Ad

Archive for: October 2012

गुजरात और हिमाचल प्रदेशों में चुनावी आचार संहिता लागू

देश के १८ वें मुख्य चुनाव आयुक्त वीरावल्ली सुन्दरम .संपत ने आज बुधवार को गुजरात [१८२]और हिमाचल प्रदेश[६८] विधानसभा चुनावों की रणभेरी बजा दी है|

गुजरात में 13 और 17 दिसंबर को मतदान होगा| गुजरात में कुल १८२ सीटों के लिए मतदाताओं की संख्या 3.78 करोड़ है। हिमाचल प्रदेश में एक महीने पहले ही 4 नवंबर को वोटिंग होगी।यहां मतदाताओं की संख्या 45 लाख है | दोनों राज्यों में मतगणना एक साथ 20 दिसंबर को होगी।गुजरात में भाजपा और कांग्रेस में गरमाई जुबानी जंग के बीच बुधवार को चुनाव आयोग ने तारीखों की औपचारिक घोषणा कर दी। इसके साथ ही दोनों राज्यों में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत ने बताया कि ।जल्द ही दोनों राज्यों में बड़ी संख्या में निरीक्षकों की नियुक्ति होगी, जो उम्मीदवारों के आचरण के साथ-साथ खर्च पर नजर रखेंगे।दोनों विधानसभा चुनावों की तैयारियों में इस बार एक नई बात यह है कि उम्मीदवारों को सिर्फ एक शपथपत्र दर्ज करना होगा, जिसमें पूरी जानकारी देनी होगी। पहले आपराधिक और संपत्ति का ब्योरा देने के लिए अलग-अलग शपथपत्र देना होता था। इन राज्यों में टोल फ्री नंबर 1950 पर शिकायत दर्ज कराई जा सकेगी। पहले की तरह ही उम्मीदवारों को चुनाव के लिए अलग बैंक खाता रखना अनिवार्य होगा और सारा खर्च उसी के जरिये करना होगा। भाजपा और कांग्रेस ने चुनाव घोषणा का स्वागत किया है। भाजपा ने फिर से दोनों राज्यों में जीत का झंडा गाड़ने का दावा किया है। जबकि कांग्रेस गुजरात को लेकर सशंकित है।
चुनाव की तारीख घोषित होते ही अब वहां चुनावी आचार संहिता लागू हो गई है|चुनाव आयोग इस बार चुनावों के दौरान आचारसंहिता का कड़ाई से पालन करवायेगी। विधानसभा चुनावों के दौरान चुनाव आयोग पेड़ न्यूज’ पर खास नजर रखी जायेगी| जिन अधिकारियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर हो चुके हैं, वे चुनावी कार्य का हिस्सा नहीं हो सकेंगे।
गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा की वर्तमान टर्म 17 जनवरी 2013 और हिमाचल प्रदेश में 10 जनवरी 2013 को खत्म हो रही है।

नाम वापिसी

मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री . सम्पत ने बताया,की हिमाचल प्रदेश में चुनाव की अधिसूचना 10 अक्टूबर को जारी होगी और नामांकन की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर होगी. नामांकन पत्रों की जांच 18 अक्टूबर को होगी एवं नाम वापसी के लिए 20 अक्टूबर आखिरी तारीख है| जबकि गुजरात में पहले चरण के मतदान के लिए अधिसूचना 17 नवम्बर को जारी होगी. नामांकन की आखिरी तिथि 24 नवम्बर एवं नामांकन पत्रों की जांच 26 नवम्बर को होगी. नाम वापसी की आखिरी तारीख 28 नम्बर और मतदान 13 दिसम्बर को होगा| दूसरे चरण की अधिसूचना 23 नवम्बर को जारी होगी जबकि नामांकन की आखिरी तारीख 30 नवम्बर है. नामांकन पत्रों की जांच एक दिसम्बर को और नाम वापसी की आखिरी तारीख तीन दिसम्बर है. मतदान 17 दिसम्बर को होगा. मतगणना 20 दिसम्बर को होगी.

चुनाव केंद्र

हिमाचल में 7252 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे.

माफी मांगे जाने पर भी श्री प्रकाश जायसवाल के खिलाफ याचिका

केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल द्वारा पुरानी पत्नी कम मज़ा वाले अपने बयान पर माफी मांगे जाने पर भी यह विवाद मंत्री का पीछा नहीं छोड़ रहा|ब्यान से मचा बवंडर शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस मामले में आज बुधवार को कानपुर के चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्‍ट्रेट के कोर्ट याचिका दाखिल की गई है। इसकी सुनवाई के लिए 8 अक्‍टूबर की तारीख लगाई गई है|
स्थानीय सामाजिक संस्था ‘लक्ष्य’ ने बुधवार को कानपुर के चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्‍ट्रेट के कोर्ट में एक याचिका दायर कर केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जयसवाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 294 और 500 के तहत केस दर्ज कर उनको जेल भेजने की अपील की गई है| संस्था के वकील आनंद शंकर जायसवाल के अनुसार चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्‍ट्रेट एनके पाण्‍डेय ने इस मामले में सुनवाई के लिए 8 अक्टूबर की तारीख दी है। अगली सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता अनिता दुआ के बयान दर्ज होंगे। मामले से जुड़े समाचारों की कटिंग टीवी चैनल्स के विजुअल्स को भी कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा।
गौरतलब है कि 30 सितंबर को अपने जन्मदिन की पार्टी पर कानपुर में ही आयोजित एक कवि सम्मेलन में श्री जायसवाल ने कहा था- ‘नई-नई जीत और नई-नई शादी का अपना अलग ही महत्व होता है। जैसे-जैसे समय बीतेगा, जीत पुरानी होती जाएगी। उसी तरह से जैसे-जैसे समय बीतता है पत्नी भी पुरानी होती जाती है, फिर वो मजा नहीं रहता है।’ उस वक्‍त उस कवि सम्‍मेलन में कई महिलाएं भी मौजूद थीं। इसके बाद देश भर में बवाल मच गया जिससे घबरा कर श्री जायसवाल ने अपने बयान पर माफ़ी भी मांगी थी।

पुरानी पत्नी कम मज़ा वाले अपने बयान पर माफी मांगे जाने पर भी यह विवाद मंत्री का पीछा नहीं छोड़ रहा|

किंगफिशर एयरलाइंस का एयरपोर्ट पर प्राइम स्लॉट खतरे में

किंगफिशर एयरलाइंस के कर्मचारियों और मैनेजमेंट के बीच आज बुधवार को हुई वेतन संबंधी बातचीत का कोई सकारात्मक नतीज़ा नहीं निकला|इधर, सरकार ने भी एयरलाइंस में आंशिक तालाबंदी के बाद एविएशन मानकों की निगरानी तेज कर दी है। पूरी स्थिति पर नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इस मामले पर अपनी अंतरिम रिपोर्ट केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को दे दी है। इसमें इजीनियरों की हड़ताल की वजह से सुरक्षा मानकों को लेकर चिंता जताई गई है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एयर लाईन्स द्वारा केवल एक महीने का वेतन देकर हड़ताल खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है जबकि उन्हें सात महीनों से वेतन नहीं मिला है। सिविल एविएशन के नियामक डीजीसीए ने कर्मचारियों के बकाया भुगतान की ठोस योजना और ऑपरेशनल सेफ्टी प्लान पेश करने तक एअरलाइंस को अपनी उड़ानें स्थगित रखने को कहा है। जाहिर है कि अब किंगफिशर एयरलाइंस को दोबारा उड़ान भरने की अनुमति तभी मिलेगी जब भुगतान की योजना और सुरक्षा इंतजाम संतोषजनक होंगे लिहाजा हड़ताल के अभी जारी रहने की संभावना है|
इससे पहले मंगलवार को डीजीसीए के सामने उपस्थित हुए किंगफिशर के सीईओ संजय अग्रवाल ने उम्मीद जताई थी कि आयकर विभाग कंपनी के फ्रिज अकाउंट खोलने की इजाजत दे सकता है। यूं बी बैंक पैसा देने को तैयार है| उड़ानें फिर से शुरू करने के बारे में कंपनी 4 अक्तूबर को फैसला कर लेगी लेकिन अब इनके सामने हड़ताली कर्मचारियों के अलावा डीजीसीए का सामना करने की भी चुनौती है|
फिलहाल 10 में से केवल सात विमानों के जरिए 50 से ज्यादा उड़ानें संचालित कर रही

किंगफिशर एयरलाइंस के सामने एअरपोर्ट पर प्राइम स्लॉट गंवा देने का खतरा पैदा हो गया है।


किंगफिशर की स्थगित इन उड़ानों का फायदा उठाने के लिए बाकी एअरलाइंस की नज़रें किंग फिशर एयर लाईन्स के टाइम स्लॉट पर टिक गई हैं ।

आज का फोटो : दुर्घटनाओं को न्योता देता हापुड़ रोड पर टूटा ये डिवाईडर

आज से एक नया पेज समर्पित है |इस पेज में छेत्र की समस्यायों को उजागर करने का प्रयास किया जाएगा|अत आप सबसे निवेदन है कि इन फोटो पर अपने विचारों से अवगत कराएं |यदि आपके पास भी कोई ऐसी जानकारी होतो कृपया हमसे सांझा करें

दुर्घटनाओं को न्योता देता हापुड़ रोड पर टूटा ये डिवाईडर

भाजपा वार्ड अध्यक्ष के लिए हुई मारपीट में दोनों पक्ष डी आई जी से मिले

पंजाबी समाज ने आज डी आई जी से मुलाक़ात की और कंकड़ खेडा में पिछले दिनों समाज के सम्मानित लोगों के साथ की गई मार पीट में दोषिओं के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की मांग की गौरतलब है की२९ सितम्बर को कंकड़ खेडा में भाजपा के वार्ड अध्यक्ष के चुनाव हुए इसमें विवाद हुआ और चुनाव से बाहर निकालने के लिए कुछ पंजाबी समाज के लोगों के विरुद्ध जाति गत टिप्पणी की गई और उनके साथ मार पीट भी की गई|मामला थाणे में दर्ज़ कराया गया|इसी सिलसिले में पंजाबी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश धींगडा+पंकज जौली +मंजीत सिंह कोछड़+रविन्द्र सिंह आदि बड़ी संख्या में समाज के लोग डी आई जी से मिले और न्याय की मांग की \जब दूसरे पक्ष को पता चला तो नीरज मित्तल आदि भे अपने समर्थकों के साथ पोलिस अधिकारिओं से मिलने पहुँच गए |शाम को यह सूचना पाकर पंजाबी संगठन के पदाधिकारी भी दोबारा पोलिस अधिकारिओं से मिले

भाजपा वार्ड अध्यक्ष के लिए हुई मारपीट में दोनों पक्ष डी आई जी से मिले

ब्लाक स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस में 26 स्कूलो से प्रस्तुत हुए 61 प्रोजेक्टस

ब्लाक स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस

शिक्षक कार्यशालाओं के बाद अब ब्लाक स्तरीय बाल विज्ञान कांगेस के आयोजन किये जा रहे है। इसी क्रम में आज एन.ए.एस.इन्टर कालिज में मेरठ ब्लाक का आयोजन किया गया।इस आयोजन में 26 स्कूलों से 61 प्रोजेक्टस की प्रस्तुती हुई। जिसमें 22 वरीष्ठ वर्ग और जूनियर में 39 समूह प्रमुखों ने उर्जा -सम्भावनायें,उपयोग और संरक्षण पर अपनी प्रस्तुती दी।
[१] सरस्वती शिशु मंदिर,शास्त्री नगर के श्रषिता रस्तोगी,पारूल पाल,अभिनव यादव,आकाश तिलक,हेमन्त सिंह,सोनिया व अनन्या[२],दिवान पब्लिक स्कूल से वाणी अग्रवाल,[३]प्राथमिक विद्यालय महरौलीसे आसिफ व [४]राजकीय कन्या इ.का.माद्यवपुरम की अरूणा जबकि सिनियर वर्ग में[५] सनातन धर्म इ.का.सदर की कीर्ति यादव,[६]सरस्वती शिशु मंदिर से रोहित कुमार,साजन व शुभम त्यागी,[७]आर.वी.सी.सेन्टर से रंजना[८],करन पब्लिक स्कूल से हर्ष खुराना,[९]कनोहर लाल से अतुल,[१०]राजकीय माद्यवपुरम से चेतना[११],एन.ए.एस.इन्टर कालिज से मनीष कुमार,[१२]एस.एम.पी.से कमल,[१३]टी.डी.के.एल.से पारूल,[१४]आर.जी.इ.का.से एश्वर्या व मोनिका,[१५]दशमेश इ.का.से ज्योति और [१६]सेठ बी.के माहेश्वरी से अंजली व स्नेहा झा का चयन किया गया।
निर्णायक मण्डल में डा0सरोज शर्मा,डा0मनु वर्मा,मौ0मतीन अंसारी,नरेश कुमार,खुशबू,राजकुमार ,रहे।
आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती आभा शर्मा ने और संचालन दीपक शर्मा ने किया इस अवसर पर राजकुमार शर्मा,मौ.आबिद,गौतम सिंह,शुभम वरूण,आयुष,तुषार ,मनीष,शुभम,उपस्थित रहे।

ब्लाक स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस में 26 स्कूलो से प्रस्तुत हुए 61 प्रोजेक्टस

अग्रणी न्यूरोलोजिस्ट विनोद अरोड़ा के निवास में बड़ी लूट

देश के अग्रणी न्यूरोलोजिस्ट डाक्टर विनोद अरोड़ा के पाश इलाके साकेत में स्थित निवास पर तीन बैखोफ लुटेरों ने एक बड़ी लूट को अंजाम दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगल वार की रात लगभग साडे ग्यारह बजे तीन लुटेरों ने घर में प्रवेश करके घर में उपस्थित माँ + बेटी +नौकरानी को गन प्वाईंट पर बंधक बना लिया और जानकारी लेते रहे बैखोफ लुटेरों ने घर के बाहर रह कर डाकटर के आने का इंतज़ार किया और ढाई बजे के करीब माल असबाब लपेट कर चले गए |गनीमत रही की उन्होंने जो कुछ माँगा वह उन्हें दे दिया गया सम्भवत इसीलिए केवल माल गया जान का नुक्सान नहीं हुआ | आज सुबह पोलिस के बड़े अधिकारी मौकाए वारदात पर पहुंचे और तफ्तीश शुरू की वरिष्ठ अधिकारिओं ने प्रायोरिटी के आधार पर इस केस को खोलने का आश्वासन पीड़ित परिवार दिया है|गौरतलब है कि निवास के पीछे एक स्कूल भी चलाया जाता है और माना जा रहा है कि लुटेरों ने वहीं से प्रवेश किया होगा|

पोलिस के लिए सुराग

[१]एक प्रेस कर्ता को रात में कपडे प्रेस करते हुए भी देखा गया है|
[२] फिंगर प्रिंट्स
[३]दवा सुंघा कर भी एक को बेहौश किया गया
[४]डाक्टर का अगर पीछा किया गया है तो वह कहीं ना कहीं अस्पताल में किसी सी सी टी वी में कैद हो सकता है|

अग्रणी न्यूरोलोजिस्ट विनोद अरोड़ा के निवास से बड़ी लूट

किंग फिशर एयर लाईन्स में हड़ताल और तालाबंदी का असर विदेशी निवेश पर पड़ सकता है

अस्थाई संचालन स्थगित कर चुकी भारी कर्ज संकट में फंसी विमानन कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस ने मंगलवार को उड्डयन नियामक से कहा कि वह अगले कुछ दिनों में कर्मचारियों के बकाए का भुगतान कर देगी और उसके बाद संचालन दोबारा शुरू किया जा सकता है।
।डीजीसीए ने किंगफिशर एयरलाइन को गुरुवार[४ अक्टूबर] तक का अल्टीमेटम दिया है। डीजीसीए ने किंगफिशर एयरलाइंस के सीईओ संजय अग्रवाल को कल तलब किया था। एविएशन रेगुलेटर ने कहा है कि किंगफिशर एयरलाइंस गुरुवार तक सेफ्टी प्लान सौंपे और दोबारा ऑपरेशन शुरू करने से पहले उसे डीजीसीए की मंजूरी लेनी होगी। हालांकि संजय अग्रवाल ने भरोसा जताया है कि शुक्रवार तक उसके ऑपरेशन चालू हो सकते हैं। और कुछ हफ्तों में कर्मचारियों को बकाया सैलरी का भुगतान शुरू कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि सोमवार को कंपनी के अभियंताओं का एक गुट सात माह से बकाए वेतन को पांच अक्टूबर तक जारी करने की मांग के साथ अचानक हड़ताल पर चला गया| जिसके कारण कंपनी को अपने सात यानों की सभी 50 उड़ानों का संचालन बंद करना पड़ा। अभियंताओं की मंजूरी

किंग फिशर एयर लाईन्स में हड़ताल और तालाबंदी का असर विदेशी निवेश पर पड़ सकता है

किसी भी विमान के उड़ान पर जाने के लिए आवश्यक होती है।
कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने के बाद नागरिक उड्डयन मंत्री चौधरी अजित सिंह ने घोषणा की थी कि वो मान्यता प्राप्त इंजीनियर से कंपनी की जांच कर पता लगाएंगे कि वह महानिदेशालय की सुरक्षा मानकों का पालन करती है या नहीं। विमानन मंत्री ने कहा है कि अगर किंगफिशर ने यात्रियों की सुरक्षा के साथ समझौता किया तो उसे बंद कर दिया जाएगा।
किंगफिशर एयरलाइन ने कहा कि उसने सभी 2000 कर्मचारियों को मार्च तक की सैलरी दे दी है।जबकि मार्च से ओनवर्ड पीरियड के लिए वेतन के लिए यह हड़ताल है|
डीजीसीए के मुताबिक किंगफिशर एयरलाइन के हालात चिंताजनक हैं। दोबारा उड़ान शुरू करने के लिए किंगफिशर एयरलाइन को डीजीसीए के पास आना होगा| किंगफिशर को उड़ानें जारी रखने पर रोजाना 8 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है। वहीं उड़ानें नहीं भरने पर कंपनी को रोजाना 4 करोड़ रुपये का घाटा है |
किंगफिशर के पास इस वक्त 10 विमान [लेकिन परिचालन में ७] हैं । किंगफिशर एयरलाइंस के मुताबिक यूबी ग्रुप लगातार पैसा दे रहा है। गौर तलब है की कम्पनी पर मार्केट वेल्यु से सात गुना अधिक कर्ज़ है|
किंग फिशर के मालिक विजया माल्या २००६-२००७ से ही विदेशे निवेश कि मांग कर रहे हैं और अपनी कम्पनी को उसी आस में नुक्सान उठा कर भी होल्ड किये हुए हैं अब चूंकि विदेशी निवेश को मंजूरी मिल गई है तो इनसे आये दिन की हड़तालें संभाले नहीं संभल रही उलटे डी जी सी ऐ भी नाराज़ बैठा है| इस प्रकार की हड़तालों से किंगफिशर का भविष्य अंधेरे में दिखाई दे रहा है| इस ताला बंदी का असर निवेश पर भी स्वाभाविक रूप से पडेगा| एविएशन सेक्टर में एफडीआई खुलने का फायदा भी शायद ही मिले क्योंकि कंपनी का कर्ज उसके मार्केट कैप से सात गुना है।

अमेरिकी राष्ट्रपति के सबसे सुरक्षित निवास पर साइबर हेकरों का हमला

अमेरिका के सबसे सुरक्षित राष्ट्रपति निवास व्हाईट हाउस द्वारा वहां कम्यूटरों को हेक किये जाने की स्वीक्रति की गई है| लेकिन किसी गोपनीय जानकारी के लीक होने से इनकार किया गया है|इस हेकिंग को “spear-phishing” का नाम दिया गया है|इस पद्दति में फेक मेल भेज कर जानकारी हेक की जाती है| बेशक इस हेकिंग के पीछे चीनी सईबर हेकरों का दिमाग हो सकता है मगर अमेरिका में चुनाव सर पर हैं और बराक ओबामा इसके लिए जोरो शोरों से तैयारी कर रहे हैं इस लिए यह हेकिंग चुनावों के मध्य नज़र महत्वपूर्ण हो सकती है|

अमेरिकी राष्ट्रपति के सबसे सुरक्षित निवास पर साइबर हेकरों का हमला

पी एम् साहब पैसा पेड़ों पर ही उगता है: एल के आडवानी के ब्लॉग से:

यूं पी ऐ के वयोवृद्ध शीर्ष नेता एल के आडवानी ने अपने एक ब्लाग के टेलपीस में रोचकता के साथ खुदरा व्यापार में ऍफ़ डी आई की वकील पी एम् की टिपण्णी पर कटाक्ष किया है| प्रस्तुत है ब्लाग का टेल पीस : ***खुदरा में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश सम्बन्धी अपने फैसले के बचाव में प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्र को सम्बोधित करने सम्बन्धी भाषण में इस टिप्पणी कि ”पैसा पेड़ों पर नहीं उगता” पर बहुत सी दिलचस्प टिप्पणियां की जा रही हैं।मेरे सहयोगी जसवंत सिंह जो एक सेवानिवृत सैन्य अधिकारी हैं, द्वारा ‘दि हिन्दू‘ (28 सितम्बर, 2012) में एक लेख लिखा गया है, जिसमें उनके अपने टैंक-चालक से हुई बातचीत का उल्लेख है। जसवंत सिंह जी का लेख मुझे काफी ज्ञानप्रद लगा। उनके चालक के साथ हुई बातचीत वाला पैराग्राफ मुझे आज के ब्लॉग के टेलपीस के लिए उपयुक्त लगा।
इस आश्चर्य जनक, अनावश्यक फटकार के एक दिन बाद ही अब सेवानिवृत सैनिक मेरे टैंक-चालक का फोन आया जो मेरे साथ कई वर्षों तक टैंक के साथ झुके हुए स्थान पर रातें काट चुका है। मैंने उसका नाम शायद इसलिए छुपा रखा है कि कोई अकुशल इंटेलीजेंस ब्यूरो उसे तंग न करे। अपनी ठेठ शेखावटी बोली और लहजे में बोला ”साहिब” कृपया प्रधानमंत्री को बताओ कि पैसा वास्तव में पेड़ो और पौधों पर ही उगता है; हमें सभी फल, सब्जियां और पशुओं का चारा तथा ईंधन भी एक ‘पेड़‘ से मिलता है। इसलिए उन्हें बताइए कि वह किसानों के बारे में सोचें, न कि उन ‘विदेशियों‘ के बारे में जो दो शताब्दी पूर्व एक कम्पनी के रुप में आए और हमारी जमीन ले ली। एक ‘बिस्वा‘ भी हमारे लिए नहीं छोड़ा।” मैंने उससे वायदा किया कि मैं ऐसा ही करुंगा लेकिन उसको सलाह दी कि वह ऐसे निराशाजनक विचारों से अपने सेवानिवृत जीवन को बिगाड़े नहीं और जैसे हमारे ‘ढाबों‘ ने अमेरिका के मगरुर केटंचुरी के कर्नल को परास्त किया वैसे ही भारत इसे भी परास्त कर देगा। और इस किस्से का एक शब्द भी बनावटी नहीं है।

एल के आडवानी के ब्लॉग से: पैसा पेड़ों पर ही उगता है