Ad

Archive for: May 2014

गोवा राज्य के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा वासियों को बधाई ट्वीट की

गोवा राज्य के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा वासियों को बधाई ट्वीट की है|
नरेंद्र मोदी ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर गोवा के लोगों को बधाई और राज्य विकास की नई उचाइयां छूने की कामना की |
प्रधानमंत्री का ट्वीट
“गोवा के राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर गोवा के लोगों को बधाई, आने वाले वर्षों में गोवा राज्य विकास की नई ऊचाईयों को छुए”।
गौरतलब है कि गोवा को पुर्तगालियों से १९ दिसंबर १९६१ को आजाद करवाया गया था २६ साल तक यूनियन टेरिटरी रहने के पश्चात ३० मई १९८७ में गोवा को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया था|

डॉ. हर्षवर्धन ने तम्बाकू से स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभावों के प्रति जागरूकता के लिए रैली रवाना की

[नई दिल्ली]स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज विश्व तंंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में निर्माण भवन से 200 स्कूली छात्रों की रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया | यह रैली इंडिया गेट तक आयोजित की गई है| विश्व तंंबाकू निषेध दिवस कल ३१ मई को है |
डॉ हर्षवर्धन ने यह रैली ‘विश्व तम्बाकू निषेध दिवस’ पर तम्बाकू सेवन से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले हानिकारक प्रभाव की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए आयोजित की है | प्राप्त जानकारी के अनुसार यह स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ मिलकर शुरू की गई गतिविधियों का एक हिस्सा है। इसका उद्देश्य उन नीतियों का प्रचार करना भी है, जिनसे तम्बाकू सेवन से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले बुरे असर को कम करने में सहायता मिलती है।World No Tobacco Rally In Delhi वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन की इस वर्ष की थीम है – तम्बाकू सेवन को हतोत्साहित करने के लिए तम्बाकू पर कर बढ़ाना।
गौरतलब है कि विश्व भर में तम्बाकू निषेध दिवस हर वर्ष 31 मई को मनाया जाता है।
बीते दिन डॉ हर्षवर्धन ने ‘भारत में तंबाकू से संबंधित बीमारियों के आर्थिक दुष्‍प्रभाव पर रिपोर्ट की मुख्‍य-मुख्‍य बातें’ जारी की और तंबाकू नियंत्रण के लिए भारत के ब्रैंड एम्‍बेस्‍डर के रूप में श्री राहुल द्रविड़ के प्रिंट विज्ञापन का अनावरण किया।
उन्होंने इसकी नीति पर पुनर्विचार करने और सभी वर्गों को जोड़ने की जरूरतपर बल दिया | उन्‍होंने बताया कि तंबाकू का सेवन न करने व सकारात्‍मक स्‍वास्‍थ्‍य का संदेश फैलाने में बच्‍चे सुदृढ़ संदेशवाहक बन सकते हैं। उनके मुताबिक तंबाकू तथा तंबाकू उत्‍पादों का सेवन न करने पर बच्‍चे बड़ों को प्रेरित, शिक्षित और राजी कर सकते हैं।
स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने यह भी बताया कि उनके लिए हर दिन तंबाकू निषेध दिवस है और वे इसके सेवन से लोगों के स्‍वास्‍थ्‍य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में अवगत कराते रहते हैं।

नरेंद्र मोदी ने अपनी जीवनी को पाठ्य क्रम में शामिल किये जाने की मुहीम की हवा निकाली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी जीवनी को पाठ्य क्रम में शामिल किये जाने की मुहीम की हवा निकाली |
१६ वीं लोक सभा में रिकॉर्ड बहुमत से आये १५ वें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना जीवन वृतांत स्कूल के पाठ्यक्रम में शामिल किये जाने का विरोध किया है |
गौरतलब है कि भाजपा शासित गुजरात +मध्यप्रदेश के राज्यों में नरेंद्र मोदी की सफलता को पाठ्यक्रमों में शामिल करने की मुहीम चली है| मोदी ने इस कदम का आज यह कहते हुए विरोध किया कि जीवित व्यक्तियों को स्कूल के पाठ्यक्रम का हिस्सा नहीं बनाया जाना चाहिए।
नरेंद्र मोदी के इस कदम ने उन्हें अपने विरोधियों से एक कदम और आगे खड़ा कर दिया है|मालूम हो कि पूर्व में समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव और आर जे डी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जीवनियों से सम्बंधित खबरें आती रही है|मुलायम सिंह यादव के ७४ वें जन्म दिन पर मुलायम सिंह यादव को समर्पित मंदिर के निर्माण और समाजवादी चालीसा को बेहद चर्चा मिली थी |लालू प्रसाद यादव और उनकी धर्म पत्नी श्रीमती राबड़ी देवी को भी यही सम्मान दिया जा चूका है| इनमे से किसी भी नेता ने उस सम्मान का विरोध नहीं किया|

Barack Obama,a Sports Lover, Addressed Growing Risk of Alarming Concussions in Youth

Barack Obama Tweeted “Sports teach us about teamwork and hard work and what it takes to succeed not only on the field, but in life.” This Tweet Shows The Sports Love In Obama
Whether he’s on the court for a pick-up game of basketball, or filling out his March Madness bracket, President Obama doesn’t hide the fact that he’s an avid sports fan. And as a parent with two young daughters, he also realizes the importance of protecting kids’ health and safety.
To help ensure children’s safety in sports, the President hosted the Healthy Kids and Safe Sports Concussion Summit this morning at the White House to address the growing risk of concussions in youth.
According to the Center for Disease Control, kids and young adults make nearly 250,000 emergency room visits each year as a result of brain injuries from sports and recreation. And that doesn’t include visits that young people made to their family doctor, or those who don’t seek any help.
President Obama addressed this alarming trend in his remarks today, urging caution and highlighting new research efforts focusing on brain injuries. He also highlighted a number of commitments by key stakeholders to expand our knowledge of concussions and give parents, coaches, clinicians, and young athletes the tools to prevent, identify, and respond to concussions.
These commitments include:
[1]The NCAA and the Department of Defense jointly committing $30 million for concussion education and the most comprehensive concussion study ever, involving up to 37,000 college athletes
[2]The NFL committing $25 million in new funding over the next three years that includes strategies such as creating health and safety forums for parents and getting more trainers at high school games
[3]The NFL dedicating $16 million of their previous donation toward tests and studies of the chronic effects of repetitive concussions
[4]The National Institute of Standards and Technology investing $5 million over the next five years to develop more advanced materials that can provide better protection against concussions for our athletes, troops, and others

भावनात्मक रूप से कश्मीर+अयोध्या के बाद बनारस से जुड़े रहने में नरेंद्र मोदी+भाजपा का फायदा ही फायदा है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

सपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये नरेंद्र मोदी तो हसाडे पीछे ही पड़ गया|देख तो रिकॉर्ड मतों से वडोदरा से जीतने के बावजूद इस भाजपाई ने वाराणसी की सीट अपने पास रख ली है ओये ये अब पूरे पांच साल तक हमारे छाती पर मूंग दलेगा|विधान सभा के उपचुनावों में भी हसाडे साइकिल पंक्चर करके ही मानेगा

झल्ला

ओ मेरे चतुर पहलवान जीये तो आप भी मानोगे कि वाराणसी और बडोदरा दोनों ही लोकसभा सीटों पर चुनाव जितने पर एक जगह से तो इस्तीफा देना ही था जैसे आपजी के मुखिया मुलायम सिंह यादव जी ने किया है| वड़ोदरा तो मोदी की जेब में है ही ऐसे में कश्मीर+अयोध्या के साथ राष्ट्र को राष्ट्रवादी सन्देश देने के लिए राष्ट्र को जोड़ने वाली मोक्षदायनी गंगा वाले बनारस से जुड़े रहने में ही भाजपा और राष्ट्र का हित है|

Jet and Etihad Airways Expandes Their Codeshare Across the Globe

Jet Airways, together with its strategic partner Etihad Airways has announced further expansion of its codeshare spanning a wide array of destinations across the globe.As per the expanded reciprocal agreement, Jet Airways places its marketing code (9W) on flights operated by Etihad Airways, between Abu Dhabi and key destinations across India such as Ahmedabad, Bangalore, Calicut, Chennai, Delhi, Hyderabad, Mumbai, Kochi and Trivandrum. Similarly, Etihad Airways places its marketing code (EY) on Jet Airways’ flights operated between Abu Dhabi and key destinations in India such as Mumbai, Delhi, Cochin, Bangalore, Hyderabad and Chennai offering guests a wider choice of frequency to and from India. The codeshare also enables Etihad guests to access Far East Asian destinations on Jet Airways operated flights between Mumbai, Delhi Chennai and Singapore, Hong Kong and Bangkok.
More significantly this partnership enhances international travel experiences of customers from several metro and non metro cities providing global connectivity.Guests traveling from India can also seamlessly connect onto Jet Airways codeshare flights on the Etihad network via Abu Dhabi to European destinations including, Amsterdam, Brussels, Dusseldorf, Frankfurt, Geneva, Manchester, Munich, Paris, Dublin and Milan.
The codeshare also covers North American destinations such as Chicago, New York (JFK) and Washington as well as Johannesburg and Nairobi on the African continent and Brisbane in Australia via Singapore.
The expansion of the codeshare partnership also enhances the position of Jet Airways’ hub in Mumbai and Delhi with convenient mid-point option for traffic flowing between the Gulf, Middle East, Europe, America and Asia
Commenting on the expanded code share with Etihad Airways, Mr Gaurang Shetty, Senior Vice President – Commercial, Jet Airways, said, “We are pleased to have expanded our code share partnership with Etihad Airways as it will further strengthen the global network of both airlines and provide increased benefits to all our guests.”

भाजपा ने ममता बनर्जी के शासन की तरफ नजरें घुमाई:प. बं.में दीदी के अत्याचारों का अध्ययन होगा

१६वी लोक सभा में पहुँच कर भाजपा ने अब पश्चिम बंगाल की दीदी ममता बनर्जी के शासन नजरें घुमानी शुरू की है |इसकी पहली कड़ीके रूप में पश्चिम बंगाल में एक प्रतिनिधिमंडल भेजने का निर्णय लिया गया है इस प्रतिनिधिमंडल द्वारा प्रदेश में हो रहे आम जनता पर अत्याचारों का अध्ययन करेगा |
लोक सभा भारतीय जनता पार्टी[भाजपा] ने पश्चिम बंगाल में पांच सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल भेजने का एलान किया है |जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ नेता एस एस अहलूवालिया करेंगे |इस डेलिगेशन द्वारा, लोक सभा चुनावों के पश्चात सामान्य जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमलों के संदर्भ में, अध्ययन किया जाएगा|पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज नाथ सिंह द्वारा गठित इस प्रतिनिधिमंडल में एस एस अहलूवालिया के अतिरिक्त
मुख्तार अब्बास नकवी+श्रीमती मीनाक्षी लेखी+बाबुल सुप्रियो+सिद्धार्थ नाथ सिंह भी होंगे

The Need ,For Immediate Analysis of the Crisis in the Aviation Sector, Is Accepted By Minister

The Minister for Civil Aviation, Ashok Gajapathi Raju Pusapati Assumed office at Rajiv Gandhi Bhawan today And Accepted The Need For Immediate Analysis of the Crisis in the Aviation Sector.
Later, briefing the media, the Minister said, “We will do our best to ensure that passengers rights are not violated”. He added that operationalisation is one of the key concerns whereas an immediate analysis of the crisis in the aviation sector is required, to take steps towards creating level playing fields for all airlines. Referring to the role of foreign players in the aviation sector, he said, `we have to be of use to them without being detrimental to us’.
The Minister emphasized that the public sector does have a place in the overall growth of the aviation sector, but, `it has to perform’. He assured that all possible efforts would be taken towards shaping a viable and workable aviation policy. He also said that the issues raised in the media and parliament, from time to time, would be addressed in right earnest.Ministry of Civil Aviation
Source: Bureau
Photo Caption
The Union Minister for Civil Aviation, Shri Ashok Gajapathi Raju Pusapati briefing the media, in New Delhi on May 29, 2014.

आश्रय ग्रहों में यौन शोषण की रोक थाम के लिए सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी

आश्रय ग्रहों में यौन शोषण की रोक थाम के लिए सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी|
देश के आश्रय ग्रहों [ children’s shelter home ]में यौन शोषण की रोक थाम के लिए सी सी टी वी लगेंगे|महिला और बाल विकास मंत्रालय ने प्रत्‍येक आश्रय गृह में सीसीटीवी लगाने की आवश्‍यकता पर बल दिया है |गौरतलब है कि महाराष्‍ट्र के रायगढ़ जिले के एक बाल आश्रय गृह में बच्‍चों के साथ यौन शोषण होने की भयावह घटना को देखते हुए आश्रय ग्रहों में सी सी टी वी लगवाने का यह निर्णय लिया गया है|
महिला और बाल विकास मंत्रालय ने राज्‍य सरकारों के साथ विचार-विमर्श करके इस दिशा में कार्य करने की घोषणा की है |
पशु अधिकार कार्यकर्ता + पर्यावरणविद मेनका गांधी महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की मंत्री हैंi

स्मृति ईरानी का कांग्रेस पर पलट वार: डिग्री नहीं क्षमता के आधार पर मूल्यांकन किये जाएँ

शैक्षिक योग्यता के विवाद में उलझी मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ज़ुबिन ईरानी ने आज कांग्रेस पर पलट वार करते हुए कहा कि मंत्रालय के कार्यों से ध्यान भटकाने के लिए ही यह अनावश्यक शिक्षा विवाद पैदा किया गया है| स्मृति ईरानी ने उपलब्धियों के आधार पर मूल्यांकन किये जाने पर जोर दिया| उन्होंने कहा कि उनका मूल्यांकन उनके काम से किया जाना चाहिए|
मानव संसाधन विकास मंत्रालय दिए जाने को सही ठहराते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा क्षमता के आधार पर ही मूल्यांकन किया गया हैइसी आधार पर ईरानी ने मीडिया से भी मूल्यांकन करने का अनुरोध किया|
गौरतलब है कि बीते दिनों कांग्रेस के नेता अजय माकन ने यह कह कर विवाद खड़ा किया था कि १२ पास स्मृति ईरानी को एच आर डी[ HRD ] मंत्रालय जैसा महत्वपूर्ण मंत्रालय कैसे दे दिया गया |यधपि कांग्रेस के अनेकों नेताओं ने अजय माकन के ब्यान को दुर्भाग्य पूर्ण बता कर इसे माकन की निजी राय बताने का प्रयास भी किया जबकि भाजपा खुल कर स्मृति के समर्थन में आ गई है और मीडिया में इसे लेकर एक नई बहस छिड़ गई है |
सोर्स :ब्यूरो
फोटो कैप्शन
The Ambassador of Israel in India, Mr. Alon Ushpiz called on the Union Minister for Human Resource Development, Smt. Smriti Zubin Irani, in New Delhi on May 29, 2014.