Ad

Tag: AMU

राष्ट्र नायक राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय से कई सियासी लकीरें छोटी हुई

झल्लीगल्लां

जाटभजपाई

ओए झल्लेया !

इबलो तो घणा मज़्ज़ा आ गया।उरे म्हारे धाकड़ पीएम माननीय नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी जी ने म्हारे भुलाए जा चुके राष्ट्र नायक राजा महेंद्र प्रताप सिंह जी को सम्मान देते हुए राजा जी के नाम पर अलीगढ़ में राज्यविश्वविद्यालय का शिलान्यास कर दिया।म्हारा सीना और चौड़ा हो गया

झल्ला

चौधरी साहब!

आपके मोदी जी ने राष्ट्र नायक राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय से कई सियासी लकीरें छोटी कर दी

(1)AMU में  पाकिस्तान के संस्थापक और विभाजनविभिषिका के अपराधी मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर की पूजा करने वालों को आईना दिखा दिया

(2)प्रदेश में आपलोगों की 6% आबादी, जिसमे अनेकों विधायक जिताने की क्षमता है ,को अपनी तरफ मौड़ लिया

(3)रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी को जाट वोटबैंक में भागदौड़ में पछाड़ दिया

(4)अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का नाम बदले बगैर दूसरा नया विश्वविद्यालय खोल कर मुस्लिमो के दिल से भजपा का डर भी कम कर लिया

पीएम मोदी ने एएमयू में राष्ट्रवाद की जड़ों को सकारात्मक विचारों से सींचा

(अलीगढ़,यूपी) पीएम मोदी ने एएमयू में राष्ट्रवाद की जड़ों को सकारात्मक विचारों से सींचा
पीएम नरेन्द्रमोदी ने कहा कि विकास को राजनीतिक चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए, राजनीति इंतजार कर सकती है विकास नहीं ।पीएम ने स्वतंत्रतासेनानियों पर शोध करने का भी आह्वाहन किया
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के शताब्‍दी समारोह को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने बिना किसी का नाम लिए विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा और कहा कि मतभेदों के नाम पर बहुत समय पहले ही गंवाया जा चुका है, अब सभी को एक लक्ष्य के साथ मिलकर नया भारत, आत्मनिर्भर भारत बनाना है।
उन्होंने कहा कि समाज में वैचारिक मतभेद होते हैं लेकिन जब बात राष्ट्रीय लक्ष्यों की प्राप्ति की हो तो हर मतभेद किनारे रख देने चाहिए।
प्रधानमंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है जब दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर किसान तीन कृषि कानूनों को रद्द किए जाने की मांग को लेकर पिछले कुछ हफ्तों से आंदोलन कर रहे हैं। सरकार इस आंदोलन को विपक्षी दलों की साजिश करार देती रही है।
उन्होंने कहा कि पिछली शताब्दी में मतभेदों के नाम पर बहुत वक्त पहले ही जाया हो चुका है, अब वक्त नहीं गंवाना है तथा सभी को मिलकर, एक लक्ष्य के साथ मिलकर नया भारत, आत्मनिर्भर भारत बनाना है
मालूम हो कि यह पहली बार है जब पांच दशक से भी ज्यादा वक्त में किसी प्रधानमंत्री ने एएमयू के कार्यक्रम में शिरकत की है। 1964 में तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने एएमयू के दीक्षांत समारोह को संबोधित किया था।
शास्त्री से पहले पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने पहली बार 1948 में एएमयू का दौरा किया था। इसके बाद उन्होंने 1955, 1960 और 1963 में यहां का दौरा किया।
सर सैयद अहमद खान ने 1877 में मोहम्मडन एंग्लो ऑरिएंटल (एमएओ) स्कूल की स्थापना की थी। 1920 में उसी स्कूल ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का रूप लिया। इसका कैंपस उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 467.6 हेक्टेयर में फैला हुआ है। कैंपस से इतर केरल के मल्लपुरम, पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद-जांगीपुर और बिहार के किशनगंज में भी इसके केंद्र हैं।

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर ने छात्रों के दबाब में इस्तीफा दिया

(अलीगढ़ ,यूपी) अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर ने छात्रों के दबाब में इस्तीफा दिया
छात्रों के दबाव में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर प्रोफेसर अफीफुल्लाह खान ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। उन्होंने इस्तीफा देने का कारण नहीं बताया है।
छात्र समन्वय समिति ने 15 दिसंबर को परिसर में हुई हिंसा के मद्देनजर विश्वविद्यालय के प्रमुख अधिकारियों के इस्तीफे की मांग की थी, उसके एक दिन बाद प्रॉक्टर ने इस्तीफा दिया है।
एएमयू के प्रवक्ता ओमर पीरजादा के अनुसार इस्तीफा स्वीकार हो गया है
कुलपति ने उनके स्थान पर कानून विभाग के प्रोफेसर वासिम अली को नया प्रॉक्टर नियुक्त किया है।

जेऍनयूं+ऐएमयूं छात्रों के”मानवाधिकार”समूह के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज

[अलीगढ,यूपी] “मानवाधिकार” समूह के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज
पुलिस ने मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के एक समूह के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है । इनमें अधिकांशतया
एएमयू और
जेएनयू के छात्र नेता हैं ।
इन कार्यकर्ताओं पर आरोप लगा है कि उन्होंने 22 वर्षीय मुस्तकीम की मां और दादी का अपहरण किया था । मुस्तकीम पिछले हफ्ते मुठभेड में मारा गया था ।
मामला कल अतरौली थाने में दर्ज किया गया । तहरीर बजरंग दल के सचिव राम कुमार आर्य और मुस्तकीम की पत्नी हिना की ओर से दी गयी थी ।
रिपोर्ट में जो नाम हैं, उनमें यूनाइटेड अगेन्स्ट हेट फोरम के कार्यकर्ता शामिल हैं

Yoga Is Not Untouchable In AMU But Should Be Delinked From Its Ancient Form:VC

[Aligarh]Yoga Is Not Untouchable But a integral part of AMU Culture .Yoga Is Mass Appeal So Should Be Delinked From Its Ancient Form :Vice-Chancellor
Aligarh Muslim University (AMU) Vice-Chancellor Zameer Uddin Shah today said yoga is deeply ingrained in the university’s culture and that a number of his predecessors encouraged its practice on the campus.
Shah Said “I have been practising yoga for the past 40 years and it has helped me tremendously. He, however, said that no one should be pressurised to practise this “ancient form” of exercise.
“It will be counterproductive if pressure is put on any section to practise this form of exercise. Yoga must be delinked from religion to enhance its mass appeal,” he said.
“We should treat it as an ancient form of mental and physical exercises without any religious overtones. Yoga is a national treasure and we should all be proud of it,” he added.
Shah said that the university had tasked its Department of Physical Education to hold a symposium-cum-workshop on the the first International Day of Yoga on June 21.
He said that since the university is closed for annual summer vacation and it is the month of Ramadan, “mass participation will not be possible on this occasion.”
The Vice-Chancellor expressed hope that International Yoga Day will pave the way for world peace and true to the deeper meaning of this ancient art, “it will join hearts of people”.
On November 7, AMU is organising a national seminar on “Yoga and Spirituality” in which Member of Rajya Sabha and former Union Minister Karan Singh will be the chief guest, he added.

राधा गोविन्द में आयोजित ए.एम.यू. की प्रवेश परीक्षा में ११% प्रतिभागी अनुपस्थित रहे

[मेरठ]राधा गोविन्द में आयोजित ए.एम.यू. की प्रवेश परीक्षा में ११% प्रतिभागी अनुपस्थित रहे
राधा गोविन्द में आयोजित ए.एम.यू. की प्रवेश परीक्षा सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई
आज प्रातः 10 बजे से दो पालियो में प्रतिष्ठित अलीगढ मुस्लिम वि.वि. अलीगढ की कक्षा 11 एवं डिप्लोमा कोर्स मे प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा राधा गोविन्द इंजी. कालिज मे आयोजित हुई।r g e c a m u
सुबह की पाली प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ हुई कुल 1181 विद्यार्थी मे से 131 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।
सायं मे 4 बजे से 176 विद्यार्थीयो ने परीक्षा दी।
अलीगढ मुस्लिम वि.वि. अलीगढ से आये प्रेक्षक प्रो. मुज्लीबुल्ला जुबेरी, डा. उमर फारुक, डा. ऐजाज मसूद एवं डा. मोईन एवं निदेशक प्रो ईकराम हुसैन मौजूद रहे। इस अवसर पर कालिज के चैयरमेन श्री योगेश त्यागी ने सभी अभिभावको का कालिज परिसर मे स्वागत किया। परीक्षा को सफलतापूवर्क सम्मन्न कराने मे डीन डा. राजेश तिवारी, डा. अमित शर्मा, सजीव गोयल, डा. माधव सारास्वत आदि का योगदान रहा।