Ad

महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन ,शिवसेना पहुंची अदालत,सुनवाई कल

(मुंबई,दिल्ली) महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन ,शिवसेना पहुंची अदालत,सुनवाई कल
महाराष्ट्र में छह माह के लिए राष्ट्रपति शासन लागू हो गया है
बी जे पी के पश्चात दूसरे और तीसरे स्थान पर आई शिव सेना और एन सी पी सरकार बनाने में नाकामयाब हो गई इन सबके पीछे कांग्रेस भी तख्ता पलटने में असफल हो गई है
।शिव सेना ने अदालत का दरवाज़ा खटखटाया
इन तीनों दलों की युक्ति नाकाम हो जाने पर शिव सेना ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया
लेकिन न्यायालय की रजिस्ट्री ने शिवसेना के वकील को सूचित किया कि आज मंगलवार को ही पीठ का गठन संभव नहीं है।
सो महाराष्ट्र विधानसभा फिलहाल निलंबित अवस्था में रहेगी