Ad

किंग फिशर एयर लाइंस के इंजीनीयर्स हड़ताल पर

किंगफिशर एयरलाइंस के कुछ इंजीनियरों के हड़ताल पर जाने से दिल्ली में इस एयरलाइन के एटीआर विमानों की उड़ानें प्रभावित हुई हैं। हड़ताली इंजीनियरों ने बकाया वेतन के भुगतान की मांग को लेकर काम पर न जाने की घोषणा कर दी है| कंपनी छोटे मार्गों पर एटीआर [ एविएशन्स डी ट्रांसपोर्ट रिजनाले]विमान उड़ाती है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मार्च के वेतन की मांग कर रहे इंजीनियरों के काम पर न आने से अब तक चार उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं।अन्य कर्मचारियों समेत इंजीयिरों को अब तक मार्च महीने का भी वेतन नहीं मिला है। लगातार घाटे में जा रही विजय माल्या की किंग फिशर एयर लाईन्स में मई से अब तक यह चौथी हड़ताल है।
गौरतलब है कि किंगफिशर एयरलाइंस एटीआर के जरिए चंडीगढ़, धर्मशाला, देहरादून आदि छोटे यात्रा मार्ग पर उड़ान भर्ती है। एटीआर विमानों का विनिर्माण फ्रांस और इटली की संयुक्त उद्यम कंपनी एविएशन्स डी ट्रांसपोर्ट रिजनाले (एटीआर) करती है। इससे पहले इस सप्ताह विमानन कंपनी के पायलटों ने भी इसी मांग को लेकर हड़ताल की थी।