Ad

Tag: AAP Arvind kejriwal

केजरीवाल साहब! कौन से खेत का #खरबूजा खाते हो ???[व्यंग]


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

आम आदमी पार्टी चेयर लीडर

औए झल्लेया! देखा हमारे अरविन्द केजरीवाल साहिब का कमाल!
कांग्रेस समझौते की टेबल पर आ ही गई| अब हमने दिल्ली में लोक सभा की सभी सातें सीटें जीत लेनी है

झल्ला

साहब जी पहले ये बताओ के कौन से खेत का खरबूजा खाते हो ???

Cong’s Punjabi Capt. Challenges Kejriwal+Badal to Public Debate

[Chandigarh,Pb] Cong’s Punjabi Capt Amarinder Challenges Kejriwal+Badal to Public Debate
Punjab Congress chief Amarinder Singh today challenged Arvind Kejriwal and Chief Minister Parkash Singh Badal to an “open, public debate” on any issue relevant to the upcoming state Assembly election.
After welcoming more than 300 AAP supporters and a Youth Akali Dal leader from Malwa into his party here, Amarinder, at a press meet, accused AAP national convenor and Delhi Chief Minister Kejriwal of being an “escapist” and “trying to run away from a debate on one pretext or the other”.
The Congress leader dismissed the AAP supremo’s claims that he did not want to become the chief minister of Punjab saying, “It has become quite evident that his (Kejriwal’s) eyes are set on the top position in Punjab. He is simply trying to mislead the people by claiming otherwise.”
Replying to a query on Kejriwal’s charge of a “Congress-BJP nexus” in the run-up to the Punjab polls due early next year, Amarinder said he had been “running around the courts for 10 years under the Badal regime”.
“Does that indicate a nexus,” he asked, asserting that he will “not spare” the chief minister if the Congress formed the next government in the state.
Capt Said “We have done it earlier. We will put him (Badal) in his place again,”

BJP Questions Kejriwal if He Trusts Indian Army or Pak ‘Propaganda’

[New Delhi]BJP Questions Kejriwal if He Trusts Indian Army or Pak ‘Propaganda’
BJP today asked Kejriwal not to belittle the armed forces by getting influenced by Pakistani “propaganda”.
At a press conference, Union Minister Ravi Shankar Prasad said the AAP leader should answer whether he believed in the Indian Army or not.
Kejriwal should not “belittle the great leadership, courage and sacrifice of armed forced under the garb of seeking proof,” Prasad said, and alleged that he has given the neighbouring country a chance to question the Indian Army’s assertion.
AAP’s Top Brass leader was in Pakistani media headlines today as his remarks yesterday gave it a chance to question India Army’s claim
In a televised speech yesterday, Kejriwal had “saluted” Prime Minister Narendra Modi for ordering the surgical strike but also referred to some international media reports and an UN group observations, both of which appear to question its authenticity, as he asked the Prime Minister to “unmask the Pakistani propaganda”.
India,had briefed ambassadors of many countries and they have taken note of the Indian Army’s operation

ऐऐपी ने वसूले चंदे का हिसाब दिए बगैर नए चंदे के लिए गुहार लगाईं

[नयी दिल्ली] अब तक वसूले चंदे का हिसाब दिए बगैर ऐऐपी ने नए चंदे के लिए गुहार लगाईं
“आप” को चंदा देने के लिए अरविन्द केजरीवाल ने अपील की है गौरतलब है कि “आप” ने साल की शुरूआत में चुनाव प्रचार के दौरान संदिग्ध स्रोतों से कोष प्राप्त करने के आरोपों का सामना किया है।इसके अलावा मीडिया में अपने विज्ञापन छपवाने के लिए ५२६ करोड़ रुपयों का बजट भी विपक्ष के निशाने पर है
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने “अपनी पार्टी आप” के पास कोष खत्म होने का दावा करते हुए, जनता से अपील की है कि वह पार्टी के रोजमर्रा के खर्चे निकालने के लिए उनकी चंदे से सहायता करें।
केजरीवाल ने अपनी अपील को उचित बताते हुए कहा कि आप का इरादा ‘‘गलत तरीकों’’ से अपना खजाना भरने का नहीं है और इमानदार राजनीति करने के अपने प्रण पर अडिग रहेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ :दिल्ली में: सरकार गठन के बाद पार्टी के पास जितनी भी नकदी थी वो खत्म हो गई। हमें पार्टी चलाने के लिए, इसके रोजमर्रा के खर्चें निकालने के लिए पैसों की जरूरत है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ आप कह सकते हैं कि यह अजीब मुख्यमंत्री है। मुख्यमंत्री बनने के बाद भी पैसों के लिए कह रहा है। लेकिन यह अंतर है। अगर मुझे गलत तरीकों से पैसा कमाना होता तो मैं कमा सकता था और फिर अपील की कोई जरूरत नहीं होती। लेकिन मेरा इरादा भ्रष्ट तरीके से उसे प्राप्त करना नहीं है।’’
केजरीवाल ने कहा, ‘‘ जनता ने हमें कोष दिया, हमनें कभी भी मेज के नीचे से पैसा नहीं लिया। हमने जितने पैसे हासिल किए, प्रत्येक रूपये का रिकॉर्ड दिया।
उन्होंने लोगों से गुजारिश की कि कम से कम 10 रूपये का ही योगदान करें। ‘‘ हमें दें क्योंकि आपके दस रूपये हमें इमानदार राजनीति करने में मदद करेंगे।’

Congress Slammed Arvind Kejriwal For Wearing Mask Of Pro Common Man

[New Delhi]Congress Slammed Kejriwal For Wearing Mask Of a Pro Common Man
Congress Leader Ajay Kumar on Wednesday accused Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal of misleading the public by portraying AAP to be pro-common man.
Congress Spokesperson Said “Right after Arvind Kejriwal took charge,he had said that he wouldn’t even use an air conditioner. He also directed the CPWD to remove air containers from his house. So, it is very evident that he says something and does something else, and that the AAP is trying to put out a message that they lead their lives in a very simple manner, which is not true,”
According to reports, the electricity bill of Kejriwal’s Civil Lines residence was about Rs 91,000 for the months of April and May, according to an RTI reply.

दिल्ली विधानसभा से भाजपा के तीनों विधायकों को आज भी बलपूर्वक बाहर निकाला

[नयी दिल्ली] दिल्ली विधानसभा से भाजपा के तीनों विधायक आज भी बलपूर्वक बाहर निकाले गए| ये लोग वित्तीय आयोग की सिफारिशों को लागू करने की मांगकर रहे थे|
भाजपा के सभी तीन विधायकों को आज मार्शल के जरिये दिल्ली विधानसभा से बाहर कर दिया गया जब वे अध्यक्ष के आसन के सामने आ गए और चतुर्थ दिल्ली वित्तीय आयोग की सिफारिशों को लागू करने की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे।
भाजपा विधायकों विजेंद्र गुप्ता+ओ पी शर्मा + जगदीश प्रधान को सदन से बाहर किया गया जब वे अध्यक्ष के आसन के सामने आ गए और नारेबाजी करने लगे।
विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने मार्शलों को निर्देश दिया कि वे उन्हें विधानसभा से बाहर ले जाएं और बजट की कार्यवाही जारी रखी।
विधानसभा में आज दिल्ली का साल 2014-15 का आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया गया।इस पर बिना विपक्ष के चर्चा हुई
भाजपा विधायक ओ पी शर्मा को कल विधानसभा के बाहर किया गया था जब उन्होंने कार्यवाही को बाधित करने का प्रयास किया था। वह पहले अध्यक्ष के आसन के सामने आए और फिर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पास पहुंच गए और उन्हें बयान देने से रोका।

आशुतोष+आशीष का [इतिहासमें]”आप”को सहयोग और अब सत्ता का समर्थन से तो इशारा कुछ और ही है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

आम आदमी पार्टी चेयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है?देख तो दिल्ली की जनता हसाडे सरकार से इतनी खुश है कि अगर आज चुनाव करवाएं जाएँ तो हमें ७२% वोट मिल जायेंगे और ये मीडिया वाले हसाडे नेताओं पर+हसाड़ी सरकार पर कीचड़ उछालने में ही व्यस्त हैं ओये हसाडे मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल साहब ने भी फरमा दिया है कि अगर अब किसी मोदी या शाह वाले मीडिया ने हसाड़ी सरकार को बदनाम किया तो हमने भी उसका मुंह बंद कर देना है

झल्ला

ओ मेरे चतुर हो चुके सुजान जी आपजी के आशुतोष और आशीष खेतान का [इतिहासमें] आपको सहयोग और अब सत्ता का समर्थन तो कुछ और ही कहानी कहते है |इसके आलावा आप जी ने फरमाया है कि दिल्ली कि जनता आप जी खुश है तो क्या मीडिया वाले जनता में नहीं आते?

४९ दिन पूरे होते ही”आप”पार्टी पर हमले भी तेज:प्रशांत ने समर्थकों का भरोसा तोड़ने का आरोप लगाया

[नयी दिल्ली] ४९ दिन पूरे होते ही”आप”पार्टी पर हमले भी तेजहुए:प्रशांत भूषण ने समर्थकों का भरोसा तोड़ने का आरोपलगाया
दिल्ली की सरकार के ४९ दिन पूरे होते ही “आप” पार्टी पर हमले भी तेज हो गए हैं|पार्टी ने जहां इन दिनों स्वाभाविक रूप से अपनी उपलब्धियों का बखान किया है वहीँ विरोधियों ने सरकार को पूर्ण विफल बताने और समर्थकों का भरोसा तोड़ने वाली पार्टी बताने में कोई कसर नहीं छोड़ी |कांग्रेस के अजय माकन ने “आप”की सरकार को पूरी तरह विफल बताया है |
पार्टी के योगेंद्र यादव और खुद को पार्टी की फैसला लेने वाली शीर्ष इकाई से हटाए जाने के कुछ दिन बाद बागी आप नेता प्रशांत भूषण ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ फिर से मोर्चा खोलते हुए उन पर आप को ‘आलाकमान आधारित’ पार्टी बनाने और लाखों समर्थकों का भरोसा तोड़ने का आरोप लगाया है।अरविन्द केजरीवाल को लिखे खुले पत्र में भूषण ने आरोप लगाया है कि समर्थकों के साथ धोका करने के लिए अरविन्द केजरीवाल को भगवान और इतिहास कभी माफ़ नहीं करेगा |इतने अच्छे बहुमत को हासिल करने के बावजूद “आप” पार्टी को कांग्रेस और भाजपा जैसी पार्टियों के ट्रेडिशनल मार्ग को अपनाया जा रहा है जबकि क्लीन सरकार की अपेक्ष की गई थी
अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी “आप” ने आज दिल्ली में अपनी सरकार के 49 दिन पूरे किए । इस दौरान केजरीवाल सरकार ने बिजली+पानी सब्सिडी+दिल्ली डायलॉग कमीशन का गठन सहित कई अन्य अहम निर्णय किए ।
इस अवधि में अनधिकृत कॉलोनियों में संपत्ति के पंजीकरण की प्रक्रिया की शुरूआत हुई और अपनी ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले सुरक्षाकर्मियों के परिजन को एक करोड़ रूपए के मुआवजे का ऐलान किया गया।

राज्यसभा के प्रवेश द्वार के लिए ही तो कहीं”आप”पार्टी में घमासान नहीं मचा ?

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता

ओये झल्लेया ये हसाड़ी सोणी आप पार्टी को किस भेड़े की भेड़ी नजर लग गई आये दिन कुछ न कुछ घरैड पड़ रही है |पहले अरविन्द केजरीवाल साहब बीमार पड़ गए तो अब आशुतोष+आशीष खेतान जैसे इंपोर्टेड नेताओं के साथ साथ +भगवंत मान +मयंकगांधी और संस्थापक प्रशांत भूषण+शांति भूषण+योगेन्द्र यादव आदि आदि ने यत्र तत्र सर्वत्र गन्दगी उगलनी शुरू कर दी है |एक तरफ कहा जा रहा है के पार्टी के बाहर कोई बता मत करो दूसरी तरफ किताब+ब्लॉग+और इंटरव्यू से पार्टी की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं |ओये इससे तो हसाडे स्ट्रांग झाड़ू की सीखें ही बिखरती दिखने लगी है|

झल्ला

ओ मेरे भोले भापा जी ये लोग जो राजनीती मेंआये हैं कोई भजन करने तो आये बेशक ये लोग अपने चुनाव हार गए मगर अभी भी राज्य सभा के माध्यम से पार्लियामेंट में प्रवेश की गुंजाइश है और शायद इसीलिए ये लोग एक दूसरे को रास्ते से हटाने में लगे हैं वैसे यह भी सत्य है के खुल कर राजनीती में आने पर अच्छे अच्छों का शालीनता+शर्म के लिबास के लिए मल्लिका शेरावत+सन्नी लॉयन+दीपिका पदकों आदि आदि से कम्पटीशन होने लगता है |

AAP a Party With Revolutionery Ideology Is Suffering From Traditional Ugly Battle

AAP a party With New Ideology Is Suffering From Traditional Ugly Battle
Arvind Kejriwal And His Associates Like Sanjay Singh+Ashutosh Gupta & Aashish Khaitan Has Also Admitted The Existence Of this Old Traditional Battle Of Personality Clash In The Party.
With the party facing escalated internecine conflict, AAP chief Arvind Kejriwal today said he was “hurt and pained” by what was going on within the outfit, terming it as an “ugly battle” which has “betrayed” the trust imposed by the people.
Delhi Chief Minister Kejriwal, who is the party”s national convener,refused to be drawn into the “ugly battle”, saying he will concentrate on Delhi”s governance
CM Of Delhi Arvind Kejriwal Tweeted That he is deeply hurt and pained by what is going on in his party
.He has called it a betrayal of trust that Delhi posed in the Aam Aadmi Party
But he has also Refused to be drawn into “ugly battle”, AAP Party has 67 MLAs In The Assembly Of 70 Arvind Kejriwal is holding Two Post One CM Ship And Another Party Convener Which has been objected by Party’s Internal Lokpal