Ad

Tag: Instagram

Adm of Instagram Gp ‘Bois Locker Room’ Arrested

(New Delhi) Adm of Instagram Gp ‘Bois Locker Room’ Arrested
Delhi Police’s Cyber cell has arrested the admin of the Instagram group which was being used to share obscene messages and morphed pictures of underage girls on the social media site, officials said on Wednesday.
On Monday, a juvenile, who was also a group member, was apprehended.
Ten members, including minors, of the Instagram group have also been identified
The minor was also quizzed and the devices used to engage in the “offensive and vulgar communication” have been seized from the members of the group known as “Bois Locker Room”.
“The CyPAD unit has sought information about the alleged group and it’s members from Instagram. Their reply is awaited
The Delhi Commission of Women (DCW) had issued a notice to Instagram and Delhi Police, taking cognizance of the matter.

नरेंद्रमोदी,विकास के लिए,विदेशी परवाज के साथ देश में लोगो से संवाद के लिए”इंस्टाग्राम”से भी जुड़े

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज एक बार फिर यह साबित कर दिया कि विकास के लिए विदेशी आसमान में परवाज करने के साथ ही देश की राजनीती पर अपनी पकड़ बनाये रखने के लिए सोशल मीडिया में बने रहना भी जरूरी है|शायद इसी उद्देश्य की प्राप्ति के लिए नरेंद्र मोदी ने एक और फ्री सोशल साइट इंस्टाग्राम [Instagram]पर आमद दर्ज करा दी है |विदेश में रहते हुए भी अपने लोगों से देश में जुड़े रहने के लिए सोशल साइट्स में महारत हासिल करते जा आरहे हैं |इस माध्यम से निशुल्क ग्लोबली लोग बढ़ी संख्या में श्री मोदी के साथ जुड़े हैं इनके स्वच्छ भारत आदि अभियानों को लोकप्रियता मिली है |
श्री मोदी आजकल तीन देशों के लिए १० दिनों की यात्रा पर हैं |
प्रधानमंत्री श्री मोदी आसियान और पूर्वी एशिया शिखर बैठकों में भाग लेने के लिए अपनी तीन देशों की वर्तमान दस दिवसीय यात्रा के पहले चरण में म्यामांर की राजधानी पहुंच गए।जहां से वह आस्ट्रेलिया और फिजी भी जाएंगे।
व्यापार और लोगों के बीच आदान प्रदान को बढ़ावा देकर क्षेत्रीय संपर्क में सुधार करने और आसियान समूह के 10 देशों के साथ संवाद बढ़ाने की मजबूत जमीन तैयार करने की उम्मीद लेकर वे इस यात्रा पर निकले हैं |जापान+चीन+अमेरिका जैसे दिग्गज व्यापारी देशों को भारत के महत्व का अहसास करने के बाद अब उन्होंने मलेशियाई कंपनियों को बड़े पैमाने पर भारत में आमंत्रित करते हुए कहा है कि वहां उनके लिए ‘‘बहुत सी संभावनाएं हैं’’ क्योंकि वह महत्वाकांक्षी ‘‘मेक इन इंडिया’’ अभियान को काफी महत्व दे रहे हैं\
इधर बेशक पीएम के विदेशी दौरों का आलोचना करते हुए विपक्षी कांग्रेस द्वारा पीएम को टूरिस्ट पीएम कहा जा रहा है और श्री मोदी से सीधे टकराने के लिए जे एल नेहरू की १२५ वीं जयंती पर मोदी को नहीं बुलाने को जोर शोर से फैलाया जा रहा है |इसके अलावा प्रदेशों में पिछड़ चुके छेत्रिय डालो अभी भी महाजुगाड़ को ही उलझे हुए हैं | ऐसे में भाजपा के प्रधानमंत्री श्री मोदी ने फेस बुक+ट्विटर [ Facebook, TwitterGoogle+Stumbleupon, Pinterest, Tumblr LinkedIn. Flickr ]आदि के बाद अब इंस्टाग्राम पर भी छा जाने की तैयारी कर ली है |पीएमओ द्वारा बताया गया है कि नरेंद्र मोदी आज से इंस्टाग्राम पर भी हैं |

Vice Presidency Of U S A Is Also Opened For Social Media+Citizens

Vice Presidency Of U S A Is Opened On Line For Social Media +Citizens .Vice Presidency ,today, announced that Office of the Vice President is joining Instagram and will give followers a unique look inside the Vice Presidency. This new social media presence continues efforts by the Vice President’s Office to connect with citizens online, adding to his official Twitter handle and the Being Biden audio series.