Ad

Archive for: December 2013

Nation Paid HomageToThe Former PM And Farmers Undisputed Leader Late Ch. Charan Singh

Nation Paid Homage To The Former Prime Minister And Farmers Undisputed Leader Late Ch. Charan Singh On His 111th Birth Anniversary Today

111th birth anniversary, at Kisan Ghat, in Delhi on December 23, 2013.

111th birth anniversary, at Kisan Ghat, in Delhi on December 23, 2013.


Prime Minister, Dr. Manmohan Singh paid floral tributes at the portrait of Late Ch. Charan Singh at Parliament House, in New Delhi on December 23, 2013.
Vice President, Mohd. Hamid Ansari and the Union Minister for Civil Aviation, Ajit Singh paid floral tributes to the former Prime Minister, at Kisan Ghat, in Delhi on December 23, 2013
111th birth anniversary, at Parliament House, in New Delhi on December 23, 2013.

111th birth anniversary, at Parliament House, in New Delhi on December 23, 2013.

“आम” आदमी की दिल्ली में सरकार बनाने के लिए भावी सी एम् केजरीवाल ने “एल जी” निवास में प्रवेश किया

आम आदमी पार्टी[आप] के संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली में सरकार बनाने के लिए [बुलेट बाइट करने को ]सहमति प्रदान कर दी है |आम से खास बनने के लिए उन्होंने एल जी निवास की तरफ कूच भी कर दिया है जिसे लेकर प्रतिक्रियाएं आने लग गई हैं| आप पार्टी को सत्ता नाच नचवाने के लिए आठ विधायकों का बिना शर्त समर्थन देने वाली कांग्रेस की पूर्व मुख्य मंत्री शीला दीक्षित ने अब कहा उनका समर्थन बिना शर्त नहीं है वरन आप के मेनिफेस्टो को है|
भाजपा के मुख्य मंत्री के उम्मीदवार रहे डॉ हर्षवर्धन ने “आप” के इस कदम को दिल्ली की जनता के साथ धोखा बताया है | उधर कमोबेश इन्ही विसंगतियों को देखते हुए “आप” पार्टी ने सरकार बनने में कोई जल्द बजी नहीं दिखाई और जनता से पुनः डाइरेक्ट स्पोर्ट लेकर एल जी निवास कि तरफ रुख किया है|
सप्ताह भर तक चले जनमत सर्वेक्षण में इंटरनेट, साइबर मीडिया और जनसभाओं के ज़रिये लोगो से सरकार बनाने के सवाल पर राय मांगी थी. यह देश में राजनीति को बदलने की एक ऐतिहासिक शुरुआत थी. जनता ने इसमें भारी संख्या में भाग लिया। आम आदमी पार्टी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में बहुमत के लिए आवश्यक 36 सीटें नहीं मिली थी
विभिन्न माध्यमों से जनता ने “आप” को निम्नवत राय दी [A]-Particulars
[1]Total Response
[2]Total Responses – (unique)
[3]Total Valid Responses for Delhi
[4]Outcome – Yes
[5]Outcome- No
[A] Website
[1]1,34,917
[2]99,043
[3]20,969
[4]14,256
[5]6,713
[B]Phone Calls
[1]238, 239
[2]1,83,093
[3]85,716
[4]62,412
[5]23,304
[C]SMS
[1]324,154
[2]2,41,047
[3]1,59,281
[4]1,20,418
[5]38,863
[D]Total
[1]6,97,310
[2]523183
[3]265966
[4]197086
[5]68880
[E] Jansabhas/Public Meetings
280
257
23
आप पार्टी का दवा है कि कुल मिलाकर SMS और Internet के माध्यम से 697310 प्रतिक्रियाएं मिली, जिसमें से डुप्लीकेट ID और नंबर्स को हटा कर कुल 523183 लोगों ने राय दी. इसमें से 265966 दिल्ली से हैं. इसमें से 197086 यानि 74% ने पार्टी को सरकार बनाने के पक्ष में फैसला दिया है.
इसे देखते हुए आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में सरकार बनाने का निर्णय लिया है. विधायक दल के नेता अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व में पार्टी दिल्ली के उप राज्यपाल से सरकार बनाने की पेशकश करने जा रही है.

सारे के सारे दोनों हाथ धो कर राहुल गांधी के पीछे क्यूँ पड़ गए हैं

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

चिंतित कांग्रेसी

ओये झल्लेया ये सारे के सारे हसाडे राहुल गांधी के पीछे क्यूँ दोनों हाथ धो कर ही दौड़ने लग गए हैं |मुम्बई में मोम बनाने का ढोंग कर रहे भाजपाई नरेंदर मोदी राहुल गांधी जी का मजाक धड़ल्ले से उड़ा रहा है तो हसाडे अपने उत्तर प्रदेश में विस्थापित मुस्लिम समुदाय के प्रति सहानुभूति दिखाने गए राहुल गांधी जी को काले झंडे दिखाए जा रहे हैं |हसाडे दम पर सरकार चला रहे सपाई भी आँखे दिखा रहे हैं |ये “आप” वाले दिल्ली में हमसे समर्थन ले रहे हैं और इसके साथ ही हमें ही गिरफ्तार करने की धौस भी दे रहे हैं ओये ऐसा कभी होता है भला ?

झल्ला

अरे मेरे चतुर सुजाणा भ्रष्टाचार से त्रस्त देश अब केवल भाषण नहीं बल्कि रिजल्ट मांगता है| जहा तक रही बात विस्थापितों के पुनर्वास की तो जनाबे आली अभी तक १९४७ के दंगों में विस्थापित होकर भारत आये पीड़ितों की पीढ़ियां न्याय/मुआवजे को तरसते हुए परलोक को प्रस्थान करते जा रहे हैं |ये मुजफ्फर नगर वालों का यथार्त समझे बिना केवल आश्वासन + आरोप +प्रत्यारोप या फिर सरप्राइज विजिट से तो ओनली काले झंडे ही दिखेंगे

चो चरण सिंह की जयंती पर आज जुटने वाली जाट,मुस्लिमो की संख्या चो.अजित सिंह का राजनीतिक कद तय करेगी

पूर्व प्रधान मंत्री चौ. चरण सिंह की १११ जयन्ती पर मेरठ में विशाल संकल्प रैली का आयोजन किया जा रहा है
किसानो के मसीहा श्रद्धेय चौधरी चरण सिंह जी की जयन्ती पर राष्ट्रीय लोकदल [रालोद]मेरठ में आज २३ दिसंबर को संकल्प रैली का आयोजन करने जा रहा है। इस रैली का आयोजन दिल्ली-देहरादून मार्ग (राष्ट्रीय राजमार्ग-58) पर मेरठ बाईपास स्थित गायत्री गार्डन में पूर्वान्ह 11 बजे किया जाएगा।
इस आयोजन में केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री चौ. अजित सिंह, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह, हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा तथा सांसदगण श्री जयन्त चौधरी, श्री दीपेन्द्र सिंह हुड्डा, श्री के.सी त्यागी और श्री संजय सिंह चौहान शामिल होंगे। इसके अलावा पूरे प्रदेश से लाखों की संख्या में लोग चौ. चरण सिंह जी को श्रद्धांजलि देने इस रैली में सम्मिलित होंगे। इस रैली की तैयारियां जोरों पर हैं।
चौधरी चरण सिंह ने राजनीतिक और सामाजिक विरासत के रूप में जाट और मुस्लिम एकता को छोड़ा था बीते दिनों मुजफ्फर नगर में साम्प्रदाइक दंगों और उन्हें सम्भालने में नाकामी के चलते यह एकता कि विरासत टूटती दिखाई देने लग गई है इससे रालोद और उसकी सहयोगी कांग्रेस को राजनीतिक हानि की सम्भावनाएं बढ़ गई है इसी को दूर करने के लिए रालोद का यह शक्तिप्रदर्शन होगा |कहा जा राह है कि इस रैली में एक लाख से ज्यादा जाट जुड़ेंगे |
यहाँ यह कहना तर्क संगत ही होगा कि प.उ. प्रदेश में जाट संख्या सवा करोड़ बताई जाते रही है इसके अलावा मुस्लिमों की संख्या भी अधिक है जिनके बल बूते वर्त्तमान संसद में ५ सांसद चुन कर आये थे ये दीगर बात है कि उनमे से ४०% सांसद पार्टी छोड़ गए | यदि इस रैली में जाटों के १०% भी आते हैं और मुस्लिमो की भागेदारी कम रहती है तो रैली की सफलता पर स्वाभाविक प्रश्न चिन्ह लग सकता है | २०१४ में होने वाले लोक सभा के चुनावों में सफलता के लिए इस आयोजन में मुस्लिम +जाट गठजोड़ के साथ ही दूसरे आधार भी तलाशने होंगे क्योंकि इसके बाद ही जाट आरक्षण का ऊँठ भी कोई सकारात्मक करवट ले सकेगा |

कांग्रेस ने “सूर्य देव” का अनुसरण करते हुए अपने केंद्रीय मंत्रियों को पार्टी की ‘उत्तरायण’ यात्रा शुरू कराई

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

उत्साहित कांग्रेसी

ओये झल्लेया देखा हसाडे मंत्रियों की दरिया दिली |हसाड़ी जयंती नटराजन ने अच्छे खासे पेट्रोलियम और वन मंत्रालय को छोड़ कर पार्टी के लिए निशुल्क काम करने की राह पकड़ ली है ओये इस तेज तरार नेता के आने से पार्टी को चार चाँद लग जायेंगे

झल्ला

चतुर सुजाण जी सूर्यदेव की उत्तरायण यात्रा बेशक हर साल होती है मगर आप जी की पार्टी केवल पञ्च साल में एक बार ही यह यात्रा करती है अरे भापा जी उत्तरायण का मतलब है उत्तर से दक्षिण की तरफ चलना कल सूर्य देव ने भी यह राह पकड़ी है तो आप जी की पार्टी ने भी कल ही सूर्य देव का अनुसरण करना शुरु कर दिया है | तमिल नाडु कोटे की जयंती नटराजन को मंत्रालय से बाहर का रास्ता दिखा कर दक्षिण के ही वीरप्पा मोइली को उसका अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया है |जयंती को दक्षिण की और जिस प्रकार धकेला गया है उससे लगता है दक्षिण के और नेता भी इसी राह पर डाले जा सकते हैं|

अल्प संख्यकोंके लिए केन्‍द्र सरकार ने वर्ष 2013-14 में 737 करोड़ रूपए जारी किए

अल्प संख्यकोंके कल्याण के नाम पर केन्‍द्र सरकार ने वर्ष 2013-14 में 737 करोड़ रूपए जारी किए :यह दावा आज अल्‍पसंख्‍यक विकास मंत्री रहमान खान
ने किया |उन्‍होंने यह जानकारी आज बंगलौर में स्‍वयंसेवी संगठनों के दक्षिण क्षेत्रीय सम्‍मेलन का उद्घाटन करते हुए दी।
रहमान खान के अधीन अल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्रालय ने अपने अंतर्गत चलाए जा रहे अल्‍पसंख्‍यक विकास कार्यक्रम के लिए 1102.66 करोड़ रूपए लागत की योजनाओं को मंजूरी प्रदान की है। अल्‍पसंख्‍यक मामले मंत्री श्री खान ने बताया कि विभिन्‍न राज्‍यों को वर्ष 2013-14 के दौरान 737 करोड़ रूपए जारी किए गए।
सम्‍मेलन का आयोजन केंद्रीय अल्‍पसंख्‍यक मंत्रालय के अंतर्गत राष्‍ट्रीय अल्‍पसंख्‍यक विकास एवं वित्‍त निगम द्वारा किया गया। श्री रहमान ने कहा कि 12वीं पंचवर्षीय योजना के प्रथम वर्ष के दौरान
1109.74 करोड़ रूपए लागत की परियोजनाएं मंजूर की गईं और अल्‍पसंख्‍यक विकास कार्यक्रमों के लिए 646.42 करोड़ रूपए जारी किए गए। उन्‍होंने बताया कि वर्ष 2012-13 के दौरान अल्‍पसंख्‍यक विकास कार्यक्रम के अंतर्गत शुरू की गई परियोजनाओं के अंतर्गत
इंदिरा आवास योजना में 14244 मकान, 2101 अतिरिक्‍त क्‍लास रूम, 36 स्‍कूल, 151 छात्रावास और 1885 आंगनबाडी केन्‍द्र बनाए गए। इसके अतिरिक्‍त 14917 पेयजल सुविधाओं, 307 स्‍वास्‍थय केन्‍द्रों, 793 शौचालयों, 41 आईटीआई भवनों और 13 पोलिटेक्निकों का निर्माण किया गया।
कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री श्री सिद्धरमैया इस अवसर पर मुख्‍य अतिथि थे। उन्‍होंने कहा कि राज्‍य सरकार ने अल्‍पसंख्‍यकों के विकास के लिए राज्‍य में 676 करोड़ रूपए मंजूर किए हैं। उन्‍होंने कहा कि अल्‍पसंख्‍यक विद्यार्थियों को शैक्षिक अधिकारिता प्रदान करने को वरियता दी जाएगी। सम्‍मेलन में 1200 से अधिक प्रतिनिधियों ने हिस्‍सा लिया।
अल्‍पसंख्‍यक विकास मंत्रालय में निदेशक श्री धीरज कुमार, मंत्रालय में संयुक्‍त सचिव श्री वाई पी सिंह और केन्‍द्रीय वक्‍फ बोर्ड के सचिव श्री अली अहमद खान भी मौजूद थे
फ़ोटो कैप्शन
The Union Minister for Minority Affairs, Shri K. Rahman Khan and the Chief Minister of Karnataka, Shri Siddaramaiah at the inauguration of Southern Regional Conference of NGO’s organised by Ministry of Minority Affairs, at Bangalore on December 21, 2013.

डॉ मन मोहन सिंह ने शैक्षणि‍क संस्थानों द्वारा नई वैश्विक व्‍यापार प्रणाली का वि‍श्‍लेषण को जरूरी बताया:IIFT Golden Jubilee

डॉ मन मोहन सिंह ने देश की शैक्षणि‍क संस्थानों द्वारा दुनि‍याभर में उभर रही नई व्‍यापार प्रणाली का वि‍श्‍लेषण किये जाने की आवश्यकता पर बल दिया प्राइम मिनिस्टर भारतीय विदेश व्यापार संस्थान के स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर बोल रहे थे इस अवसर पर उन्होंने आई ऍफ़ ऍफ़ टी के सम्मान में डाक टिकट भी जारी किया|
डॉ सिंह ने कहा कि [1] भारत उपलब्ध महत्वपूर्ण प्राकृतिक संसाधनों का दोहन नहीं कर सकता और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को लगातार बढ़ाकर ही हम इस कमी को दूर कर सकते हैं। इसलिए अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का महत्व हमारे देश के आर्थिक विकास के लिए एक उद्देश्यपूर्ण उपकरण के तौर पर है।
उन्होंने संसथान को बधाई देते हुए कहा “दूसरे उत्कृष्ट संस्थानों जैसे ही आईआईएफटी की स्थापना हमारे पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरु की दूरदर्शिता का ही परिणाम है। विदेश व्यापार के बारे में प्रशिक्षण और अनुसंधान के लिए स्थापित किए गए इस संस्थान ने साल दर साल अपनी भूमिका को बढ़ाया है जिसमें अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के पूरे तौर तरीके शामिल हैं। मुझे लगता है कि अंतर्राष्ट्रीय व्यापार कार्यक्रम में अपने विशेष एमबीए के तहत 28 से अधिक बैचों में आईआईएफटी ने 4000 पेशेवर तैयार किये हैं।”

The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh addressing at the golden jubilee ceremony of IIFT, in New Delhi on December 21, 2013.

The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh addressing at the golden jubilee ceremony of IIFT, in New Delhi on December 21, 2013.


उन्होंने कहा “भारत, तेजी से विश्व अर्थव्यवस्था के साथ आगे बढ़ रहा है। पिछले कुछ सालों में हमारे उद्योग और सेवाओं के क्षेत्र में आधुनिकीकरण हुआ है और गैर-परम्परागत तरीके से विविधता आई है। हम सूचना तकनीक, अनुसंधान और विकास तथा नवीनीकरण के लिए वैश्विक केंद्र के रुप में उभरे हैं। हमारे वित्तीय क्षेत्र और शेयर बाजार भी आधुनिक हुए हैं। इस परिपेक्ष में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार और व्यवसाय के क्षेत्र में पेशेवरों की मांग बढ़ने की आशा है। आईआईएफटी जैसे संस्थानों की इस मांग को पूरी करने में महत्वपूर्ण भूमिका है। एक प्रमुख अर्थव्‍यवस्‍था, जि‍सका भवि‍ष्‍य वैश्‍वि‍क अर्थव्यवस्‍था के साथ जटि‍ल रूप में जुडा है, वहां हमें यह सुनि‍श्‍चि‍त करना चाहि‍ए कि‍ हमारे शैक्षणि‍क संस्‍थान दुनि‍याभर में उभर रही नई व्‍यापार प्रणाली का वि‍श्‍लेषण करेंगे। वि‍श्‍व व्‍यापार संगठन की हमेशा से वि‍स्‍तारि‍त होती भूमि‍का, क्षेत्रीय व्‍यापार समझौते और नवीन मुक्‍त व्‍यापार समझौते, आईआईएफटी जैसे संस्‍थानों के लि‍ए अनुसंधान की प्राथमि‍कता वाले क्षेत्रों में होने चाहि‍ए।”
“मुझे प्रसन्‍नता है कि‍ आईआईएफटी ने उम्‍मीद के मुताबि‍क गौरव के साथ शानदार भूमि‍का नि‍भाई है। यह ना सि‍र्फ आंतरि‍क क्षेत्र के अनुसंधान कार्यक्रमों में बल्‍कि‍ केन्‍द्र, राज्‍य सरकारों, वि‍भि‍न्‍न सार्वजनि‍क क्षेत्र के उपक्रमों और अंतर्राष्‍ट्री संगठनों जैसे वि‍श्‍व बैंक, एफएओ तथा वि‍श्‍व व्‍यापार संगठन के साथ भी बेहतर तालमेल नि‍भा रहा है।”
“यह संस्‍थान अपनी स्‍थापना के बाद से अब तक 50 वर्षो तक देश को महत्‍वपूर्ण सेवा प्रदान कर चुका है लेकि‍न मैं अभी भी यह मानता हूँ कि‍ सर्वश्रेष्‍ठ अभी आना बाकी है और इसलि‍ए मैं और अधि‍क उदेद्श्‍य पूर्ण और गौरवशाली वि‍कास के चरण की कामना के साथ अपना संबोधन समाप्‍त करता हूं। मुझे आशा है कि‍ संस्‍थान अपने वि‍शेषज्ञों के साथ व्‍यापार नीति‍ अनुसंधान के महत्‍वपूर्ण क्षेत्र में ज्ञान में सुधार और प्रगति‍ के साथ मि‍लकर कार्य करना जारी रखेगा। ”
Photo Caption
[1]The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh releasing the stamp on the occasion of the golden jubilee of IIFT, in New Delhi on December 21, 2013.
The Union Minister for Commerce & Industry, Shri Anand Sharma and the Union Minister for Communications & Information Technology and Law & Justice, Shri Kapil Sibal are also seen.

राहुल ने फिक्की में भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठाई तो महाराष्ट्र में आदर्श सोसाइटी घोटाले की जाँच दब गई

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया हसाडे सोणे राहुल गांधी के फिक्की में तेवर देखे?ओये राहुल जी ने लोकपाल बिल के पास होने पर खुले आम ख़ुशी भी जता दी है |
ओये हमने लोकपाल बिल पास कराया + आरटीआइ का अधिकार दिया।इस पर भी सरकार की अच्छी खबरें आजकल तुम लोग नहीं दिखाते

झल्ला

चतुर सुजाण जी ये अप लोग भी मानते हो कि मुंबई के कोलाबा इलाके में कारगिल शहीदों की विधवाओं के नाम पर बनी आदर्श सोसायटी में घोटाले हुए हैं इसपर भी पी ऐ सी कि रिपोर्ट का पता नहीं और जांच आयोग की रिपोर्ट को विधानसभा के पटल पर ही ख़ारिज भी करदिया और अपने नेताओं को बरी कर दिया |अगर इस जांच में दोषियों के प्रति पारदर्शिता बरती जाती तो कहा जा सकता था कि आप जी के लोक पाल बिल+आर टी आई कारगर होंगे

श्रीमती जयंती नटराजन ने मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया: मोइली को पर्यावरण एवं वन मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार

२०१४ में होने वाले आम चुनावों में उतरने के लिए कांग्रेस ने अपने नेताओं को फेंटना शुरू कर दिया है|इसी कड़ी में पर्यावरण एवं वन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती जयंती नटराजन ने मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया जिसे प्रधान मंत्री की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने स्वीकार भी कर लिया |
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री श्री वीरप्पा मोइली पर्यावरण एवं वन मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।आम चुनावों में पार्टी की कमान सम्भालने के लिए मंत्रियों को मैदान में उतारने की तैय्यारी की जा रही है |सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तेज तर्रार जयंती को पार्टी प्रचार के लिए मंत्री के दायित्व से मुक्त किया गया है इसी क्रम में अभी और मंत्रियों के इस्तीफे आ सकते हैं और इन्हें पार्टी प्रचार के लिए तैनात किया जा सकता है |इसे कांग्रेस के चुनावी निशान “हाथ” की बिगड़ रही लकीरों को कुछ हद तक दुरुस्त करने की कवायद के रूप में देखा जा रहा है |

नरेंद्र मोदी ने पवित्र गंगा उद्धार के लिए दिल्ली और लखनऊ की सफाई को वाराणसी में शंखनाद किया

नरेंद्र मोदी ने सोमनाथ[गुजरात] की भूमि से बाबा विश्वनाथ[वाराणसी] की भूमि पर आकर पवित्र गंगा के उद्धार के लिए शंखनाद किया|
भारतीय जनता पार्टी के प्रधान मंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी की विशाल रैली में कहा कि सम्भवत पहली बार जनता दिल्ली की सरकार उखाड़ फेंकने के लिए उतावली हो रही है। उन्होंने कहा कि 2014 का चुनाव देश की जनता लड़ेगी इस देश का हर मतदाता लड़ेगा|
नरेंदर मोदी ने कहा,हमारे लिए गंगा मां है+ यह हमारी संस्कृति की धारा है+ इस गंगा की सफाई के लिए न जाने हजारों करोडो रुपयों की योजनाएं बनीं लेकिन पता नहीं चला कि गंगा के अंदर ये रुपये कब और कैसे और किसके लिए बह गए।
यूपीए ने गंगा शुद्धिकरण के लिए योजना बनाई, बहुत प्रचार किया और लोगों को लगने लगा कि कुछ होगा, लेकिन पांच साल में तीन मीटिंग करने के सिवा कोई काम नहीं किया। गंगा के नाम पर लोगों के साथ धोखा हुआ है जबकि गुजरात की साबरमती जो गंदी नाली बन गई थी, अब साफ-स्वच्छ नदी है और गुजरात के विकास में सहायक है ।
खजुरी स्थित इस रैली में मोदी ने कहा कि हम केवल वादे नहीं करते वरन इरादे लेकर आए हैं और उसे पूरा करने की क्षमता रखते हैं। हम [भाजपा]खोखले वादे करने वाले लोग नहीं हैं।
यूपी को महज सरकार बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है जबकि यूं पी राजनीति के खेल का मैदान नहीं है।
यूपी के किसान की दिल की बात दिल्ली की सरकार नहीं सुन पाती+ दिल्ली की सरकार धान को सड़ने देती है+ गरीबों को नहीं बांटती+ उस अनाज को 80 पैसे की दर से शराब बनाने वाली कंपनियों को बेच देती है। यह किसानों का अपमान है। यह हमारे देश के गरीबों का मजाक है।
उन्होंने कांग्रेस की गरीबी हटाओ के नारे का मखौल उड़ाते हुए कहा कि जब भी चुनाव आता है तो कांग्रेस पार्टी गरीब-गरीब की माला फेरने लगती है और मन में सोचती है कि इनका आशीर्वाद मिल जाए तो नैया पार हो जाएगी।
ये लोग देश के गरीबों से कितनी नफरत करते हैं यह पता चलता है जब वह कहते हैं कि एक चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री बन सकता है क्या? हमें चाय बेचना मंजूर है, देश बेचना नहीं।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक ही परिवार गरीबी का दोषी है। वह आगे बोले कि कांग्रेस कहती है कि बीजेपी वाले चोर हैं तो हां हम चोर हैं, हमने आपकी नींद चुराई है।
मोदी ने कहा कि बनारस के साड़ी उद्योग को ठीक तरह से चलाया गया होता तो यहां के नौजवानों को खूब रोजगार मिला होता। यहां अगर ठीक से विकास हुआ होता तो यहां के नौजवान को अपनी घर न छोड़ना पड़ता।
बीजेपी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह+ पूर्व अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी + यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह+प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मी कान्त वाजपई+अमित शाह समेत कई वरिष्ठ नेता रैली में मौजूद थे