid farewell to outgoing Secretary(UD) Shri Shankar Aggarwal and Secretary(HUPA) Smt.Anita Agnihotri, who were posted to other Ministries on January 31, 2015. The Minister thanked both of them for their work in respective ministries and wished them success in their new assignments.

पीएम के ख़ास बीएन.नवालावाला,जल से सम्बंधित ज्वलंत समस्यायों के निदान के लिए देंगे केंद्र को परामर्श

[नई दिल्ली]पीएम के ख़ास बीएन.नवालावाला,जल से सम्बंधित ज्वलंत समस्यायों के निदान के लिए देंगे केंद्र को परामर्श
जल क्षेत्र से जुड़े मामले में सहायता प्रदान करने के लिए पूर्व सचिव श्री बी.एन. नवालावाला की अध्यक्षता में विशेषज्ञ सलाहकार समूह का गठन किया गया |
जल संसाधन मंत्रालय के पूर्व सचिव श्री बी.एन. नवालावाला की अध्यक्षता में जल क्षेत्र से जुड़े मामले में सहायता प्रदान करने के लिए विशेषज्ञ सलाहकार समूह गठित किया गया है। वह इसमें मुख्य सलाहकार बनाए गए हैं और यह समूह जल संसाधन+नदी विकास+गंगा संरक्षण से जुड़े मामलों में सहायता देगा।
इस समूह में दो अन्य सलाहकार सदस्य भी होंगे, जिनकी नियुक्ति समय-समय मुख्य सलाहकार के परामर्श पर की जाएगी।
श्री नवालावाल गुजरात विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग (सिविल) डिग्री धारक हैं और वह इंजीनियर के रुप में सरकारी सेवा में आए। वह गुजरात के मुख्यमंत्री के सलाहकार और संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य भी रह चुके हैं।
उन्होंने अपने कैरियर में कई महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा किया है, जिसमें देश में पहली बार पानी के नीचे 1976 में एचडीपीई पाइपलाइन को बिछाना था। यह सी-क्रिक में घोघहाला से दीयू के बीच में है।
वह योजना आयोग में सलाहकार (जल संसाधन) के रुप में भी काम कर चुके हैं।
श्री नवलावाला नीति तैयार करने के लिए भारत सरकार द्वारा गठित राष्‍ट्रीय पुनर्वास नीति, अंतर्राज्‍यीय जलाशय संगठनों, सिंचाई जल के मूल्‍यों की समिति इत्‍यादि जैसी कई महत्‍वपूर्ण राष्‍ट्रीय समितियों के लिए सदस्‍य के तौर पर कार्य कर चुके हैं। वह फरवरी 1991 से जून 1996 तक सिंचाई और जल निकासी पर भारतीय राष्‍ट्रीय समिति के इतिहास, शिक्षा, प्रशिक्षण, अनुसंधान और विकास के लिए गठित विशेष समिति के अध्‍यक्ष थे।