Ad

Tag: Vinayak Damodar Savarkar

PM Salutes Freedom Struggler Veer Savarkar On His Birth Anniversary

[New Delhi]PM Salutes Freedom Struggler Veer Vinayak Damodar Savarkar On His Birth Anniversary
I bow to the great Veer Savarkar on his birth anniversary. We remember his indomitable spirit & invaluable contribution to India’s history.
PM Said Veer Savarkar’s undying love for India made him fight injustice against our Motherland. He inspired many others to join freedom struggle.
Shri Modi Tweeted “We salute Veer Savarkar for his emphasis on social reform & remember his writing & poetry that ignites the spark of patriotism among people”
veer Savarkar was an Indian pro-independence activist+politician+poet+ writer
He Advocated Dismantling the System of Caste in Hindu Culture,+Reconversion of the Converted Hindus back to Hindu Religion

राज्यों की ओर से उठाये गये मुद्दों को प्राथमिकता पर संवेदनशीलता के साथ विचार किया जाये:पी एम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने अपने कार्यालय के अधि‍कारि‍यों के साथ आज बैठक करके यह स्पष्ट किया कि वह देश के संघीय ढांचे को मजबूत करने के लिए काम करेंगे ।इसके साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि उनका कार्यालय मुद्दों पर, विशेषकर राज्यों की ओर से उठाये गये मुद्दों को तरजीही आधार पर संवेदनशीलता के साथ विचार करे ।
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज प्रधानमंत्री कार्यालय (पी एम ओ) के अधि‍कारि‍यों के साथ एक प्रारंभि‍क बैठक की। अधि‍कारि‍यों ने उन्‍हें प्रधानमंत्री कार्यालय के ढांचे और कार्यप्रणाली के बारे में वि‍स्‍तृत जानकारी दी।
मोदी ने बैठक में आम लोगों की शि‍कायतों को त्‍वरि‍त आधार पर नि‍पटाए जाने की आवश्‍यकता पर बल दि‍या। उन्‍होंने इस बात पर भी जोर दि‍या कि‍ जो मुद्दे और वि‍षय उनके कार्यालय के समक्ष वि‍शेष रूप से लाए जाते है उनके नि‍पटारे तथा उन पर प्रभावी नि‍गरानी के लि‍ए आधुनि‍क तकनीक युक्‍त प्रणालि‍यों का इस्‍तेमाल कि‍या जाए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि‍ पि‍छले कुछ दशकों में प्रधानमंत्री कार्यालय एक महत्‍वपूर्ण संस्‍थान के रूप में उभरा है और उसकी बेहतर प्रक्रि‍याओं को भवि‍ष्‍य में भी जारी रखा जाना चाहि‍ए। श्री मोदी ने संकेत दि‍या कि‍ उनका कार्यालय, राज्‍य सरकारों द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों को प्राथमि‍कता एवं संवेदनशीलता के आधार पर देखना पसंद करेगा। उन्‍होंने कहा कि‍ यह इस लि‍हाज से भी जरूरी है कि‍ भारत की प्रगति‍ उसके राज्यों की प्रगति‍ पर निर्भर करती हैं और इससे संघीय ढांचे को मजबूती मि‍लेगी।
पी एम ने बेहतर प्रशासन के लि‍ए मि‍लकर काम करने (TeamWork) पर जोर देते हुए अधि‍कारि‍यों से कहा कि‍ अपने वि‍चारों से उन्‍हें बेहिचक अवगत कराया जाता रहे

प्रधानमंत्री ने वीर सावरकर को श्रद्धांजलि दी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र दामोदर दास मोदी ने आज संसद भवन में महान स्‍वतंत्रता सेनानी वीर विनायक दामोदर सावरकर के चित्र पर पुष्‍पांजलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया है ‘‘वीर सावरकर की जयंती पर उन्‍हें श्रद्धांजलि, मातृभूमि का गौरव बढ़ाने के लिए उनके अथक प्रयासों के लिए हम उनका स्‍मरण कर उन्‍हें नमन करते है।’’
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi paying homage at the portrait of Swatantryaveer Vinayak Damodar Savarkar, on his birth anniversary, at Parliament House, in New Delhi on May 28, 2014.