Ad

Tag: Commemorative Coins

Prime Minister,To Mark Teacher Day,Releases Two Commemorative Coins

[New Delhi]Prime Minister Narendra Modi Releases Two Commemorative Coins To Mark Teacher Day
PM Narendra Modi Today released two commemorative coins of Rs 125 +Rs 10 in the memory of former President Sarvepalli Dr Radhakrishnan.Coins Have Picture Of Dr Radhakrishnan
On the eve of Teachers’ day, Mr Modi released the coins at a function ahead of his interaction with central school students at Zorawar hall, Field Martial SFJ Manekshaw Centre
Photo Caption
The Prime Minister, Shri Narendra Modi releasing the commemorative coins of 125 & 10 to mark 125th birth anniversary of Dr. Sarvepalli Radhakrishnan, on eve of the Teacher’s Day, at Manekshaw Centre, in New Delhi on September 04, 2015.
The Union Minister for Human Resource Development, Smt. Smriti Irani, the Ministers of State for Human Resource Development, Prof. (Dr.) Ram Shankar Katheria and Shri Upendra Kushwaha and the Minister of State for Finance, Shri Jayant Sinha are also seen.

मल्‍लि‍का-ए-गज़ल पद्मश्री बेगम अख्तर की याद में स्मारक सिक्के जारी

[नई दिल्ली]मल्‍लि‍का-ए-गज़ल पद्मश्री बेगम अख्तर की स्मृति में १०० रुपए और ५ रुपयों के स्मारक सिक्के[ Commemorative Coins] जारी किये गए |
बेगम अख्‍तर के जन्‍म सदी समारोह आज से शुरू हो गए हैं। एक समारोह में केन्‍द्रीय संस्‍कृति‍ मंत्री श्रीयुत श्रीपद नाइक ने 100 रुपए और 5 रुपए के स्‍मारक सि‍क्‍के जारी कि‍ए। इस मौके पर दादरा गायि‍का डॉ. रीता गांगुली + ठुमरी गायक शशांक शेखर तथा गज़ल गायि‍का श्रीमती प्रभाती मुखर्जी ने प्रभावशाली कार्यक्रम पेश कि‍ए।
अख्‍तर बाई फैजाबादी को आम तौर पर बेगम अख्‍तर नाम से जाना जाता है। इनका जन्म अक्‍तूबर 07, 1914 –और देहावसान अक्‍तूबर 30, १९७४ को हुआ |
वह भारतीय शास्त्रीय गायन[ Hindustani classical music ]+ गज़ल+दादरा + ठुमरी की प्रसिद्द गायि‍का थीं। उन्‍हें गायि‍का के रूप में संगीत नाटक अकादमी पुरस्‍कार प्रदान कि‍ए गए और मरणोपरांत भारत सरकार ने उन्‍हें पद्मश्री और पद्म भूषण से सम्‍मानि‍त कि‍या।
उन्‍हें मल्‍लि‍का-ए-गज़ल का खि‍ताब भी प्रदान कि‍या गया। इस प्रति‍भाशाली गायि‍का के 100 वर्ष की होने पर भारत सरकार ने इस मौके को यादगार बनाने का फैसला कि‍या। इस उद्देश्‍य से एक राष्‍ट्रीय समि‍ति‍ गठि‍त की गई है जि‍सके अध्‍यक्ष केन्‍द्रीय संस्‍कृति‍ मंत्री हैं। यह समि‍ति‍ वर्ष भर मनाए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करेगी।
संस्कृति मंत्रालय के अनुसार बेगम अख्‍तर के सम्‍मान में दि‍ल्‍ली+लखनऊ+हैदराबाद+भोपाल + कोलकाता में कार्यक्रम आयोजि‍त कि‍ए जाएंगे।
उनकी कृति‍यों के वेब-पोर्टल, डीज़ि‍टाइज़ेशन/ डॉक्‍यूमेंटेशन इत्‍यादि‍ तैयार कि‍ए जाएंगे और प्रदर्शनि‍यां, प्रकाशन, वि‍चार गोष्‍ठि‍यों का आयोजन कि‍या जाएगा तथा युवा कलाकारों को छात्रवृत्‍त‍ियां‍ दी जाएंगी।शकील की रचना “ऐ मोहब्बत तेरे नाम पे “आज भी लोगों की जुबान पर है
फोटो कैप्शन
The Minister of State (Independent Charge) for Culture and Tourism, Shri Shripad Yesso Naik releasing a set of commemorative coins of Rs.100 and Rs.5, at the inaugural function of Centenary Commemoration of Begum Akhtar, in New Delhi on October 07, 2014.
The Secretary, Ministry of Culture, Shri Ravindra Singh is also seen.

मौलाना अबुल कलाम आजाद की स्मृति में बीस रुपये का स्‍मारक सिक्‍का और पाँच रुपये का प्रचलन में आने वाला सिक्‍का जारी हुआ

मौलाना अबुल कलाम आजाद की 125वीं जन्‍मशती के अवसर पर बीस रुपये का स्‍मारक सिक्‍का और पाँच रुपये का प्रचलन में आने वाला सिक्‍का जारी किया गया
केन्‍द्रीय वित्‍त मंत्री श्री पी. चिदंबरम ने देश के पहले शिक्षा मंत्री[भारत रत्‍न ] मौलाना अबुल कलाम आजाद की 125वीं जन्‍मशती के अवसर पर आयोजित एक समारोह में बीस रुपये का स्‍मारक सिक्‍का और पाँच रुपये का प्रचलन में आने वाला सिक्‍का जारी किया। इस अवसर पर अन्‍य लोगों के अलावा अल्‍पसंख्‍यक मामलों के मंत्री श्री के. रहमान खान, राष्‍ट्रीय अल्‍पसंख्‍यक आयोग के अध्‍यक्ष श्री वजाहत हबीबुल्‍लाह, वित्‍त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में सचिव डॉ. अरविंद मायाराम, सांसद और वित्‍त मंत्रालय के अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी मौजूद थे।
मौलाना आजाद भारत के प्रमुख स्‍वाधीनता सेनानियों में से एक थे, जिन्‍होंने अविभाजित भारत के लिए काम किया। उन्‍होंने मुस्लिम लीग की दो राष्‍ट्रों के सिद्धांत का विरोध किया और वे हिंदू-मुस्लिम एकता के पक्षधर थे। वे भारत के पहले शिक्षा मंत्री थे। उन्‍हें 1992 में देश का सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान भारत रत्‍न मरणोपरांत दिया गया था।
फ़ोटो कैप्शन The Union Finance Minister, Shri P. Chidambaram releasing the Commemorative Coins to mark the culmination of 125th Anniversary of Maulana Abul Kalam Azad, in New Delhi on November 11, 2013.
The Union Minister for Minority Affairs, Shri K. Rahman Khan is also seen.