[नई दिल्ली]”आप” पार्टी अपनी विधान सभा की लड़ाई को सड़कों पर ले आई और भाजपा विधायक के घर पर प्रदर्शन किया |
आम आदमी पार्टी [आप]ने आज भाजपा विधायक ओपी शर्मा की विधायकी के तत्काल निलंबन की मांग की और शर्मा के निवास के सामने एक विशाल प्रदर्शन किया। शर्मा पर आरोप लगाया गया है के उन्होंने विधानसभा के पटल पर आप पार्टी के विधायक अलका लांबा के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था।उन्हें तत्काल सदन की कार्यवाही से सस्पेंड कर दिया गया था
गौरतलब है ७० विधायकों वाली विधान सभा में आप पार्टी के ६७ विधायक आये थे
Tag: UnrestInDelhiAssembly
“आप”विधानसभा की लड़ाई को सड़कों पर ले आई और भाजपा विधायक के घर पर प्रदर्शन किया
दिल्ली विधानसभा से भाजपा के तीनों विधायकों को आज भी बलपूर्वक बाहर निकाला
[नयी दिल्ली] दिल्ली विधानसभा से भाजपा के तीनों विधायक आज भी बलपूर्वक बाहर निकाले गए| ये लोग वित्तीय आयोग की सिफारिशों को लागू करने की मांगकर रहे थे|
भाजपा के सभी तीन विधायकों को आज मार्शल के जरिये दिल्ली विधानसभा से बाहर कर दिया गया जब वे अध्यक्ष के आसन के सामने आ गए और चतुर्थ दिल्ली वित्तीय आयोग की सिफारिशों को लागू करने की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे।
भाजपा विधायकों विजेंद्र गुप्ता+ओ पी शर्मा + जगदीश प्रधान को सदन से बाहर किया गया जब वे अध्यक्ष के आसन के सामने आ गए और नारेबाजी करने लगे।
विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने मार्शलों को निर्देश दिया कि वे उन्हें विधानसभा से बाहर ले जाएं और बजट की कार्यवाही जारी रखी।
विधानसभा में आज दिल्ली का साल 2014-15 का आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया गया।इस पर बिना विपक्ष के चर्चा हुई
भाजपा विधायक ओ पी शर्मा को कल विधानसभा के बाहर किया गया था जब उन्होंने कार्यवाही को बाधित करने का प्रयास किया था। वह पहले अध्यक्ष के आसन के सामने आए और फिर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पास पहुंच गए और उन्हें बयान देने से रोका।
Recent Comments