झल्लीगल्लां
पंजाबीसरकारकाचेयरलीडर
ओए झल्लेया!देखा हसाडी पँजांब सरकार छात्रों की कितनी हमदर्द है।कोरोनासंकट में स्कूली छात्रों के भले के लिए गर्मियों की छुट्टी कर दी गई है और साढ़े तेरह लाख छात्रों को वर्दियां उनके घर पर पहुँचाने की घोषणा कर दी गई है।और तो और अंग्रेजी सुधारने के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता भी शुरू हो रही है
झल्ला
हवा में सरसराहट है कि वर्दियों की कमीशन देने वाले अपनी कमीशन वापिस लेने को दबाब बना रहे है।
Tag: Congress Satire
पँजांब में वर्दियों की कमीशन देने वाले वापिसी को दबाब तो नही बना रहे
कैप्टेन और लाफिंग जट्ट दोनों सिद्धू लेकिन इनमें सीधा कोई भी नही
strong>झल्लीगल्लां
कांग्रेसीचिंतक
ओए झल्लेया! ये हसाडे पंजाबी शेर किस गदिघेड़ में फंस गए।मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिन्दरसिंह और लाफिंग जट्ट सिद्धू ने एक दूसरे पर शब्द बाण चलाने शुरू कर दिए।ओए इससे तो भगवा वालों ने बढ़त हासिल कर लेणी है।
झल्ला
चतुर सुजाणा!कैप्टेन और लाफिंग जट्ट दोनों ही सिद्धू हैं लेकिन इनमें सीधा कोई भी नही है।नवजोत सिंह ने अकालियों के नाम पर कैप्टेन को घेरा तो सीएम ने बेअदबी+गोलीकांड+ड्रग्स माफिया+रेत माफिया और नवीनतम कॉरोनानुसरों के विरुद्ध अपनी असफलताओं को दरकिनार करते हुए व्हिसल ब्लोअर नवजोत को चुनाव लड़ने की चुनोती दे दी।और तो और नवजोत को अनुशासनहीन कांग्रेसी बता कर नवजोत के दिल्ली में बैठे कैप्टेन को भी चेतावनी दे डाली
वाह! पँजांब सरकार वाह! फण्ड के लिए रौना और खुद ही पँजांब बन्द कराना
#टैक्स पेयर
ओए झल्लेया! ये क्या हो रहा है?
ओए ये पँजांब में #कांग्रेस सरकार की मति मारी गई है जो खुद ही #पँजांबबन्द करवा रही है।एक ही दिन के बन्द में करोड़ों ₹ का नुकसान हो गया।जनता हलकान हुई सो अलग
#झल्ला#टैक्स पेयर
#झल्ला। वाह! पँजांब सरकार वाह! फण्ड के लिए रौना और खुद ही पँजांब बन्द कराना
भापा जी! ये तो हसाडे पंजाबियों का ही जिगरा है के उनके खुद की चुनी हुई सरकार फण्ड की कमी का रौना रोती है और पंजाबी खुद ही आर्थिक बन्द में शामिल हो जाते है
Recent Comments