(नयी दिल्ली)एनसीईआरटी ने खालिस्तान का संदर्भ हटाया
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की आपत्ति के बाद एनसीईआरटी ने 12वीं कक्षा की राजनीति विज्ञान की पाठ्यपुस्तक से अलग सिख राष्ट्र खालिस्तान की मांग के संदर्भ हटा दिए हैं। शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एसजीपीसी ने पिछले महीने आरोप लगाया था कि राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने अपनी 12वीं कक्षा की राजनीति विज्ञान की पाठ्यपुस्तक में सिखों के बारे में ऐतिहासिक विवरण को गलत तरीके से प्रस्तुत किया है।
सिख निकाय की आपत्ति आनंदपुर साहिब संकल्प के उल्लेख पर “स्वतंत्रता के बाद से भारत में राजनीति” पुस्तक में है।