Ad

Archive for: June 2013

अमेरिकी सीनेट ने एक करोड़ ग़ैरकानूनी आप्रवासियों को नागरिकता देने वाले एक विधेयक को मंज़ूरी दी

राष्ट्रपति बराक ओबामा की मेहनत रंग लाने लगी है अमेरिकी सीनेट ने ग़ैरकानूनी आप्रवासियों को नागरिकता देने वाले एक विधेयक को मंज़ूरी दे दी हैलेकिन .रिपब्लिकन बहुमत वाली अमरीकी कांग्रेस के निचले सदन हाउस में इसकी असल परीक्षा होगी.जहाँ से मंजूरी मिलने के बाद ही ये क़ानून बन सकेगा|.यदि हॉउस में यह पास हो जाता है तो एक करोड़ से अधिक [जिनमे दो लाख से ज्यादा भारतीय हैं]
अवैध आप्रवासियों को अमेरिका की नागरिकता मिल जायेगी| और सरकार को एक ट्रिलियन डॉलर्स की आय हो सकेगी|
सुप्रीम कोर्ट द्वारा सम लैंगिक विवाह को मान्यता देने के बाद अब सीनेट द्वारा इस इम्मीग्रेशन बिल को मंजूरी दी गई है , इसीलिए सेसिलिया मुनोज [ Cecilia Muñoz ] ने ब्लाग में इस सप्ताह को अद्धभुत बताया है| विपक्षी रिपब्लिकन्स और सत्ता रुड डेमोक्रेट्स के ६८ सीनेट सदस्यों ने मिल कर इस सुधारवादी बिल को मजूरी दी है |
देश में वर्षों से ग़ैरक़ानूनी तरीके से रह रहे एक करोड़ ग्यारह लाख लोगों को नागरिकता देने के लिए 13 साल का एक रोडमैप रखा गया है.\इस प्रक्रिया में एक ट्रिलियन डॉलर्स की अतिरिक्त आय होने के दावे किये गए हैं|
वीज़ा ख़त्म होने के बाद अमरीका में ही छुप गए या फिर चोरी-छिपे मैक्सिको से अमरीकी सीमा में प्रवेश करने वाले |ऐसे लोगों को इस क़ानून के पारित हो जाने के बाद एक कागज़ात दिया जाएगा जिससे वो क़ानूनी नागरिक घोषित किये जा सकेंगे|
राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस विधेयक का स्वागत किया है |
बराक ओबामा ने इस बिल के लिए अपनी तरफ से भरसक प्रयास किये हैं|
.

नरेन्द्र मोदी मुंबई में है और मुंबई कि जेल में आतंकवादी अबू सलेम पर हमला हो गया :शुरू हो जाओ


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक उत्साहित कांग्रेसी

ओये झल्लेया देखा हसाडी सी बी आई का कमाल| निकाल ही ली बाल की खाल | ओये अब तो आई बी के लोग ही गजरात में इशरतजहां मुठभेड़ मामले में दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों ने पलटी मार ली है और ये सरकारी गवाह बनने को तैयार हो गए हैं.
अब तो सीबीआई का शिंकजा आईबी के वरिष्ठ अधिकारी राजेन्द्र कुमार पर कसे ही कसे|. सीबीआई अगले महीने आरोप पत्र दाखिल कर ही देगी उसके बाद तो अमित शाह और नरेन्द्र मोदी को घेरने में देर नही लगेगी

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान जी कब तक इशरत जहाँ मुठभेड़ के केस की आंच में बासी कड़ी को उबालते रहोगे |अब अबू सलेम का नया केस आ गया है| नरेन्द्र मोदी मुम्बई में हे और शिव सेना के साथ है ऐसे में 1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट के आरोपी अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम पर मुंबई में ही तालोजा जेल में एक कैदी ने जानलेवा हमला कर दिया है | और जानते हो हमला करने वाला जगदीश जगताप बताया जा रहा है|
पुलिस सूत्रों के अनुसार यह सुपारी का केस लगता है।मामला गर्म है चुनाव आने वाले हैं मार दो हथोडा औरशुरू हो जाओ

उर्दू पत्रकारों में क्षमता, निर्माण और कौशल को बढ़ावा देने के लिए आईआईएमसी करेगा पाठ्यक्रम की शुरूआत

उर्दू पत्रकारिता में आईआईएमसी [ IIMC] द्वारा लघु-अवधि पाठ्यक्रम की शुरूआत की जाएगी| भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) ने उर्दू अखबारों के श्रमजीवी पत्रकारों की दक्षता और उर्दू भाषा में मीडियाकर्मियों की क्षमताओं में वृद्धि के लिए उर्दू पत्रकारिता में लघु अवधि के पाठ्यक्रम की शुरूआत करने का निर्णय लिया है। हाल ही में संपन्न अखिल भारतीय उर्दू संपादक सम्मेलन में सूचना और प्रसारण के युवा मंत्री मनीष तिवारी द्वारा उर्दू अखबारों के पत्रकारों और संपादकों के साथ हुई विस्तारपूर्ण चर्चा के बाद इस पाठ्कयक्रम को शुरू करने का निर्णय लिया गया । चर्चा के दौरान उर्दू अखबारों के प्रतिनिधियों ने इस माध्यम में लघु अवधि पाठ्यक्रम के जरिए कौशल और क्षमता निर्माण के उपायों को शुरू करने का अनुरोध किया था जिसके फलस्वरूप सूचना और प्रसारण मंत्रालय में सचिव तथा आईआईएमसी के अध्यक्ष श्री उदय कुमार वर्मा की अध्यक्षता में 26 जून 2013 को आईआईएमसी की कार्यकारी परिषद की 124वीं बैठक में उर्दू पत्रकारिता में प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया गया।
बताया गया है कि यह पाठ्यक्रम गैर आवासीय होगा और उर्दू भाषा के सभी श्रमजीवी/स्वतंत्र पत्रकार इसे कर सकेंगे। इस पाठ्यक्रम में पत्रकारिता की नवीनतम कार्यप्रणाली, तकनीक, कॉपी लेखन और टेलीविजन के लिए लेखन पर बल होगा। इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य उर्दू पत्रकारिता में कार्यरत लोगों की क्षमता निर्माण और कौशल को बढ़ाना है। संस्थान पाठ्यक्रम अवधि, पाठ्यक्रम सामग्री तथा शुल्क आदि को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है। अगले शैक्षणिक सत्र से इस पाठ्यक्रम की शुरुआत की संभावना है।

स्‍वास्‍थ्‍य और परि‍वार कल्‍याण मंत्रालय द्वारा उत्‍तराखंड में विपदा ग्रस्तों की सहायतार्थ तीन जन स्‍वास्‍थ्‍य टीमें भेजी

स्‍वास्‍थ्‍य और परि‍वार कल्‍याण मंत्रालय द्वारा उत्‍तराखंड में विपदा ग्रस्तों की सहायतार्थ निम्न ताजा कदम उठाये गए हैं
[१]केंद्र की तीन जन स्‍वास्‍थ्‍य टीमें उत्‍तराखंड में तैनात की गई हैं।
[२] इन टीमों ने 23.6.2013 को प्रधान सचि‍व (स्‍वास्‍थ्‍य) को रि‍पोर्ट कि‍या। आठ अति‍रि‍क्‍त टीमें तैयार रखी गई हैं जो अल्‍प सूचना पर तैनात की जा सकती हैं।
बताया गया है कि सभी प्रभावि‍त जि‍लों में एनआरएचएम[NRHM ]की समन्‍वि‍त रोग नि‍गरानी कार्यक्रम से जुड़ी जि‍ला इकाइयां स्‍वास्‍थ्‍य नि‍गरानी व्‍यवस्‍था चला रही हैं। [३] दावा किया गया है कि

डायरि‍या

के शुरूआती लक्ष्‍ण मि‍लने पर हरि‍द्वार (अलवलपुर), उत्‍तरकाशी (उड़वी) तथा रूद्रप्रयाग (चंद्रपुरी) में रोग पर प्रारंभि‍क अवस्‍था में ही काबू पा लि‍या गया है लेकिन प्रभावि‍त जि‍लों से जल जनि‍त+ खाना+ हवा+ प्रत्‍यक्ष रूप से होने बाली बीमारि‍यों की सूचना के विषय में की भी जानकारी से अनभिज्ञता जाहिर की गई है।
· मंत्रालय से जारी दिशा निर्देशानुसार स्‍वास्‍थ्‍य और परि‍वार कल्‍याण मंत्रालय की तीन उच्‍च स्‍तरीय समि‍ति‍यां देहरादून में राज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य अधि‍कारि‍यों के साथ स्‍वास्‍थ्‍य की स्‍थि‍ति‍की समीक्षा करेंगी।
· [अ] मच्‍छरों के काटने से होने वाली बीमारि‍यों से नि‍पटने के लि‍ए राष्‍ट्रीय मच्‍छर जनि‍त बीमारी नि‍यंत्रण कार्यक्रम के एक वि‍शेषज्ञ को राज्‍य सरकार को दि‍या गया है।
· [आ] राज्‍य सरकार ने 60 दवाओं और गैर औषधि‍सामग्रि‍यों की सप्‍लाई करने का अनुरोध कि‍या है। तीन ट्रक मेडि‍कल सप्‍लाई की जा चुकी है।
· [इ] राज्‍य के अनुरोध पर स्‍वास्‍थ्‍य और परि‍वार कल्‍याण मंत्रालय 10,00,000 क्‍लोरि‍न की गोलि‍यां मंगा रहा है।
· [ई] इंडि‍यन रेड क्रास सोसायटी ने राष्‍ट्रीय मुख्‍यालय से दो सदस्‍यों की टीम 19 जून से उत्‍तरकाशी में तैनात की है और एक अन्‍य टीम पि‍थौरागढ़ में तैनात है। मुख्‍यालय से एक उच्‍चस्‍तरीय टीम रेड क्रास की राज्‍य शाखा के साथ राहत कार्य का जायजा और तालमेल के लि‍ए राज्‍य में गई है।
· [उ] इंडियन रेड क्रास सोसायटी ने 7 ट्रक सामग्री भेजी है। इसमें टेंट, फैमि‍ली पैक, कि‍चेन सेट, कंबल तथा लालटेन आदि‍हैं।
· [ऊ] इंडि‍यन रेड क्रास सोसायटी के जरि‍ए शवों को लाने के लि‍ए 1100 बैग का प्रबंध कि‍या गया है। स्‍वास्‍थ्‍य और परि‍वार कल्‍याण मंत्रालय की ओर से 500 अति‍रि‍क्‍त बैग का प्रबंध कि‍या गया है।
·

बिजली वालों ने अरविन्द केजरीवाल की बिजली कनेक्शन का बलात्कार किया

बिजली वालों ने अरविंद केजरीवाल के घर की बिजली काटी तो केजरीवाल ने खुद जोड़ लिया कटा कनेक्शन|
बिजली वालों ने आज आम आदमी पार्टी[आप] नेता अरविंद केजरीवाल के घर का बिजली कनेक्शन काट दिया जिसे बाद में केजरीवाल ने खुद जोड़ लिया. बिजली पानी आंदोलन के चलते अरविंद केजरीवाल के परिवार वालों ने भी मार्च महीने से ही गाजियाबाद स्थित अपने घर का बिजली का बिल नहीं भरा था जिसके चलते यूपी बिजली बोर्ड ने उनके कौशांबी स्थित गिरनार अपार्टमेंट के घर की बिजली काट दी.| गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से कुछ कांग्रेस के वक्ताओं ने आप पार्टी पर आरोप लगाने शुरू कर दिए थे कि आप के नेता दूसरों को तो बिजली का बिल नही देने के लिए भड़का रहे हैं और खुद बिजली पानी के बिल भर रहे हैं |अब अरविन्द केजरीवाल की बिजली काट कर उन्होंने अपने ही कथन को जुठालाया है | अरविन्द केजरीवाल और मुख्य मंत्री शीला दीक्षित में मुह जबानी बहस के पश्चात अभी तक पवन खेडा के माध्यम से ही खतोखिताबत[पत्राचार] ही चल रही थीअब फिर से लड़ाई सड़क पर आती दिख रही है और सड़क की लड़ाई में आप अपने हाथ दिखा ही चुकी है कनेक्शन की इस कटौती से बेशक दिल्ली की सरकार ने रिक्शा टेम्पो के पर लगे पोस्टर वॉर से ध्यान हटाने का प्रयास किया है लेकिन बिजली के मुद्दे को चुनावों तक ज़िंदा रखने के लिए आप को यह अवसर मिल गया है|
अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि “मैंने दिल्ली के लोगों से बिजली के बिल नहीं भरने की अपील की थी. मेरे परिवार ने तय किया कि बिल नहीं भरने से दिल्लीवासियों को जो परेशानी होगी उसे झेलने के लिए हम भी तैयार हैं इसलिए हमने मार्च से बिल भरना बंद कर दिया था. गांधीजी ने कहा था कि सरकार की गलत नीति का डटकर विरोध करना चाहिए और इस विरोध के चलते सरकार अगर सजा देती है तो उसे भुगतने के लिए भी तैयार रहना चाहिए. मैंने सत्याग्रही का फर्ज निभाया और इसके सभी परिणाम भुगतने को तैयार हूं.”
आप पार्टी ने दिल्ली में पानी और बिजली के नाजायज बिलों के खिलाफ सत्याग्रह शुरू किया था. पार्टी ने सबूतों के साथ बिजली के बढ़े दामों का सच जनता के सामने रखा था कि किस तरह शीला दीक्षित खुलेआम बिजली कंपनियों को भारी मुनाफा पहुंचा रही हैं और इसका खामियाजा आम आदमी को महंगी बिजली के रूप में चुकाना पड़ रहा है. शीला दीक्षित की इस मिलीभगत के चलते ही दिल्ली में बिजली के दाम दो साल में दोगुना से ज्यादा बढ़ा दिए गए.
इस मुद्दे पर दिल्लीवासियों को एकजुट करते हुए अरविंद केजरीवाल ने मार्च महीने में 15 दिनों का अनशन किया था. उन्होंने जनता से आह्वान किया था कि बिजली और पानी के नाजायजों बिलों के प्रति अपना विरोध जताने के लिए वह बिलों का भुगतान रोक दे. अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली में उन घरों के बिजली के कटे कनेक्शन जोड़ रहे हैं जिनकी बिजली, निजी बिजली कंपनियों ने बिलों का भुगतान न कर पाने के कारण काट दी थी.

सुप्रीम कोर्ट ने मैरिज एक्ट के विरोधियों को सही और एक्ट की धारा ३ को गलत ठहराया :ओबामा ने बधाई दी

अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने आज मैरिज एक्ट के विरोधियों के साथ सहमती जताते हुए डिफेन्स आफ मैरिज एक्ट के सेक्शन ३ को गलत ठहराया| राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस का स्वागत किया और वैवाहिक रिश्तों के नए अर्थ स्थापित करने वाले इस आदेश को अमेरिकन्स और समलैंगिक रिश्तों के हिमायतियों की जीत बताया है|
सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय के तत्काल बाद राष्ट्रपति ओबामा ने फोन पर एक ब्यान जारी करके कहा के हम सभी समान हैं और प्यार के लिए भी समानता के लिए प्रतिबद्ध है| अफ्रीका जाते समय उन्होंने फोन पर समलैंगिक रिश्तों की कानूनी लड़ाई जीतने वालों[ EdieWindsor ] को बधाई देते हुए कहा के इस आदेश के पश्चात् अब प्यार करने वाले समान अधिकारों के साथ सम्मान से जी सकेंगे|
इस के पश्चात एक नई बहस छिड गई है| सदियों से चले आ रहे विवाह के नियमो की हिमायत करने वालों ने सुप्रेम कोर्ट के अधिकारों पर भी सवाल उठाया है|
Curtsy White House

उत्तराखंड के पुनर्निर्माण के लिए जे. एम्. सिंधिया का पॉवर सेक्टर २५ करोड़ का यौगदान करेगा

पॉवर मिनिस्टर ज्योत्रिदितिया एम् सिंधिया[ Jyotriditya M Scindia ] ने पॉवर सेक्टर के पी एस यूं [ POWER sector PSUs ] को विपदाग्रस्त उत्तराखंड के पुनर्निर्माण के लिए २५ करोड़ रुपयों की राशि मुहैय्या करवाने को कहा है| मंत्रालय +sii एम् डी और पब्लिक सेक्टर अंडर टेकिंग[ PSUs ] के वरिष्ठ अधिकारीयों के साथ एक मीटिंग में यह ऐलान किया गया|श्री सिंधिया ने कहा कि उत्तराखंड में आई त्रासदी से सड़के+स्कूल+ पुल+और अन्य संसाधन नष्ट हो गए हैं | प्रदेश और देश के विकास के लिए उन्हें पटरी पर लाना जरुरी है |इसीलिए पॉवर सेक्टर के ९ पी एस यूं [१] एन टी पी सी==१० करोड़ [२]पी जी सी आई एल==५ करोड़ [३]एन एच पी सी==१ करोड़ [४]टी एच डी सी == १ करोड़ [५]एस जे वी एन=१ करोड़ [६] पी ऍफ़ सी ===३ करोड़ [७]आर ई सी==२ करोड़ [८] डी वी सी== १ करोड़ [९]एन ई ई पी सी ओ== [१ करोड़ ] मिल कर २५ करोड़ रुपयं का यौगदान करेंगे| स्टेट गोवरंमेंट से सलाह करके प्रोजेट्स का सलेक्शन किया जाएगा|

,

डॉ मन मोहन सिंह ने जम्मू -कश्मीर को रेल मार्ग से जोड़ने का राष्ट्रीय सपना साकार किया

डॉ मन मोहन सिंह ने जम्मू&कश्मीर को रेल मार्ग से जोड़ते हुए पीरपंजाल पर्वत श्रृंखला में 11 किलोमीटर लंबी बनिहाल-काजीगुंड रेलवे लाइन का आज उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने यह भारत का सबसे बड़ा और एशिया में दूसरी सबसे बड़ी परिवहन सुरंग है। उद्घाटन भाषण[यह पी एम् १६४ वा भाषण है] इस अवसर पर प्रधान मंत्री ने ट्रेन में बनिहाल से काजीगुंड तक यात्रा भी की इस एतिहासिक यात्रा में उनके साथ यूं पी ऐ अध्यक्षा श्री मति सोनिया गाँधी के अलावा गवर्नर एन एन वोहरा + रेल मिनिस्टर मल्लिकार्जुन खडगे + मुख्य मंत्री उमर अब्दुल्लाह + और स्कूली छात्राएं भी थी|
| उदघाटन भाषण में [१६४वा भाषण]प्रधान मंत्री ने कहा कि हम इंजीनियरिंग के एक ऐसे आश्‍चर्यजनक नमूने को राष्‍ट्र और देश के नाम समर्पित करने जा रहे हैं जिसे रेलवे के तकनीकी विशेषज्ञों और कर्मचारियों ने सर्वोत्‍कृष्‍ट हिमालय से तराशा है। यह निसंदेह एक बहुत बड़ा यादगार अवसर है।
जम्मू-ऊधमपुर-कटरा-काज़ीगुण्ड-श्रीनगर-बारामूला रेल मार्ग, एक राष्‍ट्रीय स्‍वप्‍न रहा है। आपमें से कुछ लोग जानते हैं कि ये सपना किसी और ने नहीं बल्कि महाराजा प्रताप सिंह ने आज से बहुत साल पहले 1898 में देखा था। तब से यह सपना तमाम मुश्किलों के रास्ते से गुज़रा है। इस वास्‍तविकता के बावजूद कि इस रेल संपर्क के लिए एक परियोजना को आज से काफी पहले यानी 1905 में ही मंजूरी मिल गई थी, इसे अभी तक पूरा नहीं किया जा सका। देश के बंटवारे के बाद जम्मू भी दूसरे भारतीय रेलवे नेटवर्क से कटकर रह गया था। 1971 में जम्मू को तो भारतीय रेलवे के बाकि नेटवर्क से एक ब्रॉडगेज लाइन के ज़रिए पठानकोट के रास्ते से जोड़ा था, ये श्रीमती इंदि‍रा गांधी का एक सपना था जो उन्‍होंने पूरा कि‍या लेकिन, जम्मू के उत्‍तर की ओर की लाइन पर कोई काम नहीं हो सका।आख़िरकार श्रीमती इंदिरा गांधी जी ने इस बेहद महत्‍वपूर्ण लाइन पर 1983 में काम शुरू करवाया। हम तब से अब तक एक लम्बा सफर तय कर चुके हैं और मुझे बहुत खुशी है कि हमारे पुराने सपने को यथार्थ रूप देने का काम बहुत अच्छे ढंग से संपूर्णता की तरफ आगे बढ़ रहा है। इस महत्‍वपूर्ण और निसंदेह खूबसूरत रेलवे प्रोजेक्ट के बहुत से हिस्से पूरे हो चुके हैं। मैं स्‍वयं सन् 2005 में इस रेलवे संपर्क के जम्मू-ऊधमपुर हिस्से के उद्घाटन से जुड़ा रहा हूं। तत्‍पश्‍चात 2008 में अनन्तनाग और माज़होम के बीच रेल संपर्क कायम हो गया। माज़होम-बारामूला भाग 2009 में पूरा हुआ और इसके बाद काज़ीगुण्ड-बारामूला के बीच 119 किलोमीटर लम्‍बी रेलवे लाइन बिछाई गई।
आज शुरू हो रहे बनिहाल-काज़ीगुण्ड रेल संपर्क को संपूर्णता तक पहुंचाने में तमाम लोगों ने कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और विपरीत मौसम की चुनौतियां का सामना करते हुए जबरदस्‍त मेहनत की है। पीरपंजाल में 11 किलोमीटर लंबी सुरंग, जो भारत में सबसे लंबी सुरंग है, जिसे मुकम्मल करने में 7 साल लगे। ये सिर्फ इंजीनियरिंग का एक आश्‍चर्यजनक उदाहरण ही नहीं है बल्कि इसका महत्‍व कहीं अधिक है। पूरे साल इस रेल संपर्क की सुविधा कश्मीर घाटी के लोगों को बाकी हिन्दुस्तान में होने वाले आर्थिक विकास से जोड़ कर उन्हें बहुत फायदा पहुंचाएगी। रेल संपर्क की ये सुविधा जम्मू-कश्मीर में होने वाले आर्थिक कामों को हि‍न्‍दुस्‍तान की तरक्की का एक अटूट हिस्सा बना सकेगी। ये रेल संपर्क खुशहाली और रोज़गार उपलब्‍ध कराएगा। जम्मू व कश्मीर में बनने वाले सामान और चीज़ें देश के बाकी हिस्से में पहुंचेंगी और इसी तरह देश के दूसरे हिस्सों में बनने वाले सामान यहां लाए जा सकेंगे। आम लोगों के आने-जाने और व्‍यापार का सिलसिला रफ्तार पकड़ेगा। देश के इस सबसे खूबसूरत राज्‍य में पर्यटन को और बढ़ावा मिलेगा जिसके परिणामस्‍वरूप दूसरे संसाधनों का विकास होगा। अब कश्मीर घाटी के दोनों तरफ के लोगों को पूरे साल आपस में जोड़े रखने वाला एक किफायती माध्‍यम स्‍थापित हो जाएगा।
कश्मीर घाटी की रेलवे लाइन अभी तक एक द्वीप की तरह है। जैसे-जैसे यह प्रोजेक्ट तेजी से आगे बढ़ेगा, हम इस लाइन को हिन्दुस्तान के बाकी नेटवर्क से जोड़ते जाएंगे। कटरा-ऊधमपुर सेक्शन पर काम चंद महीनों में पूरा हो जाएगा और इसके बाद सिर्फ ऊधमपुर और बनिहाल के बीच के हिस्से पर काम बाकी रहेगा, जो सबसे चुनौती भरा है। 359 मीटर ऊंचा चनाब पुल दुनिया में मेहराबदार रेलवे पुलों में सबसे ऊंचा रेलवे पुल होगा। मैं रेलवे विभाग से कहना चाहता हूं कि वो इस हिस्से के काम को जितना जल्दी हो सके पूरा करने की भरपूर कोशि‍श करें ताकि हम कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से हर मौसम में इस्तेमाल के लायक यातायात की व्‍यवस्‍था से जोड़ सकें।
जिस रेल संपर्क का आज उद्घाटन किया जा रहा है वो जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए केन्‍द्रीय यूपीए सरकार की कोशिशों का एक हिस्सा है। आपको याद होगा कि 2004 में जब मैं यहां दौरे पर आया था, तो मैंने जम्मू-कश्मीर के लिए नए रूप की एक परियोजना का ऐलान किया था। मुझे आपको ये बताते हुए खास खुशी हो रही है कि नए रूप की इस परियोजना में शामिल 67 प्रोजेक्टों में से, 34 पूरे हो चुके हैं और बाकी के क्रियान्‍वयन के सिलसिले में अच्छी शुरूआत हो रही है। इस सिलसिले में 7215 करोड़ रुपए की रकम जारी की गई है। पूरे किए गए चंद महत्‍वपूर्ण परियोजनाओं में, राज्‍य में 1 हजार माइक्रो हाइड्रो-इलेक्ट्रिक परियोजनाओं का क्रियान्‍वयन, ख़ानाबल-पहलगांव और नरबल-तंगमर्ग सड़कों को बनाना, 14 नए डिग्री कालेजों को शुरू करना, 9 नए आई टीआई संस्‍थानों को बनाना, श्रीनगर हवाई अड्डे पर यात्री और बुनियादी ढांचे की नई सुविधाएं देना और इस हवाई अड्डे को एक अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे की शक्ल देना, राज्‍य पुलिस में 5 नए भारत रिजर्व बटालियन का गठन, बारह पर्यटन विकास प्राधिकरण का गठन आदि शामिल हैं।
इसके अलावा, करीब 1 हजार करोड़ रुपए की लागत की परियोजना, जम्मू और लद्दाख क्षेत्रों की विशेष ज़रूरतें पूरी करने के लिए, लागू किए गए हैं। जम्मू-कश्मीर के नौज़वानों को कौशल की ट्रेनिंग देने और उन्हें यथोचित रोज़गार देने के लिए लागू की जा रही अनुशंसाओं और उड़ान योजनाओं के अच्‍छे नतीजे सामने आने लगे हैं। जम्मू कश्मीर में विशेष छात्रवृत्ति की योजना राज्‍य के नौज़वानों को प्रोत्‍साहित करने के साथ उन्हें इस योग्‍य बना रही है कि वो देश के दूसरे हिस्सों में मौजूद शैक्षिक सुविधाओं का लाभ हासिल कर सकें।
मैं आपको विश्‍वास दि‍लाना चाहता हूं कि‍ हि‍न्‍दुस्‍तान की केन्‍द्रीय सरकार जम्‍मू और कश्‍मीर के विकास को आगे बढ़ाने के लि‍ए हर ओर से सहयोग देगी। अंत में, मैं भारतीय रेलवे को इस बेहद कठिन काम को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए हार्दिक बधाई देता हूं। साथ ही साथ मैं जम्‍मू और कश्‍मीर के लोगों को भी इस अवसर पर बधाई देता हूं। मुझे पूरी उम्मीद है कि काम के बाकी हिस्से को निर्धारित समय में जल्‍द से जल्‍द पूरा किया जाएगा। ताकि जम्‍मू और कश्मीर के लोग साल के बारह महीनों के दौरान मौसम के विरुद्ध होने के ख़तरे से मुक्‍त होकर इस रेल संपर्क से लाभान्वित हो सकें।”
गौरतलब है कि इंजीनियरिंग के इस अद्भुत कार्य में करीब 1300 मजदूरों और 150 इंजीनियरों ने पिछले सात वर्षों तक अथक परिश्रम किया। सुरंग पर काम नवम्बर 2005 में शुरू हुआ था। इस सुरंग का निर्माण नवीन ऑस्ट्रियाई सुरंग पद्धति से किया गया है और भारत में पहली बार इस पद्धति का इतने बड़े पैमाने पर प्रयोग किया गया है।

भाजपा ने उत्तराखंड विपदाग्रस्तों की सहायतार्थ नए अंदाज में १०५ टन सामग्री और ५६ लाख रुपये भेजे

 भाजपा ने उत्तराखंड विपदाग्रस्तों की सहायतार्थ नए अंदाज में १०५ टन सामग्री और ५६ लाख रुपये भेजे

भाजपा ने उत्तराखंड विपदाग्रस्तों की सहायतार्थ नए अंदाज में १०५ टन सामग्री और ५६ लाख रुपये भेजे

भारतीय जनता पार्टी [भाजपा ] ने उत्तराखंड के विपदा ग्रस्तों की सहायतार्थ नए अंदाज में १०५ टन सामग्री और ५६६६९९४ रुपये भेजे | लखनऊ में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज नाथ सिंह ने राहत सामग्री ले जा रहे ट्रकों पर लगे पार्टी के झंडे उतरवा दिए और ट्रकों की कान्वई को झंडी दिखाने के बजाय हाथ जोड़ कर रवाना किया | भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ लक्ष्मी कान्त वाजपई ने बताया कि राहत राशि की यह पहली किश्त है और इसके अलावा चार ट्रक सामग्री और भेजी जानी हैइसके लिए ट्रकों कि व्यवस्था की जा रही है| उन्होंने बताया कि मात्र तीन दिनों में ही पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं ने १४ जिलों से यह राहत सामग्री एकत्रित है और अभी लगभग १० लाख रुपये और एकत्रित करके भेजे जाने हैं|
पार्टी राष्ट्राध्यक्ष राज नाथ सिंह ने एक दिशा निर्देश जारी किया है जिसके अनुसार राहत सामग्री को रवाना करते समय झंडी दिखने का समारोह नही किया जाये इससे मानवीय भावनाएं आहत होती है|एक तरह से उन्होंने कांग्रेस अध्यक्षा द्वारा झंडी दिखा कर भेजी गई राहत सामग्री के जवाब में यह कदम उठाया है |इसके साथ ही श्री सिंह ने उत्तराखंड की राष्ट्रीय आपदा को राजनीती मुद्दा नही बनाये जाने की अपील भी की है|उन्होंने सोशल साईट पर ट्विट करके कहा है के अगर कोई उकसाता भी है तो भी राष्ट्रीय आपदा पर शांत रह कर राजनीती नही करनी चाहिए The BJP appeals to party workers not to politicise uttraakhand tragedy. Even if you are instigated by others stay calm and composed.

भारत की प्रमुख अन्तराष्ट्रीय स्तर की जेट एयर वेज़ को सी एन बी सी ने बेस्ट डोमेस्टिक एयर लाइन्स का एवार्ड दिया

भारत की प्रमुख अन्तराष्ट्रीय स्तर की जेट एयर वेज़ को सी एन बी सी ने बेस्ट डोमेस्टिक एयर लाइन्स का एवार्ड दिया|
भारत की प्रमुख अन्तराष्ट्रीय जेट एयर वेज़ ने बेस्ट डोमेस्टिक एयर लाइन्स का ख़िताब भी हासिल कर लिया है| प्रमुख बिजनेस चैनल सी एन बी सी [ CNBC ] आवाज ट्रेवल और महाराष्ट्र टूरिज्म डेवलपमेंट कारपोरेशन[ MTDC ] द्वारा मुंबई में आयोजित सातवें एवार्ड फंक्शन २०१३ में महाराष्ट्र के चीफ मिनिस्टर पृथ्वी राज चव्हाण ने यह ख़िताब दिया है|
जेट एयर वेज़ के सी सी ओ सुधीर राघवन ने इस एवार्ड पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे सम्मान जनक बताया | एवार्ड प्राप्त करने से हमारे हौंसलों में और बढोत्तरी हुई है | अपने यात्रियों को और बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए प्रेरणा मिली है| एवार्ड के मानकों के अनुरूप अब हवाई यात्रा में सेवायें देने में नए आयाम स्थापित करने के लिए और अधिक प्रयास किये जायेंगे|
कंपनी की उपाध्यक्ष रागिनी चोपड़ा ने बताया के वर्ष २००८ में इकोनोमी क्लास और वर्ष २०१२ मेंबेस्ट बिजनेस क्लास के लिए बेस्ट डोमेस्टिक एयर लाइन्स के एवार्ड्स मिले हैं | १०००० यात्रियों से इकठ्ठा किये गए आंकड़ों पर की गई रिसर्च के आधार पर सी एन बी सी ने क्लास डेस्टिनेशन+आर्गेंईजेशन +तथा सर्विस प्रोवाईडर की श्रेणी में जेट एयर वेज़ को सर्व श्रेष्ठ घोषित किया है|