Ad

Archive for: February 2015

India Also Observing International Mother Language Day,Today,To Promote”Matribhasha”

[New Delhi]The Ministry of Human Resource Development,[HRD] Of India is celebrating 2lst February [Today]as Matribhasha Divas all over India with the objective of sensitising people on the need to impart communication skills and proficiency in mother tongue Language festivals will also be held in different places for the first time. India Possesses Rich Heritage Of about 3000 mother tongues
UNESCO has been observing February 21st every year as International Mother Language Day to promote mother tongues and increase awareness of the linguistic and cultural traditions throughout the world.
India possesses a very high linguistic diversity index.. The focus will be on India’s vast and diverse language heritage and on ways and means to preserve and support about 3000 mother tongues
All the schools, colleges, universities and Language related institutions under both Central and State Governments are celebrating the occasion by holding seminars+workshops+special lectures+various competitions for students on the importance of mother tongue.
Some of the unique features of this celebration would be GK competitions on Indian Language Heritage and exhibition on Indian mother tongues. Schools and colleges are encouraged to take up year-long activities to facilitate using one’s own mother tongue better and learning other’s mother tongue faster and also to create a congenial atmosphere for appreciating and encouraging all Indian languages.
Central Minister , Smt. Smriti Irani will release new books in Chennai

No PoliticalFroth+Ebullition+Effervescence On The Murder Of Comrade Pansare

CPI Leader Comrade Govind Pansare Dies during Treatment at Mumbai Hospital He Was shot at on Feb. 16.
We Wish Him To RIP
Is it not Surprising That Such A Heinous Crime Is Not A Issue For Anna Babu Rao Hazare+Leftists+Congress+NCP+Not Even Ruling Coalition In The State.
No Political Froth+Ebullition+Effervescence
Are We Living In A Living Society ?

PM Of India Greets King of Bhutan And CM Of Nagaland on Their Birthday

[New Delhi]PM Of India Greets King of Bhutan And CM Of Nagaland on Their Birthday
P M Sh Narendra Modi Tweeted
.Greetings to the King of Bhutan, His Majesty Jigme Khesar Namgyel Wangchuck on his birthday.
May he be blessed with a long & healthy life.
PM Sh Modi Also Spoke to Nagaland CM Shri TR Zeliang & conveyed His good wishes on his birthday
File Photo.

First-ever Lunar New Year Celebration at the White House.

[Washington DC] First-ever Lunar New Year celebration at the White House.
Members of Asian American and Pacific Islander community from across the USA joined together to ring in the first day of the Lunar New Year with
keynotes from Administration officials,
a discussion with diverse AAPI leaders, and
three lively cultural performances.
President Obama also sent his greetings by video message.

जनधन योजना में रिकॉर्ड खाते खुलवाने वाले बैंक कर्मियों को इनाम नहीं दोगे तो हड़ताल तो बनती ही है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है?ओये हसाडे सोणे वित्त मंत्री बीमारी के बावजूद गरीब+मध्यवर्गीय लोगों के कल्याण के लिए बजट बनाने में जुटे है और ये बैंक वाले उनकी ही ऐसे की तैसी करने पर तुल गए ओये २३ तारिख से बजट सेशन शुरू होने वाला है ऐसे में सरकारी फंड ट्रांसफर होते ही हैं लेकिन सरकार के ही बैंकों की कर्मचारी यूनियनों ने 25 फरवरी से चार दिन की हड़ताल पर जा रही है।

झल्ला

ओ मेरे सेठ जी जनधन योजना में रिकॉर्ड खाते खुलवाने वाले बैंक कर्मियों को इनाम नहीं दोगे तो हड़ताल तो बनती ही है
इन बैंक वालों ने आप जी के नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी के जन धन योजना में रिकॉर्ड बैंक खाते खुलवा कर योजना को गिन्नीज बना दिया|
अब उनका वेतन बढ़वाने के लिए चिल्लाने का हक तो बनता है|वैसे झल्ले विचारानुसार पिछले दशक से लटकी हुई इनकी इस मांग को थोड़ा बहुत मान ही लो और इसके साथ ही बैंकों के मितव्यत्त्ता को रोकने का प्रयासशुरु कर दो अच्छे नतीजे निकलेंगे

Veteran Struggling Bapu Surat Singh Reiterated Demand For Release of Struggling Sikhs

[Chandigarh,Punjab]Veteran Struggling Sikh Bapu Surat Singh Reiterated His Demand For release of all Struggling Sikhs Who Have completed their prison sentences.
An 83-year-old veteran of various agitations launched by the Akali Dal, Bapu Surat Singh has been on a fast-unto-death protest in Ludhiana demanding “political prisoners” status for all the Sikhs detained for their involvement in what he described as the “Sikh struggle.” He has sought the release of all those who had completed their prison sentences.
Through an open letter to Prime Minister Narendra Modi from his bed in the Ludhiana civil hospital, Bapu Surat Singh said that in the true tradition of the Sikh Gurus, he sought to “reiterate the legitimate historical status and position of the Sikh people,
Bapu Surat Singh was shifted to the hospital after the police picked him up from his village about 12 days ago. He had begun his fast on January 16.

नरेंद्र मोदी के बंद गले के नीले लखटकिया सूट की नीलामी पर ४.३१ करोड़ के लिए हथौड़ा बज गया

नरेंद्र मोदी के बंद गले के नीले लखटकिया सूट की नीलामी पर ४.३१ करोड़ के लिए हथौड़ा बज गया
नरेंद्र मोदी का बंद गले का नीला लखटकिया सूट रिकॉर्ड बोली में नीलाम हो ही गया |सूरत में हीरों के एक व्यापारी ने सूट रूपी हीरे की कद्र की और इसे ४.३१ करोड़ की रिकॉर्ड बोली में खरीद लिया |नीलामी का आज तीसरा और अंतिम दिन था
तीन दिन की नीलामी में यदपि नरेंद्र मोदी से जुडी अनेकों वस्तुओं की नीलामी हुई है लेकिन यह लखटकिया सूट ही विश्व भर में अपनी रौशनी फ़ैलाने में कामयाब हुआ | हीरों के व्यापारी समूह धर्मानंद समूह के पटेल ने मोदी के सूट की सबसे ऊंची बोली लगाई,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बंद गले के जिस नीले सूट को लेकर पिछले दिनों विवाद खड़ा हो गया था और दिल्ली में भाजपा की हार का एक कारण माना गया उसी सूट को आज 4.31 करोड़ रुपयों में में खरीद लिया गया।नीलामी के आखिरी दिन समय समाप्त होने के पश्चात भी सूट की बोली लगाने वालों में होड़ मची रही।प्राप्त जानकरी के अनुसार समयसीमा समाप्त होने के पश्चात भी पांच करोड़ की बोली लगाने वाले दिखाई दिए |यह सूटनरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ मुलाकात के दौरान पहना था इस पर सोने की तारों से नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी लिखा गया है|

Haryana Govt To Facilitate Water Supply And Sewerage In15 Additional Towns

[Chandigarh]Haryana Govt To Facilitate Water Supply And Sewerage To 15 Additional Towns
Haryana government will augment water supply and sewerage facilities in 15 additional towns of the state
This Augmentation Is Under Economic Stimulus Package Programme.
Rs 30 crore for this programme Approved
As Per Sources These 15 towns include Towns Of District Gurgaon+Karnal+Rewari+ Hisar+Ambala Cantt+ Mewat+Jhajjar+Bhiwani.Etc

मांझी की नावं को ऊंची सियासी लहरों से भाजपा की पतवारें भी संभाल नही पाई:बिहार सीएम का इस्तीफ़ा

[पटना]जीतन राम मांझी की नावं को ऊंची सियासी लहरों से भाजपा की पतवारें भी संभाल नही पाई | नतीजतन आज विधान सभा में विश्वास मत प्राप्त करने की औपचारिकता से पूर्व ही सीएम ने इस्तीफ़ा दे दिया लेकिन जाते जाते उन्होंने नीतीश कुमार के जे डी [यूं ]को महादलित विरोधी और भ्र्ष्टाचार की जननी बताने में कोई कसर नहीं छोड़ी |भावपूर्ण भाषण रूपी प्रेस कांफ्रेंस में मांझी ने स्वयं को उच्च वर्ग का शिकार साबित करने का भी भरपूर प्रयास किया | सम्भवत यही भाजपा का गेम प्लान भी रहा होगा |
अपनी प्रेस कांफ्रेंस में मांझी ने जहाँ एक तरफ स्पीकर को अलोकतांत्रिक बताया तो उसके साथ ही जे डी [यूं]पर विधायकों की खरीद फरोख्त करने और मांझी और उनके समर्थकों को धमकाने के आरोप भी उछाले|मांझी ने दावा किया के गुप्त मतदान होने पर उन्हें ५१ विधायकों का समर्थन मिल सकता था भाजपा के समर्थन से आसानी से वोह सरकार का बहुमत सिद्ध कर सकते थे लेकिन स्पीकर ने सदन में अलोकतांत्रिक ढंग से सिटिंग व्यवस्था कराइ उनके लिए कोई स्थान निश्चित नहीं किया गया
गवर्नर ने जीतन राम मांझी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया और नई व्यवस्था होने तक सी एम बने रहने का फैंसला दिया| इसे पूर्व अपने रूख को स्पष्ट करते हुए भाजपा द्वारा जीतनराम मांझी को समर्थन देने जा चुकी थी

बिल भरोगे तो होगा थारा भी गाम जगमग गाम:हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर

[चंडीगढ़] बिल भरोगे तो होगा थारा भी गाम जगमग गाम:हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अपने पैतृक गांव बनियानी व निंदाणा में आयोजित कार्यक्रमों में उपस्थित लोगों को यह आश्वासन दिया और अपने विरोधी भूपेंद्र सिंह हुड्डा को करारा जवाब भी दिया |हुड्डा ने प्रदेश की सरप्लस बिजली को दूसरे प्रदेशों में बेचने के आरोप लगाये हैं
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश में बिल भरने वालों को २४ घंटें बिजली देने का वायदा किया हैं |
हरियाणा प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति के उद्देश्य को देखते हुए महत्वाकांक्षी योजना म्हारा गाम-जगमग गाम शुरू करने का निर्णय लिया है।योजना के तहत भविष्य में शत-प्रतिशत बिजली बिल अदायगी करने वाले गांव को 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी,
मुख्यमंत्री ने बनियानी+निंदाणा के लिए अनेकों घोषणाएं करते हुए अगले डेढ़ साल में प्रदेश के सभी स्कूलों में बैंच व डैस्क उपलब्ध करने के संकल्प को दोहराया |
उधर सोनीपत: में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश सरकार पर सियासी प्रहार करते हुए हरियाणा की बिजली दूसरे प्रदेशों में बेचने के आरोप लगाये
उन्होंने कहा कि प्रदेश में जहां बिजली को लेकर त्राहि-त्राहि मच रही है तो हरियाणा की बिजली को मध्यप्रदेश सरकार को बेची जा रही है। हुड्डा गोहाना रोड स्थित शास्त्री कालोनी में स्व. सत्यवान की शोकसभा में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
हुड्डा ने आरोप लगाया कि सरप्लस बिजली होने के बावजूद प्रदेश की जनता को बिजली नहीं दी जा रही और मध्यप्रदेश जैसे राज्य को बिजली बेची जा रही है।