Ad

Tag: Updates Of Submarine sindhurakshak

पनडुब्बी सिन्धुरक्षक का पतन उसमे रखे गए हथियारों में हुए विस्फोट के कारण हुआ होगा:रक्षा मंत्री

[नई दिल्ली]नौसेना की पनडुब्बी सिन्धुरक्षक का पतन उसमे रखे गए हथियारों में हुए विस्फोट के कारण हुआ होगा यह संभावना आज रक्षा मंत्री ऐ के अंटोनी ने राज्य सभा में व्यक्त की |
केंद्रीय रक्षामंत्री ऐ के अंटोनी ने भारतीय नौसेना की पनडुब्‍बी आईएनएस सिंधुरक्षक पर लगी आग की घटना पर राज्‍यसभा में बयान देते हुए बताया के
भारतीय नौसेना की पनडुब्‍बी आईएनएस सिंधुरक्षक पर 13 और 14 अगस्‍त 2013 की मध्‍य रात्रि में विस्‍फोट और आग की एक दुर्भाग्‍यपूर्ण घटना हुई। घटना के समय पनडुब्‍बी मुम्‍बई गोदी में थी।
प्रारंभिक अनुमानों से प्राप्त संकेतों के हवाले से उन्होंने बताया कि पनडुब्‍बी के अगले हिस्‍से, में तोपखाना था | उसमे आंतरिक विस्‍फोट हुआ जिससे स्‍वत: ही अन्य विस्‍फोट भी हुए और आर्इएनएस सिंधुरक्षक पर बड़ी आग लगी। इस घटना के समय नौसेना के 18 व्‍यक्ति पनडुब्‍बी के अंदर मौजूद थे जिसमें 3 अधिकारी और 15 नाविक थे।
रक्षा मंत्री ने कहा के यद्यपि नुकसान का पूरा वि‍वरण आना अभी बाकी हैलेकिन फिलहाल पनडुब्‍बी में हए विस्‍फोट की तेजी और सघनता से संकेत मिलते हैं कि कोई व्‍यक्ति इसमें बचा नही होगा। लोगों की खोज= नुकसान के अनुमान+ रिसाव रोकने और पानी निकालने के भारतीय नौसेना के गोतीखोरी आपरेशन चौबीसों घण्‍टे प्रगति पर हैं।18 नौसेना कर्मियों के परिवारों को सभी सहायता+ समर्थन और परामर्श उपलब्‍ध कराया जाएगा जिसके लिए पश्चिमी नौसेना कमांड, मुम्‍बई में एक विशेष परिवार प्रकोष्‍ठ की स्‍थापना की गई है।
उन्होंने आश्वासन दिया के गोताखोर पनडुब्‍बी में प्रवेश कर गये हैं। । दुर्घटना के संभावित कारणों का पता लगाने के लिए विशेषज्ञों के एक जांच बोर्ड का गठन किया गया है।
इसके अलावा हथियार संबंधित सुरक्षा प्रणालियों और भारतीय नौसेना की सभी परिचालन पनडुब्बियों पर मानक संचालन प्रक्रिया के ऑडिट पर व्यापक निरीक्षण का आदेश दिया गया है।
उन्होंने आश्वासन दिया कि 18 नौसेना कर्मियों के परिवारों को सभी सहायता+ समर्थन और परामर्श उपलब्‍ध कराया जाएगा जिसके लिए पश्चिमी नौसेना कमांड, मुम्‍बई में एक विशेष परिवार प्रकोष्‍ठ की स्‍थापना की गई है। हम अपने कतर्व्‍यों का निर्वाह करते हुए सर्वोच्‍च बलिदान देने वाले भारतीय नौसेना के कर्मियों के परिवारों को गहन संवेदनाएं प्रेषित करते हैं।

Five charred bodies Recovered from ill fated submarine Sindhurakshak :Accidental death case is registered

[ Mumbai ] Indian Navy divers, today ,extricated badly charred bodies of five navy personnel from illfated submarine Sindhurakshak as hopes of finding survivors receded with naval authorities voicing worst fears. Dead bodies have been sent for D N A test.
Mumbai City Police has registered an accidental death case in connection with this tragedy which claimed five lives,Search for remaining 13 personnel is Still on
P T I has stated that Many countries including the US ,Germany and France have offered help to India in its ongoing operations to bring out bodies in the sunken submarine INS Sindhurakshak.

जलमग्न हुई पनडुब्बी आईएनएस सिंधुरक्षक पर फंसे १८ कार्मिकों की तलाश अभी जारी है

जलमग्न हुई पनडुब्बी आईएनएस सिंधुरक्षक पर फंसे १८ कार्मिकों की तलाश में अभी प्रयास जारी हैनौसेना की हथियारलैस पनडुब्बी आईएनएस सिंधुरक्षक पर गोताखोरी अभियान जारी है|१४ अगस्त की शाम तक चलाये गए अभियान की जानकारी देते हुए बताया गया है कि १८ कार्मिक दुर्घटना के समय पनडुब्‍बी के भीतर थेइनकी तलाश के लिए प्रयास जारी है लेकिन इन्हें अभी तक ढूंढा या निकाला नहीं जा सका है| इसके लिए अब हैवी ड्यूटी पम्‍पों का इस्‍तेमाल किया जा रहा है|
[1]. नौसेना के गोताखोरों ने कल शाम 14 अगस्‍त को आईएनएस सिंधुरक्षक में प्रवेश किया और उसमें फंसे हुए 18 कार्मिकों की स्थिति का पता लगाने के लिए दिन-रात अपने प्रयास जारी रखे। ये कार्मिक दुर्घटना के समय पनडुब्‍बी के भीतर थे।
[2]. फंसे हुए कार्मिकों को अभी तक ढूंढा या निकाला नहीं जा सका है। पनडुब्‍बी (जिसमें पानी भर गया है) के भीतर रोशनी कम होने, अत्‍यंत सीमित स्‍थान रहने और उसके ज्‍यादातर उपकरणों के अपने स्‍थान से अस्‍त व्‍यस्‍त होने के कारण गोताखोरों के प्रयासों में रुकावट आ रही है। विस्‍फोट की अग्नि से पनडुब्‍बी का भीतरी हिस्‍सा पिघल गया है, जिससे पनडुब्‍बी के झोल विकृत हो गए हैं और उसके हिस्‍सों में पहुंचने में रुकावट आ रही है।
[3]. पनडुब्‍बी से पानी बाहर निकालने के लिए हैवी ड्यूटी पम्‍पों का इस्‍तेमाल किया जा रहा है। विस्‍फोट के कारण भारी मात्रा में समुद्र का जल पनडुब्‍बी में प्रवेश कर गया है।
[4]. गोताखोरी और बचाव अभियान दिन-रात जारी है।
गौरतलब है कि मुम्बई के कोलाबा डॉक यार्ड में नौसेना की एक हथियारलैस पनडुब्बी में विस्फोट के बाद आग लगी और वह डूब गई। इस हादसे में तीन अधिकारियों समेत 18 नौसैनिकों के फंसे होने की आशंका जताई गई है|।
दुर्घटना के कारणों की छानबीन के लिए नोसेना ने एक बोर्ड ऑफ इंक्‍वायरी का गठन कर दिया है जिसकी रिपोर्ट एक माह में आने की उम्मीद है|.
आईएनएस सिंधुरक्षक में लगी आग को नौसेना के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। इस पनडुब्बी की खास बात यह है कि हाल ही में पनडुब्बी सिंधुरक्षक का रूस में आधुनिकीकरण हुआ था। इसमें करीब 480 करोड़ रुपये खर्च हुए। सिंधुरक्षक में रूसी मिसाइल सिस्टम भी लगाया गया है। भारतीय नौसेना के लिए यह काफी अहम है।
photo caption
The Chief of Naval Staff Admiral DK Joshi briefing the Defence Minister, Shri A. K. Antony about the sinking of INS Sindhurakshak submarine following an explosion, in Mumbai on August 14, 2013.
The Chief Minister, Maharashtra, Shri Prithviraj Chauhan is also seen.