Ad

Tag: compensation

सुप्रीम कोर्ट ने भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों को अतिरिक्त मुआवज़े की माँग अस्वीकार की  कांग्रेस को घेरने का एक और अवसर ,

⚖️⚖️⚖️
(नयी दिल्ली) सुप्रीम कोर्ट ने भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों को अतिरिक्त मुआवज़े की माँग अस्वीकार की  कांग्रेस को घेरने का एक और अवसर ,

उच्चतम न्यायालय ने भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों को      अतिरिक्त मुआवज़े की माँग अस्वीकार की  कांग्रेस को घेरने का एक और अवसर ,

बेशक वर्त्मान केंद्र सरकार की इस मांग को अश्वीकार किया गया लेकिन यह निर्णय कहीं ना कहीं 1984 में तत्काल कांग्रेस सरकार की प्रणाली को ही उजागर करता है

सर्वोत्तम न्यायालय ने 1984 की भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों को अधिक मुआवजा देने के लिए यूनियन कार्बाइड कॉरपोरेशन (यूसीसी) की उत्तराधिकारी कंपनियों से अतिरिक्त 7,844 करोड़ रुपये की मांग वाली केंद्र की उपचारात्मक याचिका मंगलवार को खारिज कर दी। त्रासदी  में 3,000 लोग मारे गए और पर्यावरणीय क्षति हुई थी

शीर्ष अदालत ने पूर्व में अदालत को दिए गए अपने हलफनामे के संदर्भ में पीड़ितों के लिए बीमा पॉलिसी नहीं तैयार करने के लिए भी केंद्र को फटकार लगाई और इसे “घोर लापरवाही” करार दिया।

“कमी को पूरा करने और प्रासंगिक बीमा पॉलिसी लेने के लिए भारत संघ पर एक कल्याणकारी राज्य होने की जिम्मेदारी रखी गई थी। आश्चर्यजनक रूप से, हमें सूचित किया जाता है कि ऐसी कोई बीमा पॉलिसी नहीं ली जा रही थी। यह ओर से घोर लापरवाही है।” शीर्ष अदालत ने कहा कि भारत संघ का और समीक्षा फैसले में इस अदालत द्वारा जारी निर्देशों का उल्लंघन है। संघ इस पहलू पर लापरवाही नहीं कर सकता है और फिर यूसीसी पर जिम्मेदारी तय करने के लिए प्रार्थना कर सकता है।

मोदीभापे !तुम्हारी दूरंदेश नजर मजारों से पहले रुकती नहीं

मोदीभापे !

दिल के फफोले

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस

रूहों की सिसकियां किसी करवट सोने नही देती

तुम्हारी दूरंदेश नजर मजारों  से पहले रुकती नहीं

ख्वाब भी आंसू बहा कर थक गए,मजबूर कलम

अब फरियाद लिखने को कतराए खून मांगती है

तुम्हारी दूरंदेश नजर मजारों  से पहले रुकती नहीं

मोदीभापे !मानो मुल्क में कानून कहीं नही

#मोदीभापे !

#दिलकेफफोले

#विभाजनविभीषिकास्मृतिदिवस

पीड़ित की कहीं सुनवाई नही

उपाय कोई सा कारगर नही

नचाई जा रही फरियादें इस तरह

मानो मुल्क में कानून कहीं नही

#रिहैबिलिटेशन /#Compensation क्लेम की लूट

काश पीड़ित के लिए स्वाभाविक वंदनीय शीतल उपयोगी होते

#मोदीभापे

#दिलकेफफोले

#विभाजनविभीषिकास्मृतिदिवस

वाकई तुम शत  प्रतिशत चंदन सरीखे प्रभावी राज योगी हो

काश पीड़ित के लिए स्वाभाविक वंदनीय शीतल उपयोगी होते

#रिहैबिलिटेशन/#कम्पेनसेशन क्लेम की लूट

www.jamosnews.com

मोदीभापे ! हमे बिलखता देखोगे क्या तभी हमारे जख्मों की सोचोगे

मोदीभापे !आरक्षण नही तो ना सही हक तो मिलना चाहिए

#मोदीभापे !

#दिलकेफफोले

#विभाजनविभीषिकास्मृतिदिवस

आरक्षण नही तो ना सही हक तो मिलना चाहिए

वरना तुम्हारी तारीफों पर गुस्सा आना लाज़मी है

www.jamosnews.com

#Rehabilitation क्लेम की लूट

मोदीभापे !जिनसे फरियाद की वोही टाट में लपेट कर जूते मारते हैं

#मोदीभापे !

#दिलकेफफोले

#विभाजनविभीषिकास्मृतिदिवस

इन्तेहा है !अपने वजीरों की जरा फुरस्त निकाल के देखो,

हुक्मरानों की वादाखिलाफी,हुक़ूम्बरदारों की सीना जोरी,

जिनसे फरियाद की वोही टाट में लपेट कर जूते मारते हैं 

आगाज़ दर्दीला है,जहां छोड़ने से पहले इन्तेहा भी देखेंगे

 

मोदीभापे !वोह तो जमानेभर में अपनी पीड़ा के किस्से बेचने को मशहूर हैं

#मोदीभापे !

,#दिलकेफफोले

#विभाजनविभीषिकास्मृतिदिवस

जिन्हें अहसास ही नही पीड़ितों की दशकों पुरानी पीड़ा का

वोह जमानेभर में अपनी पीड़ा के किस्से बेचने को मशहूर हैं

www.jamosnews.com

#रिहैबिलिटेशन /#कम्पेनसशन क्लेम की लूट

मोदीभापे!फ़रयाद प्रूफ सियासी चौखट ,पहुंचते ही दम तोड़ देती हैं

#मोदीभापे !

#दिलकेफफोले

#विभाजनविभीषिकास्मृतिदिवस

पीड़ित हूँ सो फरियादी भी हूँ,फरियाद रौजाना भेजता हूँ

फ़रयाद प्रूफ सियासी चौखट,पहुंचते ही दम तोड़ देती हैं

https://t.co/RDaKXAonTk

#रिहैबिलिटेशन/#कम्पेनसशन क्लेम की लूट

@narendramodi @HMOIndia @CsPunjab

@JittegaPunjabNS https://t.co/TBnYf3JSkt

लोकतंत्र दिवस पर सबलोक की तन्त्र से दुहाई है

मोदीभापे !

दिलकेफफोले

लोकतंत्र दिवस पर सबलोक की तन्त्र से दुहाई है

भीड़तन्त्र से पीड़ित की जान आफत में आई है

तुमको ताज की चिंता,अफसर मस्त दारोगाई में

अंतराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस के हम भी तमाशाई हैं

www.jamosnews.com

#PMOPG/E/2016/0125052

#MoHA 35/33/2020/R&SO