Ad

कोहरे की सर्द चादर में सिमटी सर्दी से परीक्षार्थी भी परेशान रहे

कोहरे की सर्द चादर में सिमटी सर्दी से परीक्षार्थी भी परेशान रहे


पहाडी हवाओं पर तैरती आ रही हवाओं ने मेरठ सहित उत्तर भारत पर कोहरे कीसर्द सफेद चादर ओड़ा दी है | आज रविवार को सुबह से सूर्य देव के दर्शन दुर्लभ रहे| सडकों से वाहनों का आवागमन कम हुआ तो विजिबिलिटी भी शून्य तक रही|सामान्य जन जीवन पर तो इसका प्रभाव पडा ही मगर अपने करियर के लिए बैंक क्लर्क की नौकरी पाने के लिए आयोजित परीक्षाओं के लिए निर्धारित केन्द्रों पर आने वाले सैकड़ों प्रतियाशियो को केन्द्रों के बाहर ठण्ड से सुकडते हुए देखा गया||गंगानगर के दिवाईदर रोड पर स्थित एक केंद्र पर सुबह से दूर दराज़ के प्रतियाशी आने शुरू हो गए मगर दस बजे की शिफ्ट के लिए मुख्य द्वार 9 बजे खोला जाना था और गेट पर कोई अलाव या शेल्टर तक नहीं था

Comments

  1. Gale Wernli says:

    I just want to tell you that I’m new to weblog and truly savored this blog site. Probably I’m want to bookmark your blog post . You certainly come with incredible well written articles. Bless you for revealing your web site.