Ad

Tag: SamajvadiGovt

उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार ने 50 आईपीएस अधिकारियों का किया तबादला

[लखनउ,यूपी]उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार ने 50 आईपीएस अधिकारियों का किया तबादला
सी एम अखिलेश यादव ने आज राज्य की पुलिस व्यवस्था में व्यापक फेरबदल करते हुए 50 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस महानिदेशक मुख्यालय में तैनात शिवशंकर यादव को जौनपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वह राजूबाबू सिंह का स्थान लेंगे जिन्हें 30वीं वाहिनी पीएसी[गोण्डा]में सेनानायक के पद पर भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक [क्षेत्रीय]अभिसूचना स्वप्निल को अमेठी का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।
, पुलिस महानिदेशक मुख्यालय में तैनात पुलिस अधीक्षक को बलिया का पुलिस कप्तान बनाया गया है। आर्थिक अपराध शाखा [कानपुर]में पुलिस अधीक्षक पुष्पांजलि को कानपुर देहात के पुलिस प्रमुख पद पर नयी तैनाती दी गयी है।
औरैया के पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी को इसी पद पर बहराइच भेजा गया है। वह सालिकराम का स्थान लेंगे जिन्हें क्षेत्रीय अभिसूचना मुरादाबाद में पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
सीबीसीआईडी लखनउ में पुलिस अधीक्षक मोहम्मद इमरान को ललितपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वह बालेन्दु भूषण सिंह का स्थान लेंगे जिन्हें 25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली में सेनानायक के पद पर तैनात किया गया है। चौंतीसवीं वाहिनी पीएसी वाराणसी के सेनानायक प्रतीप कुमार मिश्र को भदोही के पुलिस कप्तान पद पर तैनाती दी गयी है।LawAndOrderInUP
बीसवीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़ में उपसेनानायक बाबूराम को आर्थिक अपराध शाखा कानपुर में पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। शाखा मुख्यालय में तैनात पुलिस अधीक्षक नागेश्वर सिंह को आर्थिक अपराध शाखा लखनउ में पुलिस अधीक्षक के पद पर नियुक्ति दी गयी है।
महिला शिकायत प्रकोष्ठ सीआईडी लखनउ में तैनात पुलिस अधीक्षक गीता सिंह को पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी लखनउ के पद पर भेजा गया है। मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक राकेश शंकर को पुलिस प्रशिक्षण स्कूल गोरखपुर में पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
इसके अलावा सरकार ने फर्रखाबाद, एटा, कुशीनगर, हाथरस, कासगंज, अमरोहा, सीतापुर, मउ समेत कई जिलों के पुलिस कप्तान बदल दिये हैं।

पीएम ने अपने बनारस में प्रदेश की समाजवादी सरकार को अपने अंदाज में खूब सुनाई

[लखनऊ,बनारस ]पीएम ने अपने संसदीय छेत्र बनारस में प्रदेश की समाजवादी सरकार को खूब सुनाई |अवसर था ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर और क्राफ्ट्स म्यूजियम के उद्घाटन का| ५० करोड़ रुपयों के बजट के साथ शुरू किये गए सेंटर का उद्घाटन करने के पश्चात अपने सम्बोधन में पी एम नरेंद्र मोदी ने बताया कि प्रदेश के गरीब बुनकरों और शिल्पकारों के कल्याण के लिए शुरू कराये गए इस सेंटर के लिए कुल १५० करोड़ रुपये केंद्र सरकार द्वारा खर्च किये जाने हैं लेकिन दुर्भाग्यवश प्रदेश सरकार द्वारा काशी शहर के समीप जमीन नहीं दी गई जिसके फलस्वरूप शहर से बाहर इसे बनें पढ़ा है |इसके साथ ही पी एम ने बताया कि प्रदेश के बीमार+बंद पढ़े सहकारी बैंकों के पुनुरुत्थान के लिए 2375 करोड़ रुपये सैंक्शन किये गए हैं इनमे से १६ बैंक पूर्वी उत्तर प्रदेश के हैं|उन्होंने इन बैंकों को पुनः खड़ा करने के लिए प्रदेश सरकार के मुख्य मंत्री से इन बैंकों को राजनीती से दूर रखने को भी कह दिया|इसके अलावा श्री मोदी ने अपने आलोचकों और विरोधियों को टारगेट करते हुए कहा कि वोह ज्यादा कहने में नही बल्कि करने के पश्चात बताने में विश्वास रखते हैं |इससे पूर्व सी एम अखिलेश यादव और गवर्नर राम नाइक ने पी एम को बनारस एयरपोर्ट पर ट्रडीशनली रिसीव किया
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi being received by the Governor of Uttar Pradesh, Shri Ram Naik and the Chief Minister of Uttar Pradesh, Shri Akhilesh Yadav, on his arrival at Varanasi airport, Uttar Pradesh on November 07, 2014.