Ad

Archive for: July 2012

९ राज्यौं में ६ घंटे तक बिजली रही गुल

नार्दन ग्रिड में आगरा में आई खराबी से पश्चिमी भारत के ९ राज्यों में ६ घंटे बिजली का संकट रहा |बेशक बिजली की गुल होने से करोड़ों लोगों के दिल जल रहे हैं मगर बिजली मंत्री सुशील कुमार शिंदे और अन्ना हजारे टीम इस आग पर अपनी रोटियाँ सेंकने में लगे हैं|तीन सदस्य जांच समिति बना दी गई है
रात ढाई बजे नार्दन ग्रिड फेल हो गया | यह फेल्यौर २००१ और २००२ के बाद हुआ है |ट्रेन +प्लेन +उद्योग +पानी+अस्पताल और रोड ट्रेफिक सिस्टम भी फेल हो गया || रमजान के इस महीने में भी परेशानी बताई जा रही है | टी वी नियुज़ चेनलों पर दोपहर बारह बजे तक गाड़ियों को रेंगते हुए ही दिखाया गया है | यूं पी=हरियाणा+राजस्थान+महाराष्ट्र आदि ९ राज्य प्रभावित हुए हैं|
लोगों के असंतोष को देखते हुए श्री शिंदे ने प्रेस कांफ्रेंस करके बताया की सुबह ८ बजे खराबी को ६०% ठीक कर लिया गया है |भूटान से भी बिजली ली जा रही है|उन्होंने इस फेल्यौर का ठीकरा कुछ राज्यों के सर पर फोड़ा और कहा की कुछ राज्यों ने कोटे से अधिक बिजली ले ली जिसके फलस्वरूप ग्रिड बैठ गई |
श्री शिंदे ने अपनी पीठ थपथपाते हुए बताया की रिकार्ड समय में खराबी दूर कर ली गई है |लाखों गावों को बिजली दी जा चुकी है|इसके साथ ही एंडी ऐ को निशाना बनांने का मौका भी नहीं छोड़ा और कहा कि एन डी ऐ के शासन में तो यह कई बार हुआ | २०११ और २००२ के बाद अब का यह फेल्यौर कुछ राज्यौं द्वारा अधिक बिजली लिए जाने से हुआ है मगर राज्यों का नाम बताने से बचते रहे \
उधर अन्ना हजारे टीम के कुमार विशवास ने इस ग्रिड फेल्यौर के पीछे सरकारी षड्यंत्र बताया |उन्होंने कहा कि अन्ना हजारे के अनशन में आने से लोगों को रोकने के लिए जानबूझ कर बिजली काटी गई है |

राजनितिक पाला बदलना होता है तब यही जुबान काम आती है

झल्ले दी झल्लियाँ गल्ला
राजनितिक पाला बदलना होता है तब यही जुबान काम आती है

एक सपाई छुट भैया
ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है??ओये पार्टी से निष्कासित शाहिद सिद्दीकी ने अब नरेन्द्र मोदी के रंग हसाड़े मुलायम सिंह और अखिलेश पर उड़ेलने शुरू कर दिए हैं|अब सिद्दीकी ने पार्टी में परिवार वाद के हावी होने और सत्ता के कई केंद्र होने जैसे आरोपों की झड़ी ही लगा दी है|
झल्ला
बौऊ जी ये जुबान की खातिर निकाले गए सिद्दीकी जी को पता है कि जब राजनितिक पाला बदलना होता है तब यही जुबान काम आती है |हो सकता है कि कुछ दिनों में कांग्रेस या ,,,,,में अवतरित होने कि खबर मिल जाये

नई पोलिस चौकी का उद्घाटन

एस एस पी के. सत्यनारायण ने थाना मेडिकल के कीर्ति पेलेस में एक नई पोलिस चौकी का उदघाटन किया |इस चौकी का निर्माण कालोनी वासियों ने मिल कर कराया है |इस अवसर पर पोलिस कप्तान ने अपराधों की रोक थाम के लिए मुस्तैदी दिखाने के आदेश दिए

नागरिक उड्डयन मंत्रालय में वाकई सब कुछ ठीक नहीं है

इंडिगो एयर लाईन्स के प्रमोटर राहुल भाटिया द्वारा सरकार की तरफ उडाये गए भेद भाव के आरोपों से लदे जहाज़ की तरफ सरकार ने अपनी दलीलों के राम बाण छोड़ कर उसे कुछ समय के लिए निष्क्रिय भले ही कर दिया मगर पहले पायलेट्स अब अईटा और सेन्ट्रल विजिलेंस कमीशन द्वारा श्री भाटिया द्वारा लगाये आरोपों की पुष्टि की जारही है | अब जरुरत से ज्यादा टेक्स+सुरक्षा की अनदेखी और भ्रष्टाचार के आरोप भी जुड़ने लग गए हैं|
नसीम जैदी के बाद भारत भूषण,प्रशांत शुकुल से ऐ मिश्रा डी जी सी ऐ बनाए जा चुके हैं| केरला ,महाराष्ट्र के बाद यूं पी से मंत्री बनाए गए हैं मगर डी जी सी ऐ और एयर इंडिया के साथ साथ किंग फिशर और अब स्पाईस जेट कंपनी भी हिचकोंले लेने लग गई है|
श्री भाटिया ने कोलकत्ता में नागरिक उड्डयन मंत्रालय पर कुछ चुनिन्दा एयर लाईन्स के प्रति भेद भाव[बिना किसी का नाम लिए]का आरोप लगते हुए कहा था की कुछ विमानन कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए नीतियों में छेड़ छाड़ की जा रही है|सरकार की तरफ से तत्काल डेनियल आ गया| निष्पक्ष+उचित +पारदर्शी जैसे पुराने सदा बहार शब्दों को प्रयोग किया गया और सभी भेद भाव के आरोपों को नकार दिया गया | पायलटों को और कर्मचारियों को वेतन नाहीं देकर सुरक्षा संकट पैदा करने वाली और जबर्दस्त किराया बढाने वाली विमानन कंपनियों के विरुद्ध किसी भी कार्यवाही को कानूनी दायरे से बाहर तक बता दिया गया | भेद भाव के सभी आरोपों को निराधार तक बता दिया गया |
इसके बाद अईटा का ब्यान आ गया जिसमे पुराने आरोपों को भी बल मिला | ग्लोबल एयरलाइंस संगठन आइटा [अंतरराष्ट्रीय हवाई यातायात संघ] ने सरकार को यह सुझाव दिया है कि वित्तीय संकट से जूझ रही सरकारी एयरलाइंस एयर इंडिया का अस्तित्व बचाए रखने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है। इसके बाद ही कंपनी बिना सहारे के खड़ी हो पाएगीसंगठन ने इसके लिए जापान की दो सरकारी विमानन कंपनियों के विलय का उदाहरण भी दिया जिसने दिवालिया होने से बचने के लिए भारी तादाद में कर्मचारियों की छंटनी की।

विमानन पर सीआइआइ द्वारा आयोजित सम्मेलन में बोलते हुए आइटा प्रमुख टोनी टेलर ने कहा कि विमानन उद्योग कई समस्याओं से जूझ रहा है। महंगे ईधन, ऊंची टैक्स और इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमी इस क्षेत्र के विकास में आड़े आ रही है। एयर इंडिया के बारे में उन्होंने कहा कि इसे सुधारने के लिए सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए। जापान एयरलाइंस का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 2010 में इसने दिवालियेपन का आवेदन किया था। उसके बाद कंपनी ने 16 हजार कर्मचारियों की छंटनी की और 50 रूटों के उड़ान बंद किए। इसका असर वर्ष 2011 में कंपनी के वित्तीय नतीजों पर दिखा जब वह ढाई अरब डॉलर का मुनाफा कमाने में सफल रही। एयर इंडिया के निजीकरण के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनका यह सुझाव नहीं है। सरकार को सबसे पहले इसका परिचालन स्थिर करने के कदम उठाने चाहिए। इससे कंपनी को आर्थिक हालात ठीक करने में मदद मिलेगी।
गौरतलब है कि वर्तमान में एयर टिकट के महंगे होने का रोना रोया जाता है जबकि ३००% से अधिक विभिन्न टेक्स हैं |पायलटों के वेतन फरवरी से लटके हुए हैं स्टाफ कि कमी और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बावजूद १०१ बर्खास्त पायलेट्स सेवा में नहीं लिए जा सके हैं|किंग फिशर एयर लाइंस द्वारा एम्.आई,ऐ एल को जारी करोड़ों रुपयों के चैक दो बार बैरंग लौटाए जा चुके हैं| डी एम् के के दयानिधि मारण की एयर लाईन्स का ६०० करोड़ रुपयों का हज कांट्रेक्ट [खामियों के कारन]कैंसिल किया जा चूका है| व्यवस्था से निराश पायलटों ने अब अन्ना हजारे के मंच को इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है
अब सी वी सी ने डी जी सी ऐ के आठ विभिन्न अधिकारियों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही को जरुरी बताया है|निदेशक,संयुक्त निदेशक और सहायक निदेशकों कि फौज पर अपने निजी लाभ के लिए विभिन्न विमानन कंपनियों को लाभ पहुंचाने के आरोप लगाये गए हैं|अंग्रेजी के राष्ट्रीय अखबार टाईम्स आफ इंडिया ने जोसी जोसेफ की स्टोरी को पहले पेज पर सेकेण्ड लीड में छापा है यह व्यवस्था कि आँखों को खोलने के लिए पर्याप्त है

गूगल ने गूगल फायबर से किया स्पीड क्रांति का आगाज़

गूगल ने एक जी बी प्रति सेकण्ड की गति वाले गूगल फायबर को इंट्रोड्यूस करके इंटर नेट की दुनिया में एक नई क्रान्ति की शुरुआत कर दी है|
फिलहाल अमेरिका के मिसौरी कंसास में इसे लागू किया गया है और भारत में आने में अभी कुछ समय लग सकता है|एक जी बी की स्पीड और एक टेरा बाईट की स्टोरेज क्षमता होगी | इससे सर्चिंग आसान होगी और लम्बे लम्बे विडियो आराम से देखे जा सकेंगे |

शैख़ मुख्तार को सबक सिखाने को दारा सिंह को बनाया था किंगकांग

रुस्तमे हिंद दारा सिंह की आत्मा की शान्ति के लिए आज मेरठ में श्रधांजली सभा का आयोजन हुआ \अखंड पाठ का भोग डाला गया कीर्तन गायन के पश्चात गुरु का लंगर छकाया गया|इस अवसर पर सर्कुलर रोड स्थित शीशे वाला गुरुद्वारा में आयोजित इस सभा में मेरठ और मुम्बई से आये शुभ चिंतकों ने दिवंगत आत्मा को श्रधांजली अर्पित की श्री दारा सिंह का निधन १२ जुलाई को मुम्बई में हो गया था अंतिम संस्कार भी मुम्बई में ही किया गया था चूँकि उनका बड़ा पुत्र मेरठ में ही सेटल है सो श्रधांजली सभा का आयोजन मेरठ में किया गया |
अपने दाव से ५०० कुश्तिओं में अपने विरोधिओं को चित करके रुस्तमे हिंद बने दारा सिंह को प्रक्रति ने ऐसे दावं में फांसा कि ढेरों सुषेन[डाक्टर] भी कोई संजीवनी नहीं खोज पाए |नतीजतन ८४ वर्षीय यह पहलवान १२ जुलाई को अपने इष्ट देव के चरणों में विश्राम करने कूच कर गया |
पंजाब के एक गावं से उभरा यह पहलवान कुश्ती के अलावा राज्य सभा का सदस्य होने का सम्मान पा चुका है |
शैख़ मुख्त्यार जैसे तत्कालीन सुपर स्टार को सबक सिखाने को फिल्म किंग कोंग में लाये जाने के बावजूद दारा ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा |यहाँ तक कि मुमताज़ के साथ इनके रिकार्ड में लगभग १६ फिल्मे हैं|पृथ्वीराज और उनकी तीन पिडिओं[राज कपूर+रंधीर कपूर+करना कपूर] के साथ काम किया राजकपूर+ फिरोजखान जैसे मंझे कलाकारों को निर्देशित किया|कई फिल्मे प्रोडूस और डायरेक्ट भी की| अमिताभ बच्चन सरीखे सुपर स्टार के साथ भी फिल्म की फिल्मो में टीशर्ट का उपयोग भी इन्होने ही प्रारम्भ किया|
रामानंद सागर के धारावाहिक सीरियल रामायण ने इन्हें नई दिशा दी इसमें राम भक्त हनुमान का रोल विशेष सराहा गया |इसी छवि को एन्केश करने के किये भाजपा ने इन्हें राज्यसभा का सदस्य बनाया| मेरठ में भी इनके एक पुत्र प्रधुमन्न सिंह का फार्म हाउस है सो मेरठ से भी इनका सम्बन्ध बना रहा|
पिछले कुछ अरसे से बीमारी ने घर कर लिया था इसीके इलाज़ के लिए इन्होने बाबा राम देव की शरण भी ली थी मगर बीते सप्ताह तबियत खराब होने पर इन्हें कोकिला बेन अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई कल इन्हें हस्पताल से घर ले जाया गया जहां उन्होंने अंतिम सांस ली |
इनकी मृत्यू से कुश्ती =राजनीति और एक विशेष अभिनय शैली का अंत हो गया है

भव बन्धनों से मुक्त होकर परमात्मा की आराधना जरुरी

रहिमन बहरी बाज , गगन चढ़े फिर क्यों तिरे,
पेट अधम के काज, फेरी आय बंधन परे .
अर्थ – कवि रहीम कहते हैं कि बहरा बाज बार- बार आकाश में उड़ता है. लेकिन उसे मोक्ष प्राप्त नहीं होता क्योंकि वह पेट की आग बुझाने के
लिए बार- बार बंधन में पड़ा रहता है.
भाव – मोक्ष प्राप्त करने के लिए सांसारिक मोह माया के बन्धनों का त्याग करना परम आवश्यक है. कवि रहीम जी का कहना है कि बाज पक्षी
आकाश में ऊंची- ऊंची उड़ानें भरता है किन्तु उसका लक्ष्य परमात्मा तक पहुँचने का नहीं होता. उसका लक्ष्य केवल अपना पेट भरने का
होता है.
पेट की आग बुझाने की चिंता ही आदमी को इस सांसारिक भव-बन्धनों में उलझाती है इसी कारण से उसे मोक्ष कभी प्राप्त नहीं होता.है.
व्यक्ति को इन भव बन्धनों से मुक्त होकर परमात्मा की आराधना करनी चाहिए.

बिहार और गुजरात में गहरे रिश्ते =मोदी

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बिहार और गुजरात के संबंधों पर चर्चा की \श्री मोदी बिहार दिवस पर बतौर मुख्यमंत्री बोल रहे थे उन्होंने कहा की इन दोनों प्रदेशों में आपसी गहरे रिश्ते हैं|
गुजरात के सरदार वल्लभ भाई पटेल ने बिहार के राजेन्द्र प्रसाद को [तत्कालीन पी एम् की मर्जी के खिलाफ ] राष्ट्रपति बनवाया और बिहार के जय प्रकाश नारायण ने गुजरात के मोरारजी देसाई को प्रधान मंत्री बनवाया |
इसका अगर राजीतिक अर्थ निकाला जाए तो उन्होंने बिहार के मुख्य मंत्री नितीश कुमार से सहयोग की अपील कर डाली है |नरेन्द्र मोदी को बी जे पी से भावी पी एम् का उम्मीदवार बनाए जाने की मांग बड़ती जा रही है|

पार्टी से निकाला जाना नाइंसाफी है =शाहिद

सपा से निष्कासित शाहिद सिद्दीकी ने आज सपा पर हमला बोलते हुए कहा है कि पार्टी से निकाला जाना उनके साथ नाइंसाफी है |सपा परिवारवाद की मानसिकता से पीड़ित है जिस तरह से उन्हें पार्टी से निकाला गया है वह नाइंसाफी है|
गौर तलब है कि शाहिद एक वरिष्ठ पत्रकार है और मुस्लिम मसलों को बेबाकी से उठाते रहे हैं| पिछले दिनों इन्होने ने अपना पत्रकारिकता का धर्म निभाते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री का साक्षात्कार अपने उर्दू के अखबार में छाप दिया इसका दंड पार्टी ने पार्टी से बाहर करके तुरंत दे दिया

अन्ना हजारे आमरण अनशन पर बैठे

पूर्व घोषणा के अनुसार अन्ना बाबु राव हजारे आज जंतर मंतरपर आमरण अनशन पर बैठ गए हैं |आज अनशन स्थल में पिछले चार दिनों के मुकाबिले भीड़ भी अच्छी जुट गई | एक अनुमान के अनुसार आज वहां आठ से साडे आठ हज़ार लोग जुड़े २६जुलाई से अन्ना टीम के अरविन्द केजरीवाल +मनीष शिशोदिया आदि अनशन पर बैठे थे मगर भीड़ के नाम पर केवल एक हज़ार लोग ही दिखाई देने लग गए थे \बाबा राम द्रव भी मंच पर आये तब कुछ लोग दिखाई दिए |तब ऐसा कहा जाने लगा की अब अन्ना टीम के दिन लद गए मगर आज की भीड़ को देखते हुए लगता है यह अन्ना टीम का हौसला बढाने को पर्याप्त होगी |
आज तेम अन्ना के कुछ समर्थक प्रधान मंत्री और गृह मंत्री के निवास की और भी गए मगर ७ रेस कोर्स [पी एम् हाउस]से पहले ही उन्हें रोक दिया गया|
अब कांग्रेस के एक धड़े द्वारा कहा जा रहा है कि आज की भीड़ तो सन्डे फिनोमिना थी कल का रुख आन्दोलन की दिशा तय करेगा
आज किरण बेदी ने भी सेलेब्रेटीज से आन्दोलन से जुड़ने का आग्रह किया |बेदी ने अमिताभ बच्चन +आमिर खान+ऐ पी जे अब्दुल कलाम आदि से आन्दोलन से जुड़ने का आग्रह किया है